बालिका समृधि योजना क्या है | कैसे बालिका प्राप्त कर सकती हैं छात्रवृत्ति

हमारे देश में शिक्षा के प्रति सरकार के द्वारा कई योजनाओ का संचालन किया जा रहा है ताकि शिक्षा के स्तर को बढाया जा सके लेकिन जब तक बेटियों को शिक्षित नही किया जायेगा तब तक देश में शिक्षा की प्रवाह नही हो सकती है। इसलिए सरकार ने एक नयी योजना बालिका समृधि योजना की शरुआत की है। बालिका समृधि योजना के नाम से ही स्पष्ट है की यह योजना बालिकाओ के विकास के लिए बनायीं गयी है। तो इस लेख में इस योजना से संबधित सभी प्रश्नों के जवाब दिए गये है। जैसे यह योजना क्या है , इस योजना की योग्यता क्या है और इस योजना के लाभ क्या है। तो आइये देखते है की बालिका समृधि योजना क्या है?

Photo by RODNAE Productions from Pexels
Table
बालिका समृधि योजना क्या है
इस योजना में प्राप्त होनी वाली राशि 
बालिका समृधि योजना शुरू करने में सरकार का उद्देश्य 
बालिका समृधि योजना के लाभ 
बालिका समृधि योजना प्राप्त करने के लिए शर्ते 
बालिका समृधि योजना प्राप्त करने की आवेदन प्रक्रिया

बालिका समृधि योजना क्या है

भारत सरकार के द्वारा शुरू की यह एक योजना है जो बालिकाओ के शिक्षा से संबंधित है। इस योजना से बालिकाओ को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। बेटी के जन्म होने से उसके 18 साल के हो जाने तक एक निश्चित धनराशी उसको प्रदान की जाएगी लेकिन यह राशि उसके 18 साल के हो जाने के पश्चात ही निकाली जा सकेगी। यह राशि तभी प्रदान की जाएगी जब बालिका शिक्षा से जुड़ी होगी। ग्रामीण इलाको में अभी बालिकाओ को शिक्षा का अवसर नही मिल पा रहा है। इस योजना में उन्ही बालिकाओ को शामिल किया जायेगा जिनका जन्म 15 अगस्त 1997 के पश्चात हुआ हो। इस योजना को प्राप्त करने के लिए एक फार्म को भरना होगा जिसके पश्चात ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। इस योजना की सभी प्रकिया की समझने के लिए कृपया पूरे  आर्टिकल को पढ़े।  

इस योजना में प्राप्त होनी वाली राशि 

इस योजना का लाभ तभी प्राप्त किया जा सकेगा जब बालिका का का नाम किसी स्कूल में दर्ज होगा और इस योजना से प्राप्त होने वाली राशि की कीमत छात्रा की उम्र और और उसकी कक्षा के अनुसार प्राप्त होगी।

          कक्षा प्राप्त होने वाली राशि
      1 से 3 तक 
      कक्षा 4      
   कक्षा 5        
कक्षा 6 से 7 तक      
   कक्षा 8        
कक्षा 9 से 10 तक 
300 रूपये
500 रूपये
600 रूपये
700 रूपये 
800 रूपये
1000 रूपये 

इस योजना को शुरू करने में सरकार का उद्देश्य 

बेटियों को लेकर समाज में अभी भी बहुत सी नकारात्मक अवधारणा फैली हुई है। बेटियों को अभी भी बहुत सी जगह स्कूल नही भेजा जाता है जिसको लेकर सरकार की ओर कई योजना समय समय पर शुरू की जाती रही है। इस योजना का उद्देश्य यह है की बालिकाओं को स्कूल भेजा जा सके। जिसके लिए सरकार की ओर से छात्रवृती का भी प्रावधान किया गया है ताकि बालिका के घर वाले उसकी पढाई को बोझ न समझे। यह छात्रवृत्ति कक्षा के बढ़ने के साथ साथ बढती जाती है। सरकार की मंशा है की यदि बालिका के लिए एक सहयोग राशि प्रदान की जाए तो बालिका के अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 

बालिका समृधि योजना के लाभ 

इस योजना के तहत केवल एक धनराशि प्रदान की जाती है लेकिन लाभ कई हैं। तो आइये देखते हैं की यह योजना कितने प्रकार से हमारे समाज को लाभ पंहुचा सकते हैं।

बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलगा।

बालिकाओ के पढाई में आने वाले खर्च को समाप्त किया जा सकेगा। 

बालिकाओ की सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। 

बालिकाओ को उनकी कक्षा के बढने के साथ साथ उनको मिलने वाली राशि भी बढती जाएगी जिससे उनको आगे तक पढने का मौका मिलेगा। 

इस योजना के तहत मिलने वाली राशि बालिका के 18 साल के हो जाने पश्चात प्राप्त होगी जिससे बालिकाओ की छोटी उम्र में शादी होने वाली मामलो में कमी आयेगी क्यों यदि बालिका की 18 साल से पहले शादी होने पर यह राशि प्राप्त नही होगी। 

इस योजना में मिलने वाली राशि सीधे बैक खाते में ट्रांसफर होगी।

इस योजना को प्राप्त करने के लिए आवाश्यक योग्यता

बालिका का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद होना चाहिए। 

बालिका की पढाई जारी होनी चाहिए अर्थात वह किसी कक्षा में पढ़ रही हो। 

बालिका का सम्बन्ध गरीबी रेखा के परिवार से होना चाहिए। 

बालिका का जन्म भारत में होना चाहिए और वह भारत की नागरिक होनी चाहिये।

इस योजना का लाभ परिवार की दो बालिकाओ को ही मिलेगा। 

बालिका की शादी ना हुई हो। 

बालिका समृधि योजना प्राप्त करने के लिए शर्ते 

यह योजना केवल आविवाहित बालिकाओ को ही प्राप्त होगी। 

इस योजना से प्राप्त छात्रवृत्ति का लाभ तभी प्राप्त किया जा सकेगा जब बालिका की उम्र 18 साल पूरी हो चुकी हो।

बालिका की शादी 18 साल के बाद होनी चाहिए। 

इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल दो ही बच्चियों को प्राप्त होगा। 

इस योजना को प्राप्त करने के लिए एक अविवाहित सर्टिफिकेट जमा करना होगा।

यदि बालिका की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है तो बालिका को प्राप्त धनराशि वापस कर ले ली जाएगी। 

आवेदन करने की प्रक्रिया

जिन बालिकाओ का सम्बन्ध ग्रामीण इलाको से होता है उनको आगंवानी  से इस योजना का फार्म प्राप्त करना होगा और शहरी क्षेत्र की बालिकाओ को हेल्थ फंक्शनअरी से सम्पर्क करना होगा।

फार्म में पूछी गयी समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और जहा से फार्म को प्राप्त किया हो वही जमा करना होगा। 

फार्म के साथ मांगे गये समस्त दस्तावेज को संलग्न करने की आवाश्यकता होगी।

बालिका समृधि योजना से जहा एक तरफ बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा वही बालिकाओ के सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस योजना से बालिकाओ को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे।

आप स्वामित्व योजना के बारे में भी पढ़ सकते हैं

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी 11 प्रधानमंत्री योजना

Leave a Comment