जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण | जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, jativachak sangya kise kahate hain

इस पोस्ट में हम जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा , जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण, जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं , (jativachak sangya kise kahate hain) के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा की हई है,

इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे आपको जातिवाचक संज्ञा के बारें में समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

जातिवाचक संज्ञा का 10 का उदाहरण

जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं

वह  शब्द जिसके द्वारा व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति बताया जाता है , उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा के रूप में जाना जाता है.

अर्थात जातिवाचक संज्ञा के द्वारा किसी स्पष्ट जाति के अंतर्गत सम्मिलित सभी प्रकार के व्यक्ति वस्तु या स्थान का बोध होता है.

आइये इसके उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं जिससे आपको समझने में आसानी होगी.

वस्तु – मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर, पुस्तक, कार, ट्रक ट्रेन जहाज, साइकिल आदि,

जब भी हम मोबाइल का नाम लेते हैं तो उसमें आने वाली सभी शामिल हो जाती हैं चाहे वो जिस भी कंपनी की मोबाइल हो.

जैसे  छोटे बच्चों को  मोबाइल से दूर रहना चहिये. इस वाक्य में कहा जा रहा है कि बच्चों को दुनिया में जितने भी मोबाइल हैं सभी से दूर रहना चाहिए.

स्थान – गाँव, स्कूल, शहर, बगीचा, नदी पार्क, खेल का मैदान, बीच आदि. जैसे – भारत की अधिकतर जनसँख्या गाँवो में निवास करती है. इस सेंटेस में गाँव का तात्पर्य भारत के सभी गांवों से है.

प्राणी – आदमी, जानवर, पशु, पक्षी, गाय, लड़का, लड़की, महिला, पुरुष आदि.

इसे भी पढ़िए – व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण

जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण

गाय : गाय शब्द बोलने से दुनिया की सभी गाय शामिल हो जाती है.

चाहे  वो गाय पहाड़ी, हरियाणवी, जर्सी, काली, सफ़ेद, देशी, विदेशी चाहे जहां की या चाहे उसके रंग जो भी सभी  बोध होता है.

अतः गाय शब्द जातिवाचक संज्ञा शब्द है  क्योंकि गाय जानवरों की एक जाति होती है.

लड़का : लड़का बोलने से दुनिया में जितने भी ,चाहे जहाँ भी हो, सभी लड़कों का बोध होता है.

जैसे –रवीन्द्र ,राजेश , रामकरन , सुरेश , मुनेश , सचिन रमेश तेंदुलकर आदि, क्योंकि मनुष्य जाति अपने आप में एक बहुत बड़ी जाति हैं. लेकिन उसमें  लड़का एक निश्चित अवस्था वाली जाति हुई।

नदी : नदी शब्द कहने से  दुनिया में जितनी भी नदिया प्रवाहित होती हैं, उसन सभी  नदियों की जानकारी प्राप्त होती है.

यह नदी शब्द के द्वारा  किसी विशेष नदी का बोध न कराकर पृथ्वी जगत में स्थित  सभी नदियों बोध करा रहा है.

इस नदी शब्द के तहत सभी नदियाँ जैसे – गंगा, यमुना, सरस्वती  सरयू, गोमती  से लेकर ताप्ति  नदी आती हैं.

अतः नदी शब्द एक  जातिवाचक संज्ञा शब्द है  क्योंकि नदी जल प्रवाह का एक जाति है.

jativachak sangya के अन्य उदाहरण 

पहाड़ : पहाड़ शब्द के द्वारा पृथ्वी पर उपस्थित सभी पहाड़ के बारे में जानकारी प्राप्त होती है.

अतः पहाड़ एक जातिवाचक संज्ञा शब्द का उदाहरण है.

शहर : शहर शब्द एक स्थान सूचक शब्द है. इसके अंतर्गत दुनिया के सभी  शहर आएंगे.

जैसे  – दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी,  पटना, कानपूर, लखनऊ  इलाहाबाद, कौशाम्बी, रायबरेली आदि.

क्रिकेट स्टेडियम – इस शब्द के द्वारा दुनिया के सभी स्थान जहां क्रिकेट मैच खेला जाता है.

स्कूल – इस शब्द के द्वारा दुनिया के वो सभी स्थान जहां बच्चे पढने जाते हैं.

बीच – वह सभी स्थान जो समुन्द्र के किनारे स्थित हैं

पालतू जानवर – वे सभी जानवर जिनको मनुष्यों के द्वारा पाला जाता है. जैसे गाय भेड़, बकरी आदि

उम्मीद है अभी तक आप जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण को समझ रहे होंगे.

जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण

  • खिलौनों से लड़कियां  खेल रहे हैं. इसमें खिलौना और लड़कियां दोनों जातिवाचक संज्ञा शब्द हैं.
  • पक्षी पेड़ पर दो घंटे से  चहचहाट कर रहे हैं. इस वाक्य में पक्षी और पेड़ दोनों शब्द जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण हैं.

 

  1. दिल्ली प्रदेश  की जनसंख्या बढ़ रही है.
  2. लड़कियां गाँव  जा रहे हैं.
  3. मेरे पिता को जानवर पालना बहुत पसंद है.
  4. मुझे लम्बी दूरी तक जाने के लिए,  कार  का सफर पसंद है.
  5. शारस मछली  का शिकार कर रहा है.
  6. कार सड़क से जा रही है.
  7. निदियाँ धीरे धीरे  बहुत प्रदूषित होती जा रही हैं.
  8. हिन्द महासागर  बहुत प्रदूषित हो रहा है.
  9. मानव पृथ्वी पर उपस्थित सबसे पुरानी प्रजाति है.
  10. हाथी  एक जानवर है.

जातिवाचक संज्ञा कौन है?

जिन शब्दों के द्वारा एक एक ही प्रकार के जाति, वस्तु का बोध कराता है तो उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.

जातिवाचक संज्ञा परिभाषा क्या है?
एक ही प्रकार के जीव स्थान और वस्तु को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं. जैसे जानवर, देश, आदि.

हम उम्मीद करते हैं कि आप जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा , जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण, जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं,(jativachak sangya kise kahate hain)  अच्छी तरह से समझ गये होंगे। यदि आपको इस टॉपिक कुछ ना समझ आया हो  इससे जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

इन्हें भी पढ़ें

 

 

1 thought on “जातिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण | जातिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, jativachak sangya kise kahate hain”

Leave a Comment