दोस्तों डिजिटल वर्ल्ड की तरफ बढ़ती दुनिया में जिन्दगी आसान होती जा रही है, अब से कुछ साल पहले छोटी सी रकम को ट्रान्सफर करने के लिए बैंक को जाना पड़ता था लेकिन अब फ़ोन पे , गूगल पे आदि के आने से बहुत आसान हो गया है. यदि आप भी फोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो यदि कोई परेशानी आती है तो आप फोन पे कस्टमर केयर नंबर (फोन पे टोल फ्री नंबर) पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं. यदि आपका बैलेंस कट गया है या फिर ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत होती है तो इस लेख में दिए गये फोन पे कस्टमर केयर नंबर पर काल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
फोन पे कस्टमर केयर नंबर
हम इस पोस्ट में आपको फोन पे कस्टमर केयर नंबर के साथ साथ ईमेल आई डी भी दे रहें आप अपने सुविधा अनुसार चुनाव कर सकते हैं. कभी कभी फोन से बात नही हो पाती है तो आप email के माध्यम से भी सम्पर्क कर सकते हैं.
फोन पे की तरफ से दो फोन नंबर दिए गये है जिसमें से किसी एक पर आप बात कर सकते हैं. Phone: 080-68727374/022-68727374 नीचे email भी दी गयी है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें की फोन पे कम्पनी को 2015 में शुरू किया गया था. यह एक भारतीय कम्पनी है जिसकी हेड ऑफिस बैंगलोर में स्थित है. इसकी शुरुआत समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने मिलकर की थी.
अभी तक यह app भारत की 11 भाषाओँ में उपलब्ध है. इस app का उपयोग करके आप पैसो का ट्रान्सफर, मोबाइल रिचार्ज, dth रिचार्ज और इलेक्ट्रिक बिजली का पेमेंट कर सकते हैं.
इस app में आपको विभिन्न प्रकार सुविधाएं मिल जाएगी.
जिसके चलते आप इस app का बहुत ही आसानी से बिना किसी शुल्क के उपयोग कर सकते है.
इस app के उपयोग से मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और होटल बुकिंग, टिकट बुकिंग जैसे कार्य कर सकते हैं.
इतना ही नही ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर जैसे काम इस app के द्वारा ऑनलाइन कर सकते है.
फोन पे टोल फ्री नंबर, फोन पे कस्टमर केयर नंबर और ईमेल
अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गये पैराग्राफ को भी पढ़ सकते हैं
Contact Name: Anuj Bhansali
Email grievance.phonepe.com
Phone: 080-68727374/022-68727374
Address- Office-2, Floor 4,5,6,7, Wing A, Block A, Salarpuria Softzone, Service Road,
Green Glen Layout, Bellandur, Bengaluru, Karnataka-KA, Pin- 560103
Working hours: Mon-Fri 10 am to 7 pm
फोन पे की आधिकारिक वेबसाइट के लिए फोन पे पर किल्क करें – फोन पे आधिकारिक वेबसाइट
पूछे गये प्रश्न
फोन पे की शिकायत कैसे करें?
इसके लिए आपको टोल फ्री 080-68727374/022-68727374 पर कॉल करनी होगी.