assertive sentence in hindi | Affirmative Sentence in hindi , Affirmative Sentence in hindi

Assertive sentence in hindi, Affirmative Sentence in hindi , Affirmative Sentence in hindi टॉपिक पर इस लेख में विस्तार से चर्चा की गयी है. स्वीकारात्मक वाक्य को समझने के लिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें. यह अंग्रेजी विषय का बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है यदि आप इसे समझ जाते हैं तो आपकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है तो चलिए शुरू करते हैं लेख को.

What is an Assertive sentence in Hindi 

ऐसे वाक्य जिनसे हमको किसी कार्य या घटना के होने या ना होने की जानकरी प्राप्त होती है तो उसे Assertive sentence कहते हैं. स्वीकारात्मक वाक्य को इंग्लिश में Assertive sentence कहते हैं. यह सेंटेंस सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार का होता है अर्थात Assertive sentence को Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य) और  Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य) दोनों प्रकार से उपयोग किया जा सकता है

Assertive sentence Example in Hindi and English with example 

He eats food.
वह खाना खाता हैं।

I am waiting for you.
मैं तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा था।

They are playing a hockey match on the ground.
वे मैदान में एक हॉकी मैच खेल रहे हैं।

There are many options to go to Kanpur.
कानपुर जाने के कई विकल्प हैं।

Ramesh is going to Kanpur with his father.

रमेश अपने पिता के साथ कानपुर जा रहा है.

my exam has started in college.

कालेज में मेरे एग्जाम शुरू हो गये हैं

Types of Assertive sentence 

Assertive sentence को दो भागों में बाटा जा सकता है. जो निम्नलिखित प्रकार के हैं

1. Affirmative Sentence (सकारात्मक वाक्य)
2. Negative Sentence (नकारात्मक वाक्य)
आइए अब  इन सेंटेंस को और अधिक विस्ततार से समझते हैं था, और साथ ही इनके  कुछ उदाहरणों  को भी देखेंगे.

Affirmative Sentence in hindi (सकारात्मक वाक्य)

ये साधारण वाक्य होते हैं इसमें केवल किसी कार्य का होना बताया जाता है. (जैसा – मैं कानपूर गया था)  जो कार्य पूरा नही होता है तो उसको बताने के लिए इस सेंटेस का उपयोग नही किया जाता है.

आइये इस सेंटेंस को उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.

मैं आज स्कूल जाऊंगा – Today I will go to school. इस सेंटेस में सकारात्मक बात को बतायी जा रही है कि मैं आज स्कुल जाऊंगा. इसलिए यह सेंटेंस Affirmative Sentence कहा जायेगा और यदि यहीं पर इस वाक्य में केवल नही शब्द जुड़ जाता तो यह सेंटेस नकारात्मक हो जाता जैसे मैं आज स्कूल नही जाऊंगा.

Affirmative Sentence example -सकारात्मक वाक्य के उदाहरण 

Today I will go to the ground.

आज मैं ग्राउंड जाऊंगा.

my sister has gone to Kanpur to meet her friend.

मेरी बहन अपनी दोस्त से मिलने कानपुर गयी हुई हैं.

today I will reach Allahabad.

आज मैं इलाहाबाद पहुच जाऊंगा.

he is my brother.

वह मेरा भाई है.

my father is a doctor.

मेरे पिता एक डॉक्टर हैं.

I have two children.

मेरे दो बच्चे हैं.

Affirmative Sentence rule (सकारात्मक वाक्य) 

यह साधारण वाक्य होता है, इसमें ना तो कोई नकारात्मक शब्द होता है और ना ही प्रश्नवाचक शब्द होता है.

subject + verb +object

Example

Ramesh goes to school.

I am going to play a cricket match.

I am reading a book.

He is going to Kanpur.

Negative sentence in Hindi

ऐसे वाक्य जो किसी कार्य के ना होने को बताता है, तो उसे नकारात्मक वाक्य कहते हैं.

Subject + helping verb + not + verb + object

Example

Ramesh does not go to school.

I am not going to play a cricket match.

I am not reading a book.

He is not going to Kanpur.

सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं – Kinds of sentence in hindi 

sentence kitne prakar ke hote hain

Sentence को दो प्रकार से विभाजित किया जा सकता है. पहला सेंटेंस के बनावट के आधार पर और दूसरा सेंटेंस के अर्थ के आधार पर. Sentence को बनावट के आधार पर तीन भागों में बाटा गया है और अर्थ के आधार पर पांच भागो में बाटा गया है. आइये इनको बारी-बारी से विस्तार पूर्वक पढ़ते हैं.

बनावट के आधार पर- Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

सेंटेंस को बनावट को आधार पर तीन भागों में बाटा गया है जो निम्न हैं

  1. Simple Sentence (सरल वाक्य)
  2. Compound Sentence (संयुक्त वाक्य)
  3. Complex Sentence (मिश्रित वाक्य)

 

उम्मीद  है आपको Assertive sentence in Hindi, Affirmative Sentence in Hindi , Affirmative Sentence in Hindi को आप समझ गये होंगे. यदि इससे जुदा आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट के जरिये पूछ सकते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment