पढ़िए भविष्य काल किसे कहते हैं | भविष्य काल के वाक्य

भविष्य काल का सम्बन्ध समय से है. यदि हमको काल के बारे में स्पष्ट जानकारी होती है तो हम आसानी से समझ सकते हैं किस वाक्य में किस काल का उपयोग किया गया है. काल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं. भविष्य काल इसी काल का एक भाग होता है. आइये पढ़ते है भविष्य काल किसे कहते हैं और भविष्य काल के वाक्य को.

भविष्य काल किसे कहते हैं | भविष्य काल के वाक्य

किसी भी काल को समझने से पहले काल के बारे में जानकारी ज़रूर होनी चाहिए. इसलिए आइये सबसे पहले काल को पढ़ते है, उसके बाद भविष्यकाल किसे कहते हैं को जानने का प्रयास करेंगे.

काल किसे कहते हैं

क्रिया के द्वारा दो चीजों का ज्ञान होता है एक किसी कार्य के होने का और दूसरा काल का. अतः क्रिया के जिस रूप में किसी कार्य के होने या न होना का बोध होता है उसे काल कहा जाता है.

काल को निर्धारित करने के लिए क्रिया के रूप को पहचानना होगा तभी आप किसी वाक्य में पहचान पाएंगे कि किस वाक्य में कौन से काल का उपयोग किया गया है.

इसको तीन भागों में विभाजित किया गया है. आइये देखते हैं कौन- कौन से हैं. इसके बाद हम पढ़ेंगे भविष्य काल किसे कहते हैं?

काल के भेद

समय के अनुसार काल के मुख्य रूप से तीन भाग होते हैं.

  1. वर्तमान काल 
  2. भूतकाल 
  3. भविष्यकाल

अंग्रेजी में काल के प्रकार 

काल के प्रकार

भविष्य काल किसे कहते हैं

जिस क्रिया के द्वार किसी कार्य का आने में वाले समय में होने की संभावना बतायी जाती है उसे भविष्य काल कहा जाता है. इस काल में कार्य कुछ समय बाद शुरू होता है. ही इस भविष्य काल की पहचान है. आइये देखते हैं भविष्य काल की पहचान क्या है?

पहचान

इस काल के वाक्य के अंत में गा गी गे शब्द अवश्य जुड़ें होते हैं. इन शब्दों के द्वारा भविष्य काल को आसानी से समझ सकते हैं.

भविष्य काल के 5 वाक्य

राम कल से स्कूल जायेगा.

मोहन कल कानपुर जायेगा.

आप परेशान ना होना, कल तक मैं यह कल पूरा कर दूंगा.

आज शाम तक बारिश होगी.

मैं लखनऊ जाऊंगा.

भाई कानपुर जा रहे होगे.

अक्टूबर में टी20 विश्वकप खेला जायेगा.

विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा.

भविष्य काल का वर्गीकरण

जानकारों ने भविष्यकाल को तीन भागो में वर्गीकृत किया है, जो निम्नलिखित हैं.

सामान्य भविष्य काल

इस काल के वाक्य अंत में सामान्य रूप से गा, गी, गे आदि शब्द जुड़ें होते हैं.

सम्भाव्य भविष्य काल– इस काल में भविष्य में किसी कार्य के होने की संभावना बतायी जाती है.

उदाहरण –

आज शाम को वर्षा होगी.

मैं कल तक इलाहाबाद आ जाऊंगा

हेतुहेतुमद् भविष्य काल 

इस काल में दो क्रिया का उपयोग किया जाता है और पहली क्रिया दूसरी क्रिया पर निर्भर करती है. पहली क्रिया के पूर्ण हो जाने के बाद दूसरी क्रिया शुरू होती है.

यदि मेरा चयन अगले मैच में होगा तभी मैं कानपुर जाऊंगा.

उम्मीद है इस लेख में आपके प्रश्न भविष्य काल किसे कहते हैं और भविष्य काल के वाक्य का उत्तर प्राप्त हो गया होगा. यदि इस लेख से जुड़ा आपको कोई प्रश्न हो तो हमसे ज़रूर पूछे.

इन्हें भी पढ़ें

इस लेख में डॉक्टर बनने के लिए कोर्स की जानकारी दी गयी है | एमबीबीएस डॉक्टर कैसे बने

भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं | Bhutkal ke prakar

Online Padhai App के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें | Padhne Wala Apps

टेंस कितने प्रकार के होते हैं- Tense Ke Prakar, How Many Types Of Tense

मानव नेत्र में निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष होने का क्या कारण है |

क्या आपका भी प्रश्न है कि Diploma Kya Hai देखिये पूरे लेख को पढ़ें

उत्तल लेंस और अवतल लेंस की परिभाषा, उपयोग, अंतर और चित्र

Leave a Comment