द्रव्य किसे कहते हैं? (Padarth kise kahate hain) इस प्रश्न का एक लाइन में उत्तर देना होना हो तो हम कह सकते हैं ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी तत्व द्रव्य कहलाते हैं.
इस लेख में हम जानेंगे द्रव्य क्या है?, द्रव्य को कितने भागों में बाटा गया है और ठोस, द्रव तथा गैस के गुण क्या हैं. सबसे पहले चलिए समझते हैं द्रव्य किसे कहते हैं? लेख को शुरू करने से पहले आपको बता दें की द्रव्य एवं पदार्थ दोनों एक ही होते हैं.
Table of Contents
द्रव्य किसे कहते हैं | Padarth kise kahate hain
ब्रह्माण्ड में उपस्थित सभी तत्वों को हम द्रव्य
द्रव्य की परिभाषा – ब्रह्माण्ड में उपस्थित वह सभी अवयव जिनमें द्रव्यमान एवं आयतन होता है द्रव्य कहलाता है.
जिनका हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों के द्वारा अनुभव कर सकते हैं सभी पदार्थ/ द्रव्य होते हैं. उदाहरण – जल, वायु, लकड़ी, कांच आदि. ये सभी कुछ स्थान घेरते हैं तथा इनका कुछ द्रव्यमान है. इसलिए ये सभी द्रव्य होते हैं.
वैज्ञानिकों ने भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म के आधार पर पदार्थ अथवा द्रव्य को तीन भागों में बाटा गया है. आइये देखते हैं द्रव्य को कितने भागों में बाटा गया है. अब तक आप द्रव्य किसे कहते हैं (Padarth kise kahate hain), समझ गए होंगे आइये अब द्रव्य के प्रकार को समझते हैं.
द्रव्य किसे कहते हैं – द्रव्य के प्रकार – पदार्थ के प्रकार
प्रत्येक पदार्थ अणुओं से मिलकर बना है. ठोस में अणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है और गैसों में सबसे कम होती है.
रासायनिक एवं भौतिक गुणधर्म के आधार पर तीन भागों ठोस, द्रव, तथा गैस में बाटा गया है.
ठोस – द्रव्य की वह अवस्था जिसका आयतन और आकार दोनों निश्चित होते हैं, ठोस कहलाता है. उदाहरण – लकड़ी, पत्थर, बर्फ
द्रव – द्रव्य की वह अवस्था जिसका आयतन निश्चित होता है लेकिन आकार अनिश्चित होता है द्रव कहलाता है. उदाहरण – पानी
गैस – द्रव्य की वह अवस्था जिसका ना तो आयतन निश्चित होता है ना ही आकार निश्चित होता है.
ठोस, द्रव, एवं गैस में अंतर
ठोस | द्रव | गैस |
1 अणु पास- पास होते हैं | 1 अणु दूर-दूर होते हैं ( ठोस की तुलना में ) | इसमें अणु सबसे दूर-दूर होते हैं |
2 आयतन निश्चित होता है
3 दबाव का प्रभाव नगण्य होता है
4 अणुओं के बीच का स्थान बहुत कम होता है.
|
2 आयतन निश्चित होता
3 दबाव का प्रभाव कम होता है.
4 ठोस की तुलना में अधिक होता है. |
2 आयतन एवं आकार अनिश्चित होता
3 दबाव का प्रभाव बहुत अधिक होता है. 4 गैस में अणुओं के बीच में स्थान बहुत अधिक होता है. |
द्रव और द्रव्य में अंतर
द्रव द्रव्य की एक अवस्था होती है.
सभी द्रव द्रव्य हो सकते हैं लेकिन सभी द्रव्य द्रव नही हो सकते हैं.
द्रव का आयतन निश्चित एवं आकार अनिश्चित होता है.