इस लेख के माध्यम से हम ऊर्जा क्या है (Urja Kya Hai ) और ऊर्जा का मात्रक क्या होता है, ऊर्जा कितने प्रकार की होती है, गतिज ऊर्जा ( gatij urja) किसे कहते हैं , what is kinetic energy in hindi पर विस्तार चर्चा करेंगे.
आप इस लेख को पढ़कर इन सभी टॉपिक्स को आसानी से समझ पायेंगे.
Table of Contents
ऊर्जा क्या है और ऊर्जा का मात्रक
किसी वस्तु के कार्य करने की क्षमता को ऊर्जा कहते हैं। ऊर्जा के रूपांतरण द्वारा ही कार्य किया जाता है ।अर्थात ऊर्जा रूपांतरण से ही कार्य संभव होता है।
ऊर्जा यह एक अदिश राशि है.
ऊर्जा का मात्रक
एनर्जी या ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक किलोजूल होता है.
ऊर्जा और शक्ति में अंतर क्या है?
शक्ति तथा ऊर्जा एक दूसरे से भिन्न होती हैं. क्योंकि ऊर्जा से तात्पर्य किसी कार्य के होने से है.
जबकि शक्ति किये गए कार्य की दर को दर्शाती हैं.
ऊर्जा के विभिन्न स्वरूप होते हैं अर्थात ऊर्जा को कई रूपों में प्रकट किया जाता है.
जिसमें से कुछ निम्नलिखित उदाहरण है.
ऊर्जा के प्रकार (types of energy in hindi)
ऊष्मीय ऊर्जा
इसको हीट एनर्जी कहते हैं किसी वस्तु में ताप के कारण होने वाली ऊर्जा को उसमें ऊष्मीय ऊर्जा कहते हैं.
ऊष्मीय ऊर्जा का मात्रक
इस उर्जा का मात्रक भी जूल ही होता है.
आंतरिक ऊर्जा
इसको इंटरनल एनर्जी भी कहते अणुओं के विशेष विन्यास और गति के आधार पर शरीर या किसी भी निकाय की कुल ऊर्जा आंतरिक ऊर्जा कहलाती है.
विद्युत ऊर्जा
इस ऊर्जा को इंग्लिश में इलेक्ट्रिकल एनर्जी भी कहते हैं . बिजली के उपकरणों में धारा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा कहते हैं.
रासायनिक ऊर्जा
इसको केमिकल एनर्जी भी कहा जाता है. एक रासायनिक प्रक्रिया के दौरान मुफ्त या अवशोषित ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा कहते हैं.
रासायनिक ऊर्जा का मात्रक
इस उर्जा यानी की रासायनिक उर्जा का मात्रक भी जूल ही होता है.
नाभिकीय ऊर्जा क्या है
रेडियोधर्मी पदार्थों के विखंडन तथा संलयन के फल स्वरुप मुक्त हुए उर्जा को नाभिकीय की ऊर्जा कहते हैं.
गतिज उर्जा क्या है – What is kinetic energy in hindi
किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उत्पन्न ऊर्जा को गतिज ऊर्जा कहते हैं.
गतिज उर्जा का मात्रक
इसको यानी की गतिज उर्जा को छोटे रूप में KE से लिखते हैं और इसका मात्रक जूल होता है.
गतिज ऊर्जा के उदाहरण
- जब एक तेजी गति से चलती क्रिकेट गेंद विकेट से टकराती है तो गतिज ऊर्जा कारण विकेट दूर जाकर गिरता है.
- जल में टरबाइन के ब्लेडों को घुमाने की क्षमता गतिज ऊर्जा कारण ही संभव है.
- जब एक हथोड़ा किल पर मारा जाता है तो की गतिज ऊर्जा के कारण, कील लकड़ी के अंदर धंस जाती है.
स्थितिज ऊर्जा क्या है
किसी वस्तु की स्थिति या आकृति में परिवर्तन के कारण ,उसमें जो कार्य करने की क्षमता होती है ,उसे वस्तु की स्थितिज ऊर्जा कहते हैं.
जो निम्नलिखित उदाहरणों के माध्यम से समझा जा सकता है.
स्थितिज ऊर्जा के उदारहण
(A) .पहले बांधों में रुके हुए पानी की ऊंचाई के कारण स्थिति ऊर्जा होती है.
(B) .छत के ऊपर रखे पत्थर में उसकी ऊंचाई के कारण ही उलझा होती हैं.
(C) .तनी हुई कमान में तथा दबी हुई स्प्रिंग आदि में स्थितिज ऊर्जा संचित रहती है .
यांत्रिक ऊर्जा क्या है
किसी पिंड की गतिज ऊर्जा तथा स्थिति ऊर्जा का योग यांत्रिक ऊर्जा कहलाता है
गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा क्या है
किसी वस्तु को गुरुत्व बल के विरुद्ध पृथ्वी तल से कितनी ऊंचाई तक ले जाने में किया गया कार उस स्थिति में वस्तु की गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा कहलाती है .
पृथ्वी तल से ऊपर किसी वस्तु की गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा दर्शाती है , कि गुरुत्व बल के विरुद्ध पृथ्वी तल से ऊपर जाने पर किए गए काल में वृद्धि होती है.
पूछे गये प्रश्न
ऊर्जा क्या है और उसके प्रकार?
कार्य करने की क्षमता को उर्जा कहते हैं. इसके प्रकार होते हैं. जैसे – गतिज उर्जा, स्थितिज उर्जा, यांत्रिक उर्जा, नाभिकीय उर्जा आदि.
ऊर्जा क्या है ऊर्जा का मात्रक?
किसी कार्य करने की क्षमता को उर्जा कहते हैं और इसका मात्रक जूल होता है.
उम्मीद है इस पोस्ट के द्वारा आपको ऊर्जा क्या है (Urja Kya Hai ) और ऊर्जा का मात्रक क्या होता है, ऊर्जा कितने प्रकार की होती है, गतिज ऊर्जा ( gatij urja) किसे कहते हैं , what is kinetic energy in hindi अच्छे से समझ आ गये होंगे.
इन्हें भी पढ़ें
- Golmej Sammelan, Round Table Conference in hindi | गोलमेज सम्मेलन
- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है | Bharat Ki Sabse Lambi Nadi kaun si hain
- फोटॉन की खोज | What is Photon in Hindi, Photon Kya Hai
- अव्यय किसे कहते हैं, अव्यय के भेद, अव्यय की परिभाषा | Avaya meaning in hindi
- UPSC Prelims 2021 Question Paper PDF in Hindi and english
- जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण | जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, jativachak sangya kise kahate hain
- assertive sentence in hindi | Affirmative Sentence in hindi , Affirmative Sentence in hindi
- फोन पे कस्टमर केयर नंबर | फोन पे टोल फ्री नंबर
- वृत्त की परिभाषा, व्यास की परिभाषा, वृत्त की त्रिज्या का सूत्र को बताइए | vritt ki paribhasha, circle in hindi
- 10 फलों के नाम, fruit name in hindi | 20 फलों के नाम इंग्लिश में
- सर्वनाम के कितने भेद होते हैं | Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain, Sarvnam Kise Kahate Hain
- विशेषण शब्द लिस्ट | Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain, Visheshan Kise Kahate Hain In hindi
- Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain | सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं
- परमाणु संख्या किसे कहते हैं | Parmanu Sankhya Kise Kahate Hain
- द्रव्य किसे कहते हैं | Padarth kise kahate hain