प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर |मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर प्रत्येक राज्यों के लिए अलग जारी किया गया है. यदि किसी व्यक्ति को मुद्रा लोन को लेकर कोई जानकारी की ज़रूरत हो व्यक्ति मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करने जानकारी प्राप्त कर सकता है.

इस लेख में राज्यों के हेल्पलाइन के लिए एक पीडीऍफ़ दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

इस लेख के सबसे नीचे राज्यों के हेल्पलाइन के नम्बर का दिया गया है जिसमें से आप अपने राज्य के नंबर को खोज सकते हैं.

इस योजना में राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर भी दिया गया है आप चाहें तो राज्य के टोल फ्री नंबर पर फोन ना करके राष्ट्रीय नंबर पर भी फोन कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

छोटे कारोबार करने वाले व्यक्ति के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है. इसके तहत यदि कोई व्यक्ति अपने कारोबार की शुरुआत करना चाहता है और उसको आर्थिक मदद की आवश्यकता है तो व्यक्ति इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकता है. इस योजना को तीन भागों में विभाजित किया गया है.

आइये देखते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के भाग को.

मुद्रा लोन योजना के प्रकार

इस योजना को तीन भाग में विभाजित किया गया है.

  1. शिशु लोन
  2. किशोर लोन
  3. तरुण लोन

शिशु लोन  – शिशु लोन के तहत छोटी राशि लोन के रूप में प्राप्त की जा सकती है. लोन की अधिकतम सीमा – 50000 रुपया

किशोर लोन – किशोर लोन के ज़रिये 50000 से 5 लाख रूपये तक लोन लिया जा सकता है.

तरुण लोन – तरुण लोन में 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है.

मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

1 ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS- 18003454545
2 ANDHRA PRADESH- 18004251525
3 ARUNACHAL PRADESH- 18003453988
4 ASSAM- 18003453988
5 BIHAR -18003456195
6 CHANDIGARH -18001804383
7 CHHATTISGARH- 18002334358
8 DADRA & NAGAR HAVELI- 18002338944
9 DAMAN & DIU -18002338944
10 GOA -18002333202
11 GUJARAT -18002338944
12 HARYANA -18001802222
13 HIMACHAL PRADESH -18001802222
14 JAMMU & KASHMIR -18001807087
15 JHARKHAND -1800 3456 576
16 KARNATAKA- 180042597777
17 KERALA- 180042511222
18 LAKSHADWEEP- 0484-2369090
19 MADHYA PRADESH- 18002334035
20 MAHARASHTRA- 18001022636
21 MANIPUR -18003453988
22 MEGHALAYA -18003453988
23 MIZORAM- 18003453988
24 NAGALAND -18003453988
25 NCT OF DELHI -18001800124
26 ORISSA -18003456551
27 PUDUCHERRY -18004250016
28 PUNJAB- 18001802222
29 RAJASTHAN -18001806546
30 SIKKIM -18003453988
31 TAMIL NADU- 18004251646
32 TELANGANA -18004258933
33 TRIPURA -18003453344
34 UTTAR PRADESH- 18001027788
35 UTTARAKHAND -18001804167
36 WEST BENGAL- 18003453344

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबपेज को देखें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर- मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर

यदि कोई व्यक्ति अपने राज्य के मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके राष्ट्रीय हेल्पलाइन लाइन पर फ़ोन करना चाहता है तो वो फ़ोन कर सकता है.

National Toll-Free Number
1800 180 1111
1800 11 0001

उम्मीद है आपको इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर मिल गया होगा. यदि आपको कोई मुद्रा लोन को लेकर किसी जानकारी की ज़रूरत हो तो आप मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर पर कभी फोन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें

बैंक लोन की जानकारी आसान शब्दों में समझे | आसान लोन

पर्सनल लोन कितना मिल सकता है | Personal Loan Kitna Mil Sakta Hai

Leave a Comment