Density in Hindi | घनत्व किसे कहते हैं, घनत्व की परिभाषा मात्रक और सूत्र

(Density in Hindi ) घनत्व किसे कहते हैं, इस टॉपिक के बारे में हम इस लेख में पूरे विस्तार से पढ़ने वाले हैं. यह विज्ञान विषय का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक माना जाता है. यदि हमें किसी पदार्थ के घनत्व के बारे में जानकारी हो तो हम उस पदार्थ के गुणों को आसानी से समझ सकते हैं. इस लेख को शुरू करने से पहले आपको बता दें कि इस पोस्ट के द्वारा आप किन-किन बिंदुओं के बारे में पढ़ने वाले हैं. इस पोस्ट में घनत्व की परिभाषा ,घनत्व को ज्ञात करने का सूत्र , घनत्व का मात्रक आदि को पढ़ने वाले हैं, चलिए शुरू करते हैं.

घनत्व किसे कहते हैं – घनत्व की परिभाषा, Density in Hindi

density in hindi

किसी पदार्थ के एकांक आयतन के द्रव्यमान को घनत्व कहते हैं. घनत्व को और आसान भाषा में समझें तो घनत्व किसी पदार्थ का एकांक आयतन का द्रव्यमान होता है.

पदार्थ के घनत्व को ज्ञात करने के लिए, हम उस पदार्थ के द्रव्यमान को और उस पदार्थ के आयतन से भाग दे देते हैं.

अर्थात घनत्व को कुछ इस प्रकार भी परिभाषित किया जा सकता है.

किसी पदार्थ के द्रव्यमान और आयतन के अनुपात को घनत्व कहा जाता है

अर्थात इकाई आयतन में, उस पदार्थ का कितना द्रव्यमान मान रखा जा सकता है, यही घनत्व का मापन होता है.

घनत्व के द्वारा ही हम उस पदार्थ के अवस्था के बारे में भी हम जान सकते हैं, जिन पदार्थों का घनत्व अधिक होता है, उस पदार्थ में उसके कण अधिक पास – पास होते हैं. जिन पदार्थों में कण अधिक पास- पास होते हैं, वह पदार्थ ठोस होता है.

ठोस की तुलना में जिन पदार्थ के कण  दूर-दूर होते हैं, वो द्रव होता है और जिनके बहुत दूर-दूर होते हैं, वह गैसीय अवस्था में होता है.

यदि  घनत्व की जानकारी हो तो हम यह भी अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह पदार्थ ठोस है, द्रव है, या फिर गैस है.

घनत्व से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु- Density in Hindi

  • घनत्व का एस आई मात्रक किलोग्राम प्रति मीटर क्यूब होता है.
  • डेंसिटी यानी की घनत्व को सदिश राशि के रूप में माना जाता है.
  • ज्यादातर परिस्थितियों में घनत्व समान रहता है.
  • लेकिन तापमान बढ़ने से घनत्व परिवर्तित होता है.
  • घनत्व के द्वारा ही किसी वस्तु के बारे में पता चलता है कि वस्तु हल्की है या भारी.

अक्सर आपने देखा होगा कि कोई वस्तु पानी में आसानी से तैरती रहती है, तो वहीँ कोई वस्तु डूब जाती है. यह सब घनत्व पर ही निर्भर है कि कौन सी वस्तु तैरेगी और कौन सी वस्तु डूब जाएगी.

जिस वस्तु का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है, वह वस्तु पानी में आसानी से तैरती रहती है और इसके विपरीत जिस वस्तु का घनत्व पानी से अधिक होता है, वह वस्तु पानी में डूब जाती है.

note- यदि किसी वस्तु के तापमान में वृद्धि की जाए तो वस्तु का घनत्व तापमान के बढ़ने से कम होता जाता है.

आइए घनत्व से संबंधित सवाल को भी देख लेते हैं, जो आपसे प्रश्न में पूछे जा सकते हैं . घनत्व से संबंधित सवालों में कई बार आपसे पूछा जा सकता है कि कौन सी वस्तु जल में डूबेगी और कौन सी नहीं. तो आइए इस तरह के सवाल को समझने की कोशिश करते हैं.

घनत्व से सम्बन्धित सवाल हिंदी में – question of Density in Hindi

प्रश्न -किसी पेंसिल का द्रव्यमान 700 ग्राम तथा उसका आयतन 500 सेंटीमीटर क्यूब है, क्या यह पेंसिल  जल में डूब जाएगी या तैरती रहेगी? [ जल का घनत्व 1 ग्राम सेमी3]

इस सवाल को हल करने से पहले, आपको यह बता दें कि इस सवाल में हमको पेंसिल का द्रव्यमान और उसके आयतन का उपयोग करते हुए , पेंसिल का घनत्व ज्ञात करना होगा. यदि पेंसिल का घनत्व अधिक होगा जल के घनत्व से, तो यह पेंसिल जल में डूब जाएगी.

आइए अब सवाल को हल करते हैं.

पेंसिल का द्रव्यमान =700g

आयतन = 500 सेमी3

घनत्व= द्रव्यमान/ आयतन

= 700/500

=1.4ग्राम सेमी3

यहां पर पेंसिल का घनत्व जल के घनत्व अधिक है, इसलिए पेंसिल जल में डूब जाएगी.

घनत्व को समझने के पश्चात आइए हम आपेक्षिक घनत्व को समझने की कोशिश करते हैं. जब कभी भी आपसे आपेक्षिक घनत्व के बारे में पूछा जाए तो सामान घनत्व और आपेक्षिक घनत्व बहुत अंतर होता है. तो नीचे दिए गए पैराग्राफ को आप सावधानी पूर्वक पढ़िए जिसके पश्चात आपको आपेक्षिक घनत्व बहुत ही आसान भाषा में समझ में आने वाला है.

आपेक्षिक घनत्व किसे कहते हैं – Relative density in Hindi

किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व को हम जल के घनत्व के परिपेक्ष में ज्ञात करते हैं. आपेक्षिक घनत्व को कुछ इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है

आपेक्षिक घनत्व की परिभाषा

किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व, उसके घनत्व और जल के घनत्व के अनुपात के बराबर होता है.

अर्थात इसको हम उदाहरण के तौर पर समझे तो जैसे एक पेंसिल का घनत्व 5 ग्राम सेंटीमीटर क्यूब है और जल का घनत्व 1ग्राम सेमी क्यूब है तो पेंसिल का आपेक्षिक घनत्व 5/1=5 होगा.

आर्कमिडीज का सिद्धांत क्या है

यह आर्कमिडीज का सिद्धांत, किसी वस्तु को किसी तरल पदार्थ में डुबाने के पश्चात जो उस वस्तु पर ऊपर की ओर बल का अनुभव होता है, उसी को आर्कमिडीज  के सिद्धांत के रूप जाना जाता है.

इस सिद्धांत के अनुसार जब भी किसी वस्तु को किसी लिक्विड यानी कि तरल पदार्थ में पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से डुबाया जाता है, तो उस वस्तु पर एक ऊपर की ओर बल कार्य करता है. अर्थात वस्तु अपने ऊपर एक बल का अनुभव करती है, और यह बल उस वस्तु के द्वारा हटाए गए तरल पदार्थ के सदैव बराबर होता है.

इस वस्तु पर जो ऊपर की ओर बल कार्य करता है, उसको उत्प्लावन बल कहा जाता है

आर्कमिडीज का सिद्धांत पानी में तैरने वाली, वस्तुओं के निर्माण में किया जाता है. जैसे जलयान  तथा पनडुब्बियों के डिजाइन बनाने में आर्कमिडीज के सिद्धांत का बहुत ही अहम रोल होता है.

पूछे गये प्रश्न 

घनत्व क्या है परिभाषा?

जैसे की हमने इस लेख में बताया है कि किसी पदार्थ के द्रव्यमान और आयतन के अनुपात को घनत्व कहा जाता है.

सबसे ज्यादा घनत्व किसका होता है?

पृथ्वी जगत पर उपस्थित सभी पदार्थों से सबसे अधिक घनत्व पारा का होता है.

इसका घनत्व 13.5 ग्राम के करीब होता होता है.

कौन सा तरल सबसे कम घनत्व का होता है?

तरल पदार्थ में पेट्रोल का सबसे कम घनत्व होता है.

उम्मीद है इस लेख के द्वारा दी (Density in Hindi ) घनत्व किसे कहते हैं, घनत्व की परिभाषा ,घनत्व को ज्ञात करने का सूत्र , घनत्व का मात्रक सब बहुत ही आसानी से समझ आ गया होगा.

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment