व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण और व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा

व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण, व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा 

प्रिय विद्यार्थियों आज के इस आर्टिकल में व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण और व्यक्तिवाचक संज्ञा और जातिवाचक संज्ञा में क्या अंतर होता है. इसे बहुत ही आसान भाषा में आपको बताएंगे.

आपसे अनुरोध है कि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े. इसे पढ़ने के बाद आपको व्यक्तिवाचक संज्ञा कभी नहीं भूलेगा. 

व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण

व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं और व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण

सबसे पहले आपको इसके नाम पर ध्यान देना चाहिए. व्यक्तिवाचक संज्ञा में व्यक्ति शब्द का उपयोग किया गया है. जिस बात से यह समझ आता है कि इसका संबंध व्यक्ति से जरूर होगा लेकिन क्या व्यक्ति के साथ साथ भी इसमें स्थान या वस्तु का भी नाम आएगा तो आपको बता दें व्यक्तिवाचक संज्ञा में व्यक्ति का नाम, वस्तु का नाम और साथ ही स्थान के नाम को शामिल किया जाता है.

व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा को कुछ इस प्रकार परिभाषित कर सकते हैं.

” किसी व्यक्ति विशेष स्थान या वस्तु विशेष के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं”

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण

मुंबई, विराट कोहली, रामायण. इस उदाहरण में मुंबई एक विशेष स्थान का नाम है. विराट कोहली एक व्यक्ति विशेष का नाम है. जबकि रामायण एक प्रसिद्ध पुस्तक का नाम है.

उम्मीद है आपको व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा और उसके उदाहरण अभी तक समझ आ गए होंगे.

आइए व्यक्तिवाचक संज्ञा के कुछ और उदाहरण को देखते हैं ताकि आपको पूरी तरह से व्यक्तिवाचक संज्ञा समझ आ जाए.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण

व्यक्ति विशेष– सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, जसप्रीत बुमराह, अजय देवगन, सलमान खान , तमन्ना भाटिया, नरेद्र मोदी  आदि.

स्थान विशेष —उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश,  दिल्ली,  कोलकाता , राजस्थान, जयपुर, मुंबई.

वस्तु विशेष — रामायण , रामचरितमानस, शिव पुराण, बाइबल, कुरान आदि. 

व्यक्तिवाचक संज्ञा के वाक्य के रूप में 10 उदाहरण

नीचे दिए गए वाक्यों में जिन शब्दों को बोल्ड करके लिखा गया है वह शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं.

  1. सावित्री 2 घंटे से नाच रही है.
  2. तुलसीदास एक अच्छे लेखक थे.
  3. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करने वाले हैं.
  4. मोहन अपने स्कूल का सबसे होनहार बच्चा है.
  5. यीशु और जीतू दोनों सगे भाई बहन हैं.
  6. रोहित शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं.
  7. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री हैं.
  8. रमेश एक अच्छा फुटबॉल प्लेयर है.
  9. स्वाति अच्छा गाना गाती है.
  10. मनमोहन सिंह भारत के अच्छे अर्थशास्त्री हैं.

आपको ऊपर लिखे गए वाक्यों में ध्यान देना होगा. जहां पर सावित्री, तुलसीदास , नरेंद्र मोदी ,मोहन , यीशु, जीशु , रोहित शर्मा, शहबाज शरीफ, रमेश, स्वाति, मनमोहन सिंह, यह सभी व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण है.

यह तो व्यक्ति विशेष के रूप में व्यक्तिवाचक संज्ञा का 10 उदाहरण था. अब आइये आपको इसी प्रकार व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 स्थान विशेष के उदाहरण को बताते हैं.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान विशेष के 10 उदाहरण

इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ स्थान की उपाधि दी गई है.

मुंबई समुद्र के किनारे पर बसा हुआ एक सुंदर सा स्थान है.

दिल्ली में रात में सफर करना अब पूरी तरीके से सुरक्षित है.

जम्मू कश्मीर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है.

इलाहाबाद में हर 5 साल के बाद कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.

संगम प्रयागराज के बीचो बीच स्थित है.

भारत और रूस के बीच के संबंध 70 के दशक से ही लगातार मजबूत होते जा रहे हैं.

पाकिस्तान और चाइना भारत के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं.

लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है.

बेंगलुरु में हर साल हजारों आईटी सेक्टर की कम्पन्नी की स्थापना की जाती है.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण देखने के बाद आये आपको जातिवाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा के के बीच अंतर को देखते हैं.

जातिवाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा में अंतर 

व्यक्तिवाचक संज्ञा  जातिवाचक संज्ञा 
सामान्यतः किसी व्यक्ति विशेष, स्थान विशेष, वस्तु विशेष के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं. वह  शब्द जिसके द्वारा व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति को बताया जाता है , उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा के रूप में जाना जाता है.
जैसे – मोहन जैसे – परिवार
एक वचन संज्ञा के बारे में बताया जाता है. बहुवचन संज्ञा के बारे में बताया जाता है.

व्यक्तिवाचक संज्ञा के और उदाहरण

  • यीशु फुटबॉल खेलती है.
  • यीशु काव्या की बहन है.
  • रोनाल्डो से बड़ा फुटबॉल का कोई भी कोई सुपर स्टार खिलाड़ी नहीं है.
  • सचिन तेंदुलकर के बाद इस वक्त विराट कोहली को सबसे महान प्लेयर माना जाता है.

People also ask 

प्रश्न-  जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण क्या है?

जिन संज्ञा के द्वारा किसी संपूर्ण जाति का बोध होता है. उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं.

जैसे परिवार पड़ोसी जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं.

प्रश्न-  संज्ञा के 5 उदाहरण कौन से हैं?

सामान्यता किसी वस्तु, व्यक्ति , स्थान के नाम को संज्ञा कहा जाता है. राम, श्याम, इलाहाबाद, टेबल , अनार, सेब आदि संज्ञा के उदाहरण हैं.

प्रश्न-  वाक्य में व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण क्या है ?

जब किसी शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, स्थान या वस्तु विशेष के बारे में जानकारी मिलती है तो उसी शब्द को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं.

राम एक अच्छा लड़का है. इस वाक्य में राम एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है.

उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं, व्यक्तिवाचक संज्ञा के 10 उदाहरण ,व्यक्तिवाचक संज्ञा की परिभाषा व्यक्तिवाचक संज्ञा और जातिवाचक संज्ञा में अंतर पूरी तरह से स्पष्ट हो गया होगा. 

इन्हें भी पढ़ें –

 

Leave a Comment