प्रेजेंट परफेक्ट टेंस | Present Perfect Tense in Hindi to English

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस, प्रेजेंट टेंस का एक भाग है. इस टेंस में किसी कार्य का पूर्ण होना या ना होना बताया जाता है. जैसे – वह खाना खा चूका है. इस टेंस के वाक्य के अंत में चूका है, चुकी है, चुकें हैं, आदि शब्द आते हैं. जब भी किसी टेंस के वाक्य के अंत में ये सभी शब्द आयें तो आप समझ जाये की यह प्रेजेंट परफेक्ट टेंस है. इस भी वाक्य का अनुवाद करना हो to सबसे पहले उस वाक्य में कौन सा टेंस है ये समझना बहुत जरुरी होता है. यदि आप वाक्य को देखकर टेंस की पहचान कर लेते हैं तो अनुवाद के नियमों का पालन करते हुए आसानी से अनुवाद कर सकते हैं. इस आर्टिकल में प्रेजेंट परफेक्ट टेंस , Present Perfect Tense in Hindi to English से संबंधित सभी बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी है. आप से अनुरोध है की आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ( Present Perfect Tense in Hindi to English )

Present Perfect Tense के वाक्य के अंत में चूका है, चुकी है, चुकें हैं, गया है, गयी है, गये हैं आदि शब्द आते हैं. इस टेंस में सहायक क्रिया के रूप में HAS और HAVE का उपयोग किया जाता है. इस टेंस में क्रिया की तीसरी अवस्था ( V3 ) का उपयोग किया जाता है. इस टेंस के द्वारा पता चलता है कि अभी कार्य समाप्त हुआ है. जैसे –

  • रमेश खाना खा चूका है
  • इशिता स्कूल जा चुकी है.
  • कविता अपना स्कूल के कार्य समाप्त कर चुकी हूँ |
  • उसने तुमको नहीं पहचाना है.
  • क्या तुमने खाना खा लिया है ?
  • तुमने उसे अपनी कलम क्यों दिया है ?
  • क्या तुमने कभी मेरा घर देखा है?

अबतक के लेख से आप प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को पहचानना सिख चुके होंगे. यदि आप इस टेंस की पहचान कर ले रहे हैं तो चलिए इस टेंस के अनुवाद के नियम को सीखते हैं.

Present Perfect Tense, प्रेजेंट परफेक्ट टेंस

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस- Affirmative sentence

इसमें एकवचन जैसे – He She it या फिर किसी के नाम के बाद हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद करते समय (Present Perfect Tense in Hindi to English) Has का उपयोग किया जाता है. बहुवचन कर्ता के साथ जैसे I, We, You, They के साथ HAVE का उपयोग किया जाता है.

Present perfect tense formula

  • उसने अपना काम कर लिया है.
  • He has done his work.
  • सोनू ने एक गाना गया है.
  • Sonu has sung a song.
  • मैंने आज एक चिड़िया पकड़ी है.
  • I have caught a bird today.
  • पायल अपने ऑफिस का कार्य समाप्त कर चुकी है.
  • Payal has done her office work.

Present perfect tense exercises

  1. मैंने बहुत सी पुस्तकें खरीदी हैं.
  2. रावेन्द्र ने अपना काम समाप्त कर लिया है.
  3. उसने अपनी बुरी आदतें छोड़ दी है.
  4. कमल ने मेरी पुस्तकें चुरा ली हैं.
  5. मैंने कई पाठ याद कर लिए हैं.
  6. तुम अपना नाश्ता पहले ही ले चुके हो.
  7. रेलगाड़ी अभी अभी प्लेटफ़ॉर्म पर आयी है.
  8. रेलगाड़ी कानपुर पार कर चुकी है.
  9. तुमने मुझसे झूठ बोला है.
  10. प्रधानाचार्य ने अध्यापक को हटा दिया है.
  11. आग ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया है.
  12. भूकंप ने बिल्डिंग को बहुत नुकसान पहुचाया है.
  13. आसमान से बादल चले गयें हैं.

हल —

  1. I have bought many books.
  2. Ravendra has finished his work.
  3. He has given up his bad habits.
  4. Kamal has stolen my books.
  5. I have memorized many lessons.
  6. You have already taken your breakfast.
  7. The train has just arrived on the platform.
  8. The train has crossed Kanpur.
  9. You lied to me.
  10. The principal has fired the teacher.
  11. The fire has destroyed the entire crop.
  12. The earthquake caused a lot of damage to the building.
  13. The clouds have gone from the sky.

अब आइये प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के negative नियम को देखते हैं.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस फार्मूला – Negative Sentence

नकारात्मक वाक्यों में not का उपयोग सहायक क्रिया के बाद किया जाता है.

subject + has/ have + not + verb ( v3) + object

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस Example

सजल ने गाना नही गाया है.

Sajal has not sung a song.

तुम अपना पाठ याद नही कर चुके हों.

You have not learnt your lesson.

उन्होंने अभी तक अपना घर का कार्य समाप्त नही किया है.

They have not yet finished their homework.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस नेगेटिव सेंटेंस

present perfect tense in hindi to english को ध्यानपूर्वक समझने का प्रयास करें.

  1. मैंने रामायण नही पढ़ी है.
  2. तुमने मुझे धोखा दिया है.
  3. मैंने अभी तक ताजमहल नही देखा है.
  4. लडको ने अभी तक अपना कार्य नही किया है.
  5. जज ने मेरा का का मुकदमा तय नही किया है.
  6. मेरे कुत्ते ने अभी तक मुझको नही काटा है.
  7. तुमने अपनी बहन को नही पीटा है.
  8. मैंने तुम्हे नही बुलाया है.
  9. पिता जी ने कल खाना नही खाया है.
  10. उसने अपने अच्छे आचरण के वजह से तुम्हारी गलती पर भी तुम्हे नही पीटा है.
  11. मुझे मेरे दोस्त के बारे में अभी तक कोई सूचना प्राप्त नही हुई है.
  12. मुख्यमंत्री अपने विदेशी दौरे के लिए अभी तक रावाना नही हुए हैं.

अनुवाद 

  1. I have not read Ramayana.
  2. You have cheated on me.
  3. I have not seen the Taj Mahal yet.
  4. The boys have not done their work yet.
  5. The judge has not decided my case.
  6. My dog ​​hasn’t bitten me yet.
  7. You have not beaten your sister.
  8. I haven’t called you.
  9. Father has not eaten yesterday.
  10. He has not beaten you even on your fault because of his good conduct.
  11. I haven’t received any information about my friend yet.
  12. The Chief Minister has not yet gone for his foreign tour.

Interrogative sentence

Rule no -1  जब वाक्य की शुरुआत क्या से होती है तो अंग्रेजी अनुवाद में सबसे पहले सहायक क्रिया का उपयोग होता है.

Helping verb ( has / have ) +Subject +verb ( v3 ) + object

नीचे कुछ प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के कुछ उदाहण दिए गये हैं इन्हें ध्यानपूर्वक समझें.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस इन हिंदी example

1. क्या तुमने अपना काम कर लिया है?

2 क्या पिता जी घर आ गये हैं?

3 क्या तुम्हारी बहन स्कूल पहुच गयी है?

4 क्या तुम्हारा भाई कानपुर से आ गया है?

5 क्या बच्चों ने अपना पाठ याद कर लिया है?

6 क्या तुमने ताजमहल देखा है?

7 क्या  मैंने बहुत सी पुस्तकें खरीदी हैं.

8 क्या रावेन्द्र ने अपना काम समाप्त कर लिया है.

9 क्या उसने अपनी बुरी आदतें छोड़ दी है.

10 क्या कमल ने मेरी पुस्तकें चुरा ली हैं.

11 क्या मैंने कई पाठ याद कर लिए हैं.

12 क्या तुम अपना नाश्ता पहले ही ले चुके हो.

13 क्या रेलगाड़ी अभी अभी प्लेटफ़ॉर्म पर आयी है.

14 क्या रेलगाड़ी कानपुर पार कर चुकी है.

15 क्या तुमने मुझसे झूठ बोला है.

16 क्या प्रधानाचार्य ने अध्यापक को हटा दिया है.

17 क्या आग ने पूरी फसल को नष्ट कर दिया है.

18 क्या भूकंप ने बिल्डिंग को बहुत नुकसान पहुचाया है.

19 क्या आसमान से बादल चले गयें हैं.

SLOVE

1 Have you done your job?

2 Has Father come home?

3 Has your sister reached school?

4 Has your brother come from Kanpur?

5 Have the children memorized their lesson?

6 Have you seen the Taj Mahal?

7 What? I have bought many books.

8 Has Ravendra finished his work?

9 Has he given up his bad habits?

10 Has Kamal stole my books?

11 Have I memorized many lessons?

12 Have you already had your breakfast?

13 Has the train just arrived on the platform?

14 Has the train crossed Kanpur?

15 Have you lied to me?

16 Has the principal removed the teacher?

17 Has the fire destroyed the whole crop?

18 Has the earthquake caused a lot of damage to the building?

19 Have the clouds gone from the sky?

अभी तक अपने प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के रूल 1 को सीख चुके होंगे अब आइये इसके दूसरे रूल को सीखते हैं.

Rule no 2

यदि प्रश्नवाचक शब्द हिंदी वाक्य के बीच में आता है तो अंग्रेजी अनुवाद में प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होता है.

Question word + Helping verb ( has / have ) +Subject +verb ( v3 ) + object

Present Perfect Tense Examples in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के प्रक्टिस सेट को स्वयं हल करें.

1. तुमने अपना काम कब कर लिया है?

2 पिता जी घर क्यों आ गये हैं?

3 तुम्हारी बहन स्कूल क्यों पहुच गयी है?

4 तुम्हारा भाई कानपुर से कब आ गया है?

5 बच्चों ने अपना पाठ कैसे याद कर लिया है?

6 तुमने ताजमहल कब  देखा है?

7   मैंने बहुत सी पुस्तकें क्यों खरीदी हैं.

8 रावेन्द्र ने अपना काम समाप्त कर लिया है.

9  उसने अपनी बुरी आदतें कब से छोड़ दी है.

10 कमल ने मेरी पुस्तकें कैसे चुरा ली हैं.

11 मैंने कई पाठ क्यों याद कर लिए हैं.

12 तुम अपना नाश्ता क्यों  पहले ही ले चुके हो.

13 रेलगाड़ी अभी अभी कैसे प्लेटफ़ॉर्म पर आयी है.

14 रेलगाड़ी कानपुर क्यों पार कर चुकी है.

15 तुमने मुझसे क्यों झूठ बोला है.

16 प्रधानाचार्य ने अध्यापक को क्यों  हटा दिया है.

17 आग ने पूरी फसल को कैसे नष्ट कर दिया है.

18 भूकंप ने बिल्डिंग को कितना नुकसान पहुचाया है.

19 आसमान से बादल क्यों चले गयें हैं.

Slove

1. When have you finished your work?

2 Why has father come home?

3 Why has your sister gone to school?

4 When has your brother come from Kanpur?

5 How have the children memorized their lesson?

6 When have you seen the Taj Mahal?

7  Why have I bought so many books.

8 Ravendra has finished his work.

9  Since when has he given up his bad habits.

10 How has Kamal stole my books?

11 Why have I memorized many lessons?

12 Why have you already had your breakfast?

13 How the train has just arrived on the platform.

14 Why has the train crossed Kanpur?

15 Why have you lied to me?

Why has the principal removed the teacher?

How has the fire destroyed the whole crop?

18 How much damage did the earthquake do to the building.

19 Why are the clouds gone from the sky?

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रक्टिस सेट

present perfect tense in hindi to english में अनुवाद करने का प्रयास करें

नीचे दिए गये वाक्यों को आप स्वयं अंग्रेजी में अनुवाद करें

1 मेरी बहन  खाना पका चुकी है ।

2 राकेश और राजेश दोनों  घर आ चुके हैं।

3 मेरे छोटे भाई को  बुखार आया है।

4 मेरे दोस्त को  जुकाम हो गया है।

5 मेरे पिता जी अपने ऑफिस जा चुकें हैं।

6 मैंने भगवान को एक पत्र भेजा है।

7 उसने मेरा कहना मान लिया है।

8 मैं तुम्हारे ऑफिस के पास पहुंच चुका हूँ।

9 दादा और दादी पहले ही खाना खा चुके हैं।

10 रौनक ने अपना काम समाप्त नही किया है।

11 अतुल अभी स्कूल से नहीं आया है।

12 मुझे बुखार नहीं हुआ है।

13 वह शादी में क्यों नही गया है।

14 मैंने अंग्रेजी के सभी पाठ नहीं सीख पाया हूँ।

15 मैंने उसको खत क्यों नहीं भेजा है।

16 मुझे जॉब करते पांच साल नहीं हुआ है।

17 मेरे पिता जी ने कभी भी नशे का उपयोग नहीं किया है।

18 सचिन ने टेस्ट मैच में  भी सबसे अधिक शतक नहीं लगाया है।

19 तुमने खाना खाने से पहले हाथ क्यों नहीं धोये है।

20 मेरी माता जी मुझे भूल चुकी हैं।

SLOVE Present perfect tense in hindi to english

1 My sister has cooked the food.
2 Both Rakesh and Rajesh have come home.
3 My younger brother has got a fever.
4 My friend has got a cold.
5 My father has gone to his office.
6 I have sent a letter to God.
7 He has accepted what I say.
8 I have reached near your office.
9 Grandfather and Grandmother have already eaten.
10 Raunak has not finished his work.

11 Atul has not come from school yet.
12 I don’t have a fever.
13 Why has he not gone to the wedding?
14 I haven’t learned all the English lessons.
15 Why have I not sent him a letter?
16 My father has never used drugs.
17 Sachin has not scored the most centuries in a Test match.
18 Why have you not washed your hands before eating food?
19 My mother has forgotten me.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस प्रक्टिस सेट

1 क्या मेरा भाई दिल्ली से  घर आ चुका है?

2 क्या साधू गंगा में स्नान कर चुके हैं?

3 क्या तुमने आज अपना पहला भोजन किया है?

4 क्या कम्पनी के मालिक ने शराब पी रखी है ?

5 क्या वह सच में मेरी कही हुई बातें भूल चुकी है ?

6  तुमने अपने भाई को पत्र क्यों नहीं भेजा है ?

7 क्या मुझे किराये के माकान में रहते हुए तीन साल नहीं हुए है ?

8 क्या तुम संस्कृत नहीं सीख चुका हूँ?

9 क्या तुमने चाय नहीं पिया है ?

10 क्या छोटे बच्चो ने  साबुन से हाथ नहीं धोये हैं ?

11 वह अपना घर क्यों दिया है ?

12 उसने आज इतने सुबह खाना कैसे खा लिया है ?

13 तुम कब ऑफिस से आये हो ?

14 मुझे बुखार कब से आया है ?

15 वह आज साबुन से क्यों नही नहाया है ?

16 उसने घर का अपना काम एक भी अभी तक क्यों नहीं किया है ?

18 अनुज कई दिनों से मेरे भाई के साथ आगरा ताजमहल देखने गया हुआ है  ?

19 उन्होंने तुम्हारे बच्चे के लिए इतनी पुरानी नोटबुक क्यों खरीदी है ?

20 मेरा गाँव में एक भी खेल का मैदान क्यों नही बनवाया गया है ?

21 नए चपरासी ने मेरे हॉस्टल वाले कमरे की सफाई क्यों नहीं की है?

कठिन वाक्यों के हल दिए गयें हैं जरुरत पड़ने पर आप मिलान कर सकते हैं

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस प्रक्टिस सेट का हल

20 Has my brother come home from Delhi?
21 Have the monks bathed in the Ganges?
22 Have you had your first meal today?
23 Is the owner of the company drunk?
24 Has she really forgotten what I said?
25 Why have you not sent a letter to your brother?
26 Have I not been living in the rental house for three years?
27 Have you not learned Sanskrit?
28 Have you not had tea?
29 Have the young children not washed their hands with soap?
30 Why has he left his home here?

31 Why has he left his home?
31 When have you come from the office?
33 Why has he not bathed with soap today?
34 Why has he not done even one of his homework yet?
35 Anuj has gone to see the Taj Mahal in Agra with my brother for many days.
36 Why did he buy such an old notebook for your child?
37 Why has a single playground not been built in my village?
38 Why has the new peon not cleaned my hostel room?

निरंतर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान क्या है?

इस टेंस के वाक्य के अंत में चूका है, चुके हैं, चुकी है, गया है गयी हैं, गये हैं आदि शब्द आते हैं.

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में कौन सी वर्ग लगती है?

क्रिया की तीसरी फॉर्म का इस टेंस में उपयोग होता है.

प्रेजेंट टेंस में क्या लगता है?

इस टेंस is am are का उपयोग होता है.

उम्मीद है की आप प्रेजेंट परफेक्ट टेंस (Present Perfect Tense in Hindi to English) को अच्छे तरीके से समझ गये होंगे. यदि आपको इस पोस्ट से कोई मदद मिले तो कमेंट करके जरुर बताये. आप अपने दोस्तों के साथ भी इस पोस्ट को जरुर शेयर करें.

टेंस से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए इन्हें भी पढ़ें

टेंस कितने प्रकार के होते हैं

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस 

Leave a Comment