देश में पिछड़ी समुदाय के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा समय समय पर कई योजनाओं का सुभारम्भ किया जा रहा हैI इस लेख में प्रधानमंत्री के द्वारा 11 हाल ही में संचालित होने वाली प्रधानमंत्री योजनाओं के बारे में बताया गया है जिसे आप लेख के आगे के भाग में पढ़ सकते हैंI इस लेख के अंतिम में सरकारी वेबसाइट का लिंक भी दिया गया हैI लिंक पर किल्क करके आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
TABLE OF CONTENT आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना आपरेशन ग्रीन योजना मत्स्य संपदा योजना पीएम वाणी योजना प्रधानमंत्री कुसुम योजना आयुष्मान सहकार योजना स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना पीएम आवास योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना |
देश में अभी भी व्यक्तियों के बीच में आय की बहुत बड़ी असमानता है इस असमानता को दूर करने के लिए जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तभी से ही तमाम सरकारी योजनाये एक के बाद लायी गयी हैI तो चलिए आपको एक-एक करके इन योजनाओं के बारे में बताते हैंI
Table of Contents
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
इस योजना का शुभारम्भ नवम्बर २०२० में किया गया हैI इस योजना का उद्देश्य रोजगार की संख्या में इजाफा करना हैI इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देना है जिससे रोजगार का सृजन होगा और भारत की मंद गति से चल रही जीडीपी को तेज करना हैI
आपरेशन ग्रीन योजना
आपरेशन ग्रीन योजना का सम्बन्ध फल और सब्जियों के मूल्य निर्धारण से हैI इस योजना का संचालन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के द्वारा किया जाता हैI भारत सरकार ने हाल ही में इस योजना के तहत आने वाली फल और सब्जियों की संख्या में इजाफा किया हैI इस योजना के तहत अभी तक आलू प्याज टमाटर को रखा गया था लेकिन अब इस सूची में २२ अन्य सब्जियों और फलो को शामिल किया गया हैI इस योजना के लिए 500 करोड़ की राशि का आवंटन किया गया हैI इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को मुद्रा की हानि से बचाना हैI इसके लिए सरकार in सब्जियों के लिए एक मूल्य का निर्धारण करेगी और ये मूल्य हर साल बदले भी जायेंगेI
मत्स्य संपदा योजना
मत्स्य संपदा योजना का सम्बन्ध मछली पालन से हैI इस योजना के द्वारा सरकार मछली पालन के क्षेत्र को बढ़ाना चाहती है जिसके लिए सरकार ने इसके फंड में भी बढ़ोत्तरी की हैI इस क्षेत्र के लिए २० हजार करोड़ रूपये की राशि प्रदान किया हैI इस योजना के द्वारा इस क्षेत्र से जुड़े किसानो की आय को बढाने का प्रयास किया जा रहा हैI
पीएम वाणी योजना
कोरोना के आने के पश्चात दुनिया पूरी तरह से बदल गयी हैI प्रत्येक व्यक्ति धीरे धीरे इन्टरनेट पर निर्भर होने लगा हैI इसी सबको देखते हुए भारतीय सरकार ने पीएम वाणी योजना की शुरुआत की है इसके द्वारा फ्री वाई फाई की सुविधा प्रदान किया जायेगाI अभी तक यह सुविधा केवल रेलवे स्टेशनों तक ही सीमित थी लेकिन अब इस योजना के द्वारा सार्वजानिक क्षेत्रो पर भी इन्टरनेट की पहुच होगीI
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
किसानो को सोलर प्रदान करने के लिए यह योजना बनायी गयी हैI इस सौर उर्जा का उपयोग किसान अपने पम्प में कर सकेंगेI यह योजना २०१९ में शुरू की गयी थीI इस योजना का कार्यकाल २०२२ तक निर्धारित हैI यह सोलर २० लाख किसानो पर सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जायेगाI इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने ३४४२२ करोड़ रूपये खर्च करने की योजना बनायी हैI
आयुष्मान सहकार योजना
इस योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्रो को बढ़ावा देने की योजना बनायीं गयी हैI इसके लिए सरकार ने 10 हजार करोड़ रूपये का फंड प्रदान करने की सिफारिश की हैI यह राशि स्वास्थ्य क्षेत्रो के विभिन्न हिस्से में खर्च किया जाना हैI इस योजना के द्वारा नये मेडिकल कालेज शुरू किया जायेगाI हास्पिटल के मरम्मत में भी इन राशि का उपयोग किया जाना हैI
स्वामित्व योजना
भारत को गाँवो के देश के रूप में जाना जाता हैI गाँवो में व्यक्तियों में के पास जो उनके मकान हैं, उनके दस्तावेज आज भी नही हैI स्वामित्व योजना इसीलिये शुरू की गयी है ताकि ग्रामीणों को उनके सम्पत्ति का दस्तावेज उपलब्ध कराया जा सकेI इस योजना से देश के लगभग 6.62 लाख गाँवो के रिकार्ड तैयार किये जायेंगेI इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रो में भू विवादों की संख्या में कमी आयेगीI
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य कार्ड योजना
इस योजना के द्वारा गरीबी रेखा से संबंधित लोगो का एक कार्ड बनाया जायेगा जिससे वो निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करा सकेंगेI इस योजना के दायरे में आने वाले लोगो के लिस्ट भारत सरकार की ओर से जरी की जाएगीI यह लिस्ट २०११ की जनगणना के आकड़ो के आधार पर तैयार की जाएगीI इस योजना का उद्देश्य गरीबो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुह्हैया कराना हैI
पीएम आवास योजना
इस योजना के द्वारा ऐसे व्यक्तियों की पहचान की जानी है जिनके पास कच्चे मकान हैंI इस योजना के द्वारा व्यक्तियों को पक्के मकान के लिए एक राशि का आवंटन किया जाएगा जिसका उपयोग करके वो अपने घरो का निर्माण कर सकेगेंI यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों के लिए हैI इस योजना को २०२२ तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैI
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
इस योजना के तहत देश के गरीब व्यक्तियों को सस्ते कीमतों पर अन्न उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैI इस योजना में 80 करोड़ लोगो को शामिल किये जाने का लक्ष्य रखा गया हैI यह योजना कोरोना आपदा के दौरान बिल्कुल फ्री कर दी गयी थीI इस योजना के तहत परिवार के प्रति व्यक्ति को 5 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता हैI
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
इसे व्यक्ति जिनके उम्र 60 साल पार कर चुकी है उनको पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया हैI इस योजना के द्वारा बुजुर्गो को जीवन यापन करने में आसानी होगीI इस योजना की शुरुआत २०१५ से ही की गयी थीI इस योजना में एक हजार से पांच हजार तक की राशि दी जाती हैI यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी हैI
सरकार के द्वारा कई प्रधानमंत्री योजनाये शुरू की गयी हैं जिनका उद्देश्य सामाजिक समानता की प्राप्ति करना हैI इस लेख में हमने कुछ योजनाओ के बारे कुछ सामान्य बातें का जिक्र किया हैI हमारी सलाह है की इन योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए आप सरकारी वेबसाइट को अवश्य देखेI नीचे सभी का लिंक दिया गया है यहाँ पर किल्क करके आप सरकारी वेबसाइट पर पहुच जायेंगेI