पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai

इस पोस्ट में पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, इस प्रश्न पर पूरे विस्तार से चर्चा की गयी है. आप से निवेदन है कि पोस्ट को अंत तक पढ़ें जिससे आपको सभी जानकारी प्राप्त हो जाये. हमारी कोशिश है की आप जल्दबाजी में कोई कदम ने लें.

किसी भी व्यक्ति को सबसे पहले सम्पूर्ण जानकारी जुटा लेनी चाहिए उसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए. तो चलिए जानते हैं किसी व्यक्ति को (Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai) पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

लोन क्या है

जब हम लोन का नाम सुनते हैं तो हमारे मस्तिष्क में पैसे की झलक दिखती है. लोन का साधारण मतलब होता है, किसी व्यक्ति या संस्था से कुछ पैसे उधार लेना और कुछ महीनों या दिनों के बाद ब्याज के साथ उधार ली हुई धनराशि को वापस कर देना.

पर्सनल लोन क्या है

वह धनराशि जिसे कोई व्यक्ति स्वयं के लिए लेता है तो उसे पर्सनल लोन कहा जाता है. पर्सनल लोन में किसी भी सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नही होती है.

इसके तहत निम्नलिखित जरुरत को शामिल किया जाता है.

  • मेडिकल  एमरजेंसी
  • होम नवीकरण
  • विवाह संबंधी कार्य
  • उच्च शिक्षा
  • यात्रा
  • कर्ज को चुकाना आदि

किसी भी व्यक्ति को पर्सनल लोन कितना मिल सकता है.

कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार पर्सनल लोन ले सकता है.

पर्सनल लोन 25000 रूपये से 20 लाख रूपये तक लिया जा सकता है.

व्यक्ति को जितना ज़रूरत हो उसके हिसाब से वो लोन ले सकता है.

पर्सनल लोन के अंतर्गत अधिकतम 20 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता है.

आइये पर्सनल लोन कितना मिल सकता है, जानने के बाद जानते हैं इसको प्राप्त करने की योग्यता क्या है?

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता :

यदि कोई व्यक्ति पर्सनल लोन चाहता है तो उसके लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए.

आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको नीचे लिखी योग्यताओं को पूर्ण करना होगा. आइये देखते हैं योग्यताओं को .

लोन धारक की आयु 21 से 60 के बीच होनी चाहिए

धारक को किसी सरकारी संस्था या प्राइवेट संस्था में नौकरी करना चाहिए.

भारत के निवासी के लिए कोई आईडी होनी चाहिए.

आपका सिविल स्कोर 750 होना चाहिए.

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आय

लोन धारक की वेतन उसके निवास शहर के आधार पर होनी चाहिए. आइये शहर की अनुसार वेतन को देखते हैं.

  • बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, गाजियाबाद, नोएड़ा, हैदराबाद, मुंबई पुणे – 35000 रूपये \ माह
  • अहमदाबाद, कोलकाता – 30000 रुपये\ माह
  • जयपुर चंडीगढ़ नागपुर, सूरत, कोच्चिन  – 28000 रूपये \ माह
  • गोवा, लखनऊ, बडौदा, इंदौर, भोपाल, औरंगाबाद, जामनगर , रायपुर आदि – 25000 रुपये \माह
  • शेष पिछड़े इलाकों में 15000 रूपये \ माह

पर्सनल लोन प्राप्त करने लिए आवश्यक दस्तावेज

पहचान पत्र 

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस

निवास प्रमाण पत्र 

  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल की रसीद

आयु प्रमाण पत्र 

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • जन्मदिन का प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • 10 वीं कक्षा की मार्कशीट

वेतन प्राप्ति का प्रमाण पात्र 

  • पिछले 6 महीनों के लिए सैलरी स्लीप
  •  तीन महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • अंतिम  2 वर्षों के लिए आयकर रिटर्न
  • फॉर्म 16 की नयी प्रति
  • वृद्धि या पदोन्नति पत्र

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है और कहा से प्राप्त करें

जिस बैंक में आपका सैलरी  खाता हो वहां से आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप उस बैंक से लोन लेना चाहते हैं जहा पर आपका खाता नही है to उसके लिए आपको कुछ मुश्किलें हो सकती है. इसलिए सबसे अच्छा यही माना जाता है कि जिस बैंक में आपका खता हो वहीं से लोन प्राप्त करना चाहिए.

यह लोन बैंक के लिए बहुत जोखिम भरा होता है इसलिए बैंक देखता है की यदि आपका सैलरी खाता है तो आसानी से आपको लोन दे देता हो जाती है.

भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए किल्क करें

People also ask

पर्सनल लोन कौन ले सकता है?

यह लोन प्राप्त करने लिए व्यक्ति को किसी संस्था में नौकरी अवश्य करना चाहिए. वो सभी व्यक्ति जिनके सैलेरी खाता है वो इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं.

पर्सनल लोन कैसे लिया जाएगा?

इस लोन को प्राप्त करने के लिए सभी योग्यता को पूर्ण करके आप किसी भी बैंक में फार्म भरकर प्राप्त कर सकते हैं.

लोन कौन सा बैंक देगा?

जिस भी बैंक में आपका सैलेरी खाता हो वहां से पर्सनल लोन को प्राप्त किया जा सकता है.

उम्मीद है , पर्सनल लोन कितना मिल सकता है( Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai) इस प्रश्न का जवाब आपको मिल गया होगा. यदि आपको पर्सनल लोन से संबंधी कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

सुकन्या समृद्धि योजना 2021

टेंस कितने प्रकार के होते हैं- Tense Ke Prakar, How Many Types Of Tense

Leave a Comment