धातु किसे कहते हैं ,धातु के प्रकार, धातु के गुण, धातु के उदाहरण [ Dhatu Kise kahate Hain, Dhatu Ki Paribhasha, Metal in Hindi ]
इस आर्टिकल में हम रसायन विज्ञान के एक महत्वपूर्ण टॉपिक धातु के बारे में पढेंगे. धातु रसायन विज्ञान प्राण है अगर घातु की खोज ना हुई होती तो आज रसायन विज्ञान ना होता. इस आर्टिकल में धातु के बारे में जैसे धातु किसे कहते हैं, धातु की परिभाषा, धातु के प्रकार आदि के बारे में बताया गया है. तो आये सबसे पहले जानते हैं कि आखिर धातु कहते किसे हैं.
Table of Contents
धातु किसे कहते हैं एवं धातु के प्रकार – Dhatu Kise Kahate Hain,
METAL – धातु खनिज पदार्थों से बने होते हैं. जैसे सोना ,चांदी, पीतल, तांबा आदि यह सभी मूल्यवान धातु होती हैं. आसान सी भाषा में कहें तो जो तत्व चमकदार होते हैं, जिसमें आघातवर्धनीय गुण हो जिस में तनन क्षमता अधिक हो और जो ऊष्मा और विद्युत की सुचालक हो साथ ही ठोस अवस्था में पाई जाती हो, तो वह धातु कहलाती है, जैसे लोहा ,पोटेशियम ,सोडियम, तांबा, आदि.
- धातु प्राय: ठोस होते हैं.
- धातु कठोर होता है अपवाद सोडियम जिसे चाकू से काटा जा सकता है. Ga एवं Cs एसे धातु है। जो हथेली पर रखने पर पिघल जाते हैं.
- किसी भी धातु में विशेष प्रकार की चमक होती है.
- धातु ऊष्मा तथा विद्युत का सुचालक होते है.
- धातु आघातवर्धनीय होते हैं, अर्थात इन्हे पीट कर इनकी पतली चादर बनाई जा सकती है.
- धातुओं में तन्यता के गुण दिखाते हैं. अर्थात इनसे तार बनाए जा सकते हैं.
- धातु को पीटने पर एक विशेष प्रकार के गुण उत्पन्न होते हैं.
- धातु ध्वनिक होते हैं अर्थात इनसे ध्वनी निकलती है
- सोना और चांदी सबसे अघातवर्धनिय धातु है.
धातु के गुण क्या होते हैं
धातु में निम्नलिखित गुण पाए जाते हैं।
धात्विक चमक– शुद्ध अवस्था में धातु में चमक होती है जिससे धात्विक चमक कहते हैं. जैसे सोना, चांदी.
कठोरता- पारे और सोडियम को छोड़कर साधारणतः धातुएं कठोर होती है. धातुओं में कठोरता भिन्न – भिन्न प्रकार से होती है .जैसे लोहा, तांबा.
आघातवर्धनीय
धातु आघातवर्धनीय(Malleable) होता है।. धातु के गुण के कारण धातु के पीटकर पतले चादर(Sheet) में बदला जा सकता है, जैसे लोहे का प्रयोग कार तथा अन्य गाड़ियों की बॉडी बनाने के काम आता है. जैसे सोना, चांदी, आदि की पतली सीट बनाकर जेवर बनाने के काम आता है. सोना चांदी सबसे ज्यादा आघातवर्धनीय धातु है.
लचीलापन- धातु लचीले होते हैं, जिसे धातु( Ductility)कहा जाता है.
धातु के इस गुण के कारण इसको पतले तार में बदला जा सकता है।.अल्मुनियम, तांबा आदि का उपयोग बिजली के तार बनाने में तथा लोहे का उपयोग क्रेन, पुल, मोटे तार आदि बनाने के काम आता है.सोना सबसे ज्यादा लचीला होता है.
चिमडापन (Toughness)- धातु का वह गुण जिसके कारण मोड़ने व मरोड़ने(Bending and Twisting) पर वह टूटता नहीं ,चिमडापन कहलाती है. जैसे ड्रिल
भंगुरता (Brittieness) – धातु का वह गुण जिसके कारण उसके टुकड़े – टुकड़े या पाउडर के रूप मैं परिवर्तित किया जा सकता है. भंगुरता कहलाती हैं. जैसे कास्ट,आयरन,
तन्यता (Ductillity)- धातु का वह गुण जिसके कारण उसे खींचकर बिना टूटे पतली तारे खिची जा सकती हैं. तन्यता कहलाता है,जैसे सोना,चांदी, एल्युमिनियम,आदि.
तनन समायम (Tensile Strength)- धातु का वह गुण जिसके कारण , दो एक समान विपरीत दिशा मे अक्षीय रूप से लगाए बल से उत्पन्न प्रतिबल, तनन सामर्थ्य या तन्य शक्ति कहलाती है.
लगिशुंता (Tenacity)- धातु का वह गुण जिसके कारण बल लगाने पर बिना टूटे खीचाव को सहन कर सके लगिशुंडता कहलाती हैं.
धातु बिजली तथा ऊष्मा का सुचालक है – धातु बिजली तथा ऊष्मा का सुचालक है. धातु के बिजली के सुचालक होने के कारण एलुमिनियम तथा कॉपर का उपयोग बिजली के तार बनाने में काम में आता है.धातु के ऊष्मा के सुचालक होने के कारण ही अलमुनियम तांबे आदि का प्रयोग खाना पकाने के बर्तन बनाने में होता है.
धातु की खोज कब की गई थी
तकरीबन हजारों साल पहले मानव ने धातु की खोज की थी. उत्तर पाषाण काल में सबसे पहले ताम्र धातु अथवा तांबा कि खोज की गई थी. वहीँ लोहे कि पहचान वैदिक काल में प्रचलित हुई थी. अतः हम कह सकते है कि धातु ना केवल पुराने समय से हम लोगो के बीच प्रचलित है बल्कि आज भी इन धातुओं के बिना बहुत सी जरूरतों के समान उपलब्ध होते है, और इनके बिना हमारे मानव समाज में जीवन थम सा सकता है.
प्रकृति से प्राप्त धातु
प्रकृति से अधिकतर धातु खनिजों से प्राप्त अयस्कों से ही मिलते है,जैसे कि एल्यूमिनियम ,केल्शियम,पोटेशियम, टाइटेनियम,लोहा,इत्यादि. ज्यादातर धातुएं खनिज एवं अयस्क के रूप में ही प्राप्त होते है. एसे तत्व जो बहुत आसानी से इलेक्ट्रान को त्यागकर आबनध बना सकते है,वे धातु कहलाते है.
धातु कितने प्रकार के होते है
आवर्त सारणी के मुताबिक अभी तक 118 तत्वों को खोज की गई गई है. जिनमें से 91 तत्व धातु है. धातुओं को दो भागों में बांटा गया है. जिसमे एक लौह धातु और दूसरी अलौह धातु होती हैं. धातु के दोनों ही रूप को अलग – अलग रूप और गुण और परिभाषा में विभक्त किया गया है.
धातु मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है.
1 .लौह धातु(Ferrous Metal)- वो सभी धातु जिनमें मुख्य मूल धातु लोहा रहती हैं तथा तथा कार्बन की मात्रा भिन्न – भिन्न होती हैं, तो उन्हें धातु कहलाती हैं।
2 .अलौह धातु(Non – Ferrous Metal)- वह सभी धातु जिनमें लोहे के कण नहीं पाए जाते हैं, अलौह धातु कहलाती हैं।
ये सब तो आप ही जानते हो कि धातु या खनिज प्रदार्थ प्रथ्वी की सतह के नीचे स्वाभाविक रूप से बनते है और उनके नाम से तो आप सभी परिचित हो है गए है.
जैसे,
- सोना
- चांदी
- तांबा
- पीतल
- कांसा
- शीशा
- जाता
- लोहा
- इस्पात
- टीन
- गंधक
- कांस्य
- एलुमिनियम
- प्लेटिनम
मिश्र धातु– मिश्र धातु किसे कहते हैं – Mishra Dhatu Kise Kahate Hain
कुछ धातुएं को कई धातुओं को मिलाकर बनाया जाता हैं. जैसा कि नाम से ही संबोधित हो रहा है कि मिश्र धातु . पीतल एक मिश्र धातु है. इसे जिंक और तांबे से बनाया जाता हैं. कांस्य( Bronze) भी एक मिश्र धातु है. इसको तांबे ओर जस्ते से बनाया जाता हैं . प्राचीन समय में कांस्य से बर्तन और हथियार बनाया जाता हैं. इसलिए उस युग को कांस्य युग के नाम से भी जाना जाता है. स्टील भी एक मिश्र धातु है जो लौह तत्व से बनाई जाती है. तांबा, टीन, और जस्ते को मिलाकर गन मेटल मिश्र धातु को बनाया जाता है.
धातु के प्रकार
धातु के पांच प्रकार होते है.
(1) अल्काली धातु (Alkali Metals)
(2) अल्कली इयरथस (Alkali Earth’s)
(3) ट्रांजिक्शन मेटल (Transition Metals)
(4) लंथानिदेड मेटल(Lanthanides Metals)
(5) एस्तिनैड्स मेटल (Actinides Metails)
धातु के उदाहरण
Metal- धातु का नाम | धातु का प्रतीक | परमाणु क्रमाक |
लिथियम | Li | 3 |
बेरिलियम | Be | 4 |
सोडियम | Na | 11 |
मैग्नीशियम | Mg | 12 |
एल्यूमिनिम | Al | 13 |
पोटेशियम | K | 19 |
इनके आलावा भी बहुत सी धातुएं होती हैं जो इस प्रकार हैं.
धातु का नाम धातु का प्रतीक धातु का परमाणु क्रमांक
कैल्शियम Ca 20
स्कैंडियम Sc 21
टाइटैनियम TI 22
वानाडीयम V 23
क्रोमियम Cr 24
मैंगनीज Mn 25
आइरन Fe 26
कोबाल्ट Co 27
निकल Ni 28
कॉपर Cu 29
जिंक Zn 30
गैलियम Ga 31
रूबिडीयम Rb 37
स्ट्रोंटियम Sr 38
उत्त्रियम Y 39
जिर्कॉनियम Zr 40
नियोबियम Nb 41
मोलीब्देनम Mo 42
टेकनेटियम Tc 43
रूठेनियम Ru 44
रहोडियम Rh 45
पैलेडियम Pd 46
सिल्वर Ag 47
केडमियम Cd 48
इंडियम In 49
टीन Sn 50
सेसियम Cs 55
बरियम Ba 56
लंथानम La 57
सेरियम Ce 58
प्रसिओडायमीम Pr 59
न्योडायमियम Nd 60
प्रोमथियम Pm 61
समरियम्स Sm 62
यूरोपियम Eu 63
गड़ोलिनियम Gd 64
टरबियम Tb 65
डिस्प्रोसियम Dy 66
होलमियम Ho 67
एरबियम Er 68
थुलियम Tm 69
उत्तेरबियम Yb 70
लूटेटियम Lu 71
हफ्नियम Hf 72
टनटेललम Ta 73
टंगस्टन W 74
रजेनियम Re 75
ऑस्मियम Os 76
लरिडियम Lr 77
प्लैटिनम Pt 78
गोल्ड Au 79
मरकरी Hg 80
थैलियम Ti 81
लीड Pb 82
बिस्मुथ Bi 83
पोलोनियम Po 84
फ्रेंसियम Fr 87
रेडियम Ra 88
एक्टिनियम Ac 89
एक्टीनियम Th 90
प्रोटैक्टिंकुम Pa 91
यूरेनियम U 92
नेप्तुनियम Np 93
प्लूटोनियम Pu 94
अमेरिकन Am 95
करियम Cm 96
बरकेलियम Bk 97
कैलिफोर्नियम Cf 98
आइंस्टीनयम Es 99
फरमियम Fm 100
मेंडेलेवियम Md 101
नोबेलियम No 102
लवरेंसियम Lr 103
रदरफॉर्डियम Rf 104
डूबनियम Db 105
सीबॉर्गियम Sg 106
बोहरियम Bh 107
हासियम Hs 108
मैटनेरियम Mt 109
डर्मस्तड़तियम Ds 110
धातु से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो हमे मालूम होने चाहिए
- सबसे हल्की धातु कोन सी है—- लिथियम
- सबसे भारी धातु कोन सी होती है ——ऑस्मियम (Os)
- टंगस्टन का गलनांक कितना होता है – 3500 डिग्री सेल्सियस
- बेडिलेआइट किस धातु का अयस्क हैं– जिक्रोनिय
- भारत में टंगस्टन का उत्पादन कोन सी खान से होता है — (राजस्थान)
- कोन सा धातु आक्सीजन और नाइट्रोजन दोनों मे जलता है — जिक्रोनियम
- बेराइल किस धातु का अयस्क हैं — बेरिलियम
- बेरआइटा वॉटर के नाम से किसे जाना जाता है — बेरियम हाइड्रोआक्साइड
- आतिशबाजी मे उत्तपन्न हरा रंग किसके कारण नजर आता है — बेरियम
- आतिशबाजी मे उत्पन लाल रंग किसके कारण नजर आता है — स्ट्रांशियम
- उत्कृष्ठ धातुएं कोंन – कोन सी होती है — सोना,चांदी,पारा, प्लेटिनियम
- विद्युत धारा की सबसे अधिक चालक धातु कोन सी होती है — चांदी, तांबा
- सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातुएं कोन सी है — सोना,चांदी
- रणनीतिक धातु के नाम से किसे जाना जाता है — टाइटेनियम
- निकेल,क्रोमियम,आयरन से बनी मिश्र धातु कोन सी हैं — नसिक्रोम
- पर्ल एश के नाम से किसे जाना जाता है — पोटेशियम कार्बोनेट
- किस धातु का प्रयाग फोटो इलेक्ट्रिक सेल में किया जाता हैं — सेलीनियम
- कोन सा धातु रूम टेंप्रेचर पर द्रव अवस्था में पाया जाता है — गेलियम
- अम्लीयता व क्षारीयता के आधार पर धातुओं की प्रकृति कैसी होती है — क्षारीय
- एल्यूमिनियम का प्रथक्करण सर्वप्रथम कब हुआ है — 1827
- किसकी उपस्थिति के कारण प्याज व लहसुन में गंध आती है — पोटेशियम
- स्मेलटाईट ( Smelitite)किस धातु का आयस्क है — निकेल
- किस धातु का निष्कर्ष पिचबलंड से होता है – रेडियम
धातु और अधातु में अंतर
धातुएं |
अधातुएं |
धातु में धात्विक चमक उपस्थित होती है |
अधातु में कोई भी चमक का गुण नहीं होती |
अक्सर धातु तन्य होती है |
अधातु तन्य नहीं होती है |
धातु में आघातवर्धनीयता का गुण होती है |
अधातु में कोई भी आघातवर्धनीयता का गुण नहीं होती |
धातु कठोर होती है |
अधातु भंगुर होती है अर्थात चूर्ण की अवस्था में होती है. |
प्रत्येक धातु इलेक्ट्रॉनिक त्यागती है |
अधातु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है |
क्षारीय धातु किसे कहते हैं- Kshareey dhatu kise kahate hain
सरणी में थियम (Li), सोडियम (Na), पोटैशियम (K), रुबिडियम (Rb), सीजियम (Cs) और फ्रांसियम (Fr) के समूह को क्षार धातुएँ कहते हैं.
उपधातु किसे कहते हैं- Up dhatu kise kahate hain
ऐसी धातुयें जिनमें धातु और साथ ही अधातु दोनों प्रकार के गुण पाए जाते हैं, उनको उपधातु कहते हैं.
उम्मीद हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद धातु से जुड़े कई प्रश्नों के जैसे – धातु किसे कहते हैं ,धातु के प्रकार [ Dhatu Kise kahate Hain, Dhatu Ki Paribhasha, Metal in Hindi ] आदि के जवाब मिल गये होंगे
इन्हें भी पढ़ें
- प्राकृतिक संख्या किसे कहते हैं | Prakritik Sankhya Kise Kahate Hain
- परिमेय संख्या किसे कहते हैं | Parimey Sankhya Kise Kahate Hain class 8
- 72 Vegetables Name in Hindi and English | फलों और सब्जियों के नाम
- Flowers Name in Hindi and English | भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है
- Birds Name in Hindi and English | पक्षियों के नाम हिन्दी में
- Density in Hindi | घनत्व किसे कहते हैं, घनत्व की परिभाषा मात्रक और सूत्र
- परमाणु द्रव्यमान या परमाणु भार किसे कहते हैं | Parmanu kise kahate hain
- वर्ग का क्षेत्रफल और परिमाप | Varg ka Kshetrafal Aur Parimap
- आयत का परिमाप और क्षेत्रफल का सूत्र | Aayat ka Parimap Ka Sutra Formula
- त्रिभुज का परिमाप का सूत्र, त्रिभुज का क्षेत्रफल, त्रिभुज किसे कहते हैं | Tribhuj ka Chetrafal
- ऊर्जा क्या है और ऊर्जा का मात्रक | Urja Kya Hai, what is kinetic energy in hindi
- Golmej Sammelan, Round Table Conference in hindi | गोलमेज सम्मेलन
- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है | Bharat Ki Sabse Lambi Nadi kaun si hain
- फोटॉन की खोज | What is Photon in Hindi, Photon Kya Hai
- अव्यय किसे कहते हैं, अव्यय के भेद, अव्यय की परिभाषा | Avaya meaning in hindi