भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं | Bhutkal ke prakar

आज के इस लेख में हम भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं इस प्रश्न पर चर्चा करेंगे. भूतकाल एक समय को बताता है.  किसी कार्य के होने का समय हम काल के द्वारा ही निश्चित कर पाते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं आज का लेख. आइये सबसे पहले इस लेख के विषय सूची को देख लेते हैं

भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं

इसको आइये पूरे विस्तार से समझते हैं. भूतकाल दो शब्दों से मिलाकर बना है जिसमें भूत और काल शामिल है. अतः भूतकाल को समझने के लिए सबसे पहले काल को समझना होगा. इसलिए आइये देखते हैं काल किसे कहते हैं.

काल

काल का तात्पर्य समय से लिया जाता है. काल को अंग्रेजी में टाइम कहा जाता है. काल मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं. काल का एक प्रकार भूतकाल होता है. आइये देखते हैं काल कितने प्रकार के होते हैं.

काल के प्रकार types of tense 

  • वर्तमान काल
  • भूतकाल
  • भविष्यकाल

types to tense, भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं

वर्तमान काल

वह काल जो वर्तमान स्थिति को दर्शाता है उसे वर्तमान काल कहते हैं. जैसे –

  • राम स्कूल जाता है
  • मोहन मैच खलता है
  • मैं रोज स्कूल जाता हूँ
  • मैं बाज़ार जा रहा हूँ
  • आज बारिश हो रही है
  • भारत और नेपाल का मैच खेला जा रहा है.
  • मैं खाना खा रहा हूँ

भूतकाल

वह काल जो किसी कार्य के पूर्ण होने की स्थिति को बताता  है तो उसे भूतकाल कहा जाता है. भूतकाल को आइये उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं.

मैं स्कूल जाता था.

कल भारत का मैच खेला गया था.

तुम्हारे आने के पहले मैं खाना खा चूका था.

उपरोक्त सभी वाक्यों में कार्य का पूर्ण होना बताया जाता है इसलिए यह भूतकाल के वाक्य हैं.

भूतकाल के प्रकार

भूतकाल को अंग्रेजी में 4 भागों में विभाजित किया गया जबकि हिंदी भाषा में इसे 6 भागों में विभाजित किया गया हैं. भूतकाल के 6 भागों को आइये देखते हैं.

  • सामान्य भूत (Past Indefinite Tense) …
  • आसन्न भूत (Recent Past Tense) …
  • पूर्ण भूत (Past Perfect Tense) …
  • अपूर्ण भूत (Past Continuous Tense) …
  • संदिग्ध भूत (Doubtful Past Tense or Presumptive Perfect) …
  • अभ्यस्त भूत (Habitual Past Tense)
  • हेतुहेतुमद् भूतकाल

उम्मीद है, आपको भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं का उत्तर मिल गया होगा. इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें –पॉलिटेक्निक पेपर (PDF) डाउनलोड करें | Polytechnic Syllabus

टेंस कितने प्रकार के होते हैं- Tense Ke Prakar, How Many Types Of Tense

उत्तल लेंस और अवतल लेंस की परिभाषा, उपयोग, अंतर और चित्र

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस | Present Perfect Tense in Hindi to English

Leave a Comment