इस लेख में विशेषण शब्द लिस्ट , Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain, Visheshan Kise Kahate Hain In hindi, Visheshan ki Paribhasha in hindi पर विस्तार से चर्चा की गयी है.
विशेषण शब्द एक ऐसे शब्द होते हैं जिनका कार्य संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता को बताना होता है. विशेषण शब्द लिस्ट में बहुत से शब्द होते हैं, जो संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता को बताते हैं. विशेषण के कुल चार भेद होते हैं जिनका उपयोग अलग-अलग अर्थों में होता है. आइये पढ़ते हैं Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hai और विशेषण शब्द लिस्ट में कौन- कौन से शब्द हैं.
Table of Contents
Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hai
विशेषण के कुल चार भेद होते हैं इनको समझने से पहले आइये समझते हैं कि विशेषण किसे कहते हैं और विशेषण की परिभाषा क्या है? इसके पश्चात विशेषण के कितने भेद होते हैं को पढ़ेंगे.
विशेषण किसे कहते हैं उदाहरण सहित
विशेषण वे शब्द होते हैं जिनका गुण संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता को बताना होता है. अतः यदि एक लाइन में किसी को विशेषण की परिभाषा को बताना हो तो आप यह परिभाषा दें सकते हैं ” वह शब्द जो संज्ञा और सर्वनाम की परिभाषा को बताता है, वह विशेषण कहलाता है“.
ये विशेषता बताने वाले विशेषण के शब्द अधिकतर संज्ञा या सर्वनाम के पहले आते हैं. इनकी प्रक्रति विशेषता को बताना है इसलिए इसको विशेषण कहते हैं.
विशेषण शब्द के उदाहरण
(1.)राम एक अच्छा लड़का है
इस वाक्य में अच्छा एक विशेषण है जो राम की विशेषता को बता रहा है. इस वाक्य में राम एक संज्ञा है.
(2) गीता एक सुन्दर लड़की है.
इस वाक्य में गीता एक संज्ञा है और सुन्दर शब्द उसकी विशेषता को बता रहा है इसलिए सुन्दर एक विशेषण है.
(4) मोहन बहुत सुन्दर है.
इस वाक्य में मोहन कर्ता और संज्ञा के रूप में प्रयोग किया गया है और मोहन बहुत सुन्दर है. सुन्दर मोहन की विशेषता को बता रहा है. अतः इस वाक्य में सुन्दर विशेषण है.
(5) वहां जो काली गाय बैठी है उसका मालिक मेरे पिता जी हैं .
इस वाक्य में गाय का रंग काला है और गाय एक संज्ञा है और उसका काला रंग उसकी विशेषता है इसलिए इस वाक्य में काली शब्द एक विशेषण का शब्द है.
(6) कमल का फूल बहुत सुन्दर दिख रहा है.
इस वाक्य में कलम का फूल एक संज्ञा का शब्द है और वाक्य में बताया जा रहा है की कमल का फूल बहुत सुन्दर है. अतः सुन्दर शब्द कमल के फूल की विशेषता को बता रहा है इसलिए यह शब्द विशेषण है.
(7) रंगीला कपड़ा दिखने में सुन्दर लगते हैं.
इस वाक्य में दो विशेषण शब्दों का उपयोग किया गया है पहला रंगीला और दूसरा सुन्दर और ये दोनों कपड़े की विशेषता को बता रहे हैं इसलिए ये दोनों शब्द विशेषण शब्द हैं.
विशेषण के कुछ अन्य उदाहरण
आप इन वाक्यों में विशेषण की पहचान स्वयं करें.
1.मेरा कुत्ता सफ़ेद है.
इस वाक्य में बताया जा रहा कि कुत्ते का रंग सफ़ेद है और सफ़ेद शब्द कुत्ते की विशेषता को बता रहा है इसलिए इस वाक्य में सफ़ेद विशेषण है.
2. मेरे भाई का लखनऊ में बहुत बड़ा घर है.
इस वाक्य में बहुत बड़ा एक विशेषता बताने वाला शब्द है और यह शब्द घर की विशेषता को बता रहा है कि घर बहुत बड़ा है इसलिए इस वाक्य में बहुत बड़ा एक विशेषण है.
3. चाय बहुत अच्छी बनी है.
4. इस सेंटेंस में बहुत अच्छी एक विशेषण है.
5. मेरी गाँव में शर्मा जी अंग्रेजी के बहुत अच्छे अध्यापक हैं.
6. इसमें अध्यापक अच्छे अध्यापक हैं. अच्छे एक विशेषण का शब्द है.
7. मोहन की लम्बाई बहुत छोटी है.
अब हम आशा करते हैं इन सभी उदाहरण से आप विशेषण को समझ गये होंगे अब आइये जानते है विशेषण के कितने भेद होते हैं (Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain).
विशेषण के कितने भेद होते हैं –Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain
विशेषण को मुख्य रूप से 4 भागो में विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित हैं
गुणवाचक विशेषण
परिमाण वाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
सर्वनामिक विशेषण
आइये इन सभी विशेषण के प्रकार को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.
गुणवाचक विशेषण – गुणवाचक विशेषण किसे कहते हैं
इसके नाम से ज्ञात होता हैं कि इस विशेषण के द्वारा किसी वस्तु या व्यक्ति का गुण के गुण को बताया जायेगा.
परिभाषा – वे शब्द जिनके माध्यम से किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण को बताया जाता है तो वे शब्द गुणवाचक विशेषण शब्द कहलाते हैं. आइये इसको उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.
गुणवाचक विशेषण के उदाहरण
आम मीठा है
रमेश क्लास का सबसे अच्छा लड़का है
मैदान बहुत गन्दा है
फूल सुन्दर हैं.
तुम्हारे कपड़े ख़राब दिख रहे हैं
अंगूर काले भी होते हैं.
मेरे बाल सफ़ेद हो रहे हैं.
भारत एक बड़ा देश है.
नेपाल में एक विशाल हिमालय है.
गुणवाचक विशेषण शब्द लिस्ट
इनके द्वारा किसी वस्तु के बारे में निम्नलिखित गुणों के बारे में बताया जा सकता है.
गुण, दोष, रंग, आकार, अवस्था, स्थिति, स्वभाव, दशा, दिशा, स्पर्श, गंध, स्वाद. अतः इन्हीं सभी के बारे में गुणवाचक विशेषण के द्वारा बताया जाता है.
गुण – अच्छा, नेक, भला, सुन्दर, श्रेष्ठ, शिष्ट, बेहतर, बढ़िया
दोष – गन्दा , ख़राब, भद्दा
रंग – काला, गोरा, भूरा, सफ़ेद, रंगीला
आकार – छोटा, बड़ा, विशाल
स्वाद – खट्टा, मीठा, फीका , खारा
परिमाण वाचक विशेषण
जैसा कि परिमाण के नाम से स्पष्ट होता है है कि यह विशेषण मात्रा को प्रदर्शित करता है. परिमाण वाचक विशेषण का उपयोग संज्ञा अथवा सर्वनाम के मात्रा, माप तौल को स्पष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है.
परिमाण वाचक विशेषण की परिभाषा – वह शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम का मात्रात्मक ज्ञान कराता है उसे परिमाण वाचक विशेषण कहा जाता है.
उदाहरण – दो किलो अनार, दो लीटर दूध, एक दर्जन केला.
जैसे – मुझे तीन चम्मच चीनी चाहिए.
मैं शाम को केवल दो रोटी ही खाता हूँ.
मेरे कमरे में दो दरवाज़े हैं.
मुझे थोड़ी चीनी और दे दो.
बाज़ार से दो दर्जन खरीद लेना.
परिमाण वाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं. आइये परिमाण वाचक के प्रकार को देखते हैं.
परिमाण वाचक Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain
- निश्चित परिमाण वाचक विशेषण
- अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण
निश्चित परिमाण वाचक विशेषण – इसमें जिन विशेषण का उपयोग होता है वे सभी निश्चित मात्रा को बताते हैं.
उदाहरण – दो किलो अंगूर कितने के हैं.
अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण – यह विशेषण निश्चित मात्रा को नहीं प्रदर्शित करता है.
उदाहरण – थोड़ी सी चाय मुझे पीनी है.
संख्यावाचक विशेषण
ऐसे विशेषण जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की संख्या को स्पष्ट करते हैं तो उसे संख्यावाचक विशेषण कहते हैं. इसमें भी निश्चित और अनिश्चित मात्रा हो सकता है.
जैसे – दो लड़के मैच खेल रहे हैं.
संख्यावाचक विशेषण के कितने भेद हैं- Sankhya Vachak Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain,
इसके परिमाण वाचक की तरह दो भेद होते हैं (1) निश्चित संख्यावाचक (2) अनिश्चित वाचक विशेषण.
सर्वनामिक विशेषण
जैसा की इसके नाम में ही सर्वनाम शब्द जुड़ा हुआ है. इसलिए इस विशेषण में सर्वनाम का भी उपयोग होगा.
सर्वनामिक विशेषण की परिभाषा – ऐसे सर्वनाम शब्द जो किसी वाक्य में संज्ञा की विशेषता को बताते हैं तो उस सर्वनाम के शब्द को सर्वनामिक विशेषण के नाम से जाना जाता है. इस प्रकार के शब्दों से भी संज्ञा की विशेषता को बताया जाता है.
सर्वनामिक विशेषण के उदाहरण – अपनी बाइक से कल मैं कानपुर जाऊंगा.
उसके घर पर मैं कई दिनों तक ठहरा रहा हूँ.
वह जानवर बहुत खतरनाक है, उसके इर्दगिर्द भी नहीं जाना.
पहले यहाँ पर किसी का घर था जो अभी टूट चूका है
संख्यावाचक विशेषण और परिमाण वाचक विशेषण में अंतर
दोनों विशेषण संख्या को प्रदर्शित करते हैं लेकिन दोनों का उपयोग अलग- अलग अर्थों में किया जाता है. संख्या वाचक विशेषण का उपयोग उन संज्ञा के रूप में किया जाता है जिसे हम गिन सकते हैं लेकिन परिमाण वाचक को हम गिन नहीं सकते हैं. तो आइये इनको आसानी से समझने का प्रयास करते हैं.
संख्यावाचक विशेषण | परिमाण वाचक विशेषण |
यह विशेषण मात्रात्मक होता है. | यह भी किसी मात्रात्मक ही होता है |
इस विशेषण का उपयोग ऐसे संज्ञा के लिए किया जाता है जिनको हम गिन सकते हैं. | परिमाण वाचक विशेषण का उपयोग उन संज्ञा के लिए किया जाता है जिन्हें गिन नही सकते हैं. उसकी माप- तौल की जाती है. |
उदाहरण – तीन लोगो को पुरस्कार दिया जायेगा | उदाहरण- दो लीटर दूध लेना है मुझे.
|
संख्यावाचक के दो प्रकार होते हैं – sankhya vachakVisheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain,
निश्चित वाचक अनिश्चित वाचक |
इसके भी दो प्रकार होते हैं लेकिन इनका उपयोग उन्हीं संज्ञा के लिए होता है जिनको मापा जाता है. |
निश्चित वाचक का उदाहरण- तीन शेर जंगल से गाँव की तरफ आ रहे हैं | निश्चित वाचक- पाच किलो आलू खरीद लेना. |
अनिश्चित वाचक- कितने आदमी काम कर रहे हैं. | अनिश्चित वाचक- चाय में कितने चम्मच चीनी लेंगे. |
विशेषण के अभ्यास प्रश्न
सारस की गर्दन लम्बी होती है.
तुम मेरी कलम ले सकते हों.
तुम्हें कितना खाना चाहिए.
मैं अकेले पांच अंडे खा सकता हूँ.
अनार लाल क्यों होता है.
उपर्युक्त वाक्यों में आपको विशेषण वाले शब्द को पहचानना है और बताना है की किस्में कौन सा विशेषण का उपयोग किया गया है.
People also ask
थोड़ा दूध लाओ, थोड़ा शब्द में विशेषण का कौन सा प्रकार है?
उपर्युक्त प्रश्न में दूध को मापा जाता है इसलिए यह परिमाण वाचक विशेषण है और इसमें थोड़ा सा शब्द अनिश्चित वाचक विशेषण है.
विशेषण किसकी विशेषता बताते हैं?
यह हमेशा संज्ञा अथवा सर्वनाम का विशेषता को बताता है.
विशेषण के कितने भेद होते हैं हिंदी में? class 8?
विशेषण को मुख्यतः चार भागों में विभाजित किया गया है, जो निम्न हैं
- गुणवाचक विशेषण
- परिमाण वाचक विशेषण
- संख्यावाचक विशेषण
- सर्वनामिक विशेषण
उम्मीद है इस पोस्ट में दी गयी जानकारी जैसे विशेषण शब्द लिस्ट , Visheshan Ke Kitne Bhed Hote Hain, Visheshan Kise Kahate Hain In hindi, Visheshan ki Paribhasha in hindi आसानी से समझ में गया होगा. यदि इससे जुड़ा कोई आपका सवाल हो तो हमसे कमेंट के ज़रिये पूछ सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
Kriya Ke Kitne Bhed Hote Hain | क्रिया के कितने भेद होते हैं
Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain | सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं
वर्तमान काल किसे कहते हैं एवं वतर्मान काल के भेद
Online Padhai App के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें | Padhne Wala Apps
पृथ्वी का जन्म कैसे हुआ | Duniya kaise bani