फोटॉन की खोज | What is Photon in Hindi, Photon Kya Hai

दोस्तों इस पोस्ट में फोटॉन की खोज What is Photon in Hindi, Photon Kya Hai विस्तार से चर्चा की गयी है, इसलिए आप इस पोस्ट को पूरे ध्यान से पढ़ें. अगर आप ध्यान से पढ़ते हैं तो यह एक कठिन टॉपिक आसानी से समझ आ सकता है.

 What is Photon in Hindi, (Photon Kya Hai)

फोटॉन की खोज एल्बर्ट आइन्स्टीन ने की थी . फोटॉन को दूसरे नाम प्रकाश क्वाण्टम से  भी जाता  हैं.

फोटॉन विद्युत चुम्बकीय विकिरण के सूक्ष्म ऊर्जा ( उर्जा की न्यूनतम रूप )  से संबंधित है. इस अवधारणा की उत्पत्ति 1905 में अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा की गई प्रकाश वैद्युत प्रभाव की व्याख्या से हुई थी.  इसके लिए एल्बर्ट आइन्स्टीन को 1921 में नोबल प्राइज (पुरस्कार) दिया  गया था.

भौतिक विज्ञान में फोटॉन को एक दूसरे नाम  विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा का बण्डल कहा जाता है , यह प्रकाश की मूल इकाई होती है, जिससे प्रकाश बना होता है.

वैज्ञानिक मैक्स प्लांक के क्वांटम सिद्धांत की व्याख्या के अनुसार , प्रकाश ऊर्जा के छोटे छोटे बंडल या पैकेट के रूप में गति (MOVE) करता है ,और ऊर्जा के इन छोटे छोटे बण्डल या पैकेट्स को फोटोन कहते है तथा फोटोन को ही क्वांटम भी कहा जाता है.

फोटॉन के गुण 

  • फोटोन के गुण निम्न है –फोटॉन का द्रव्यमान शून्य होता है अर्थात यह द्रव्यमान रहित होता है.
  • फोटॉन पर किसी प्रकार का कोई आवेश उपस्थित नहीं रहता है.
  • विराम अवस्था में इनकी ऊर्जा शून्य होती है अत: फोटॉन का अस्तित्व तभी है जब वे गति करते रहते है.
  • फोटॉन ऊर्जा और संवेग का गमन करती है जिसका मान आवृत्ति पर निर्भर करता है.
  • विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा फोटॉन को नष्ट किया जा सकता है या उत्पन्न किया जा सकता है.
  • फोटॉन का वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है अर्थात फोटोन प्रकाश के वेग से गति करता है.

फोटॉन की ऊर्जा का सूत्र 

किसी भी फोटोन में विद्यमान ऊर्जा E = hv होती है. जिसे निम्न प्रकार भी लिखा जा सकता है –
E = hc/λ
यहाँ E = फोटोन की उर्जा
h = 6.626 × 10 -34 joule·s जिसको प्लांक नियतांक कहते हैं |
c = प्रकाश का वेग। जिसका मान 3 × 108 m/s होता है।
λ = तरंग दैर्ध्य
v = आवृत्ति

सूत्र E = hc/λ में प्लांक नियतांक h और प्रकाश के वेग c का मान नियत रहता है. दोनों का मान रखने पर या सूत्र निम्न प्रकार बन जाता है –
hc = लगभग 12400 होता है.
E = 12400/λ
फोटोन का द्रव्यमान – m = h/cλ
फोटोन का संवेग का मान -संवेग (p) = h/λ

उम्मीद है इस पोस्ट में फोटॉन की खोज , What is Photon in Hindi, Photon Kya Hai आसानी से समझ आ गया है होगा.

 

Leave a Comment