Diploma kya hai ? कौन से डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद कर सकते हैं?
क्या आप भी डिप्लोमा करने को सोच रहे हैं तो इस लेख में पूरे विस्तार से चर्चा की जाएगी.
बस आपको इतना करना है कि इस लेख को पूरा पढ़ना है. इसके बाद डिप्लोमा से जुड़े सभी सवाल का आपको हल मिल जायेगा. चलिए शुरू करते हैं.
Table of Contents
डिप्लोमा क्या है – Diploma Kya Hai- What is diploma course
यह एक कोर्स होता है, जिसमें संस्थान संबंधित कोर्स की पढ़ाई करवाता है. पढ़ाई के पूर्ण होने के पश्चात संस्थान के द्वारा एक अंकपत्र और प्रमाणपत्र दिया जाता है.
इस प्रमाणपत्र के द्वारा अभ्यार्थी नौकरी की तलाश कर सकता है.
संस्थानों के द्वारा कई प्रकार के डिप्लोमा कराये जाते हैं. अलग-अलग डिप्लोमा के पूर्ण होने का समय भी अलग होता है.
डिप्लोमा का मकसद होता है कि थोड़े समय में अभ्यार्थी को काम करने योग्य बना देना जिससे वो एक अच्छे रोजगार को प्राप्त कर सके. डिप्लोमा एक महीना से लेकर 3 साल तक के इस समय कराये जा रहे हैं.
Diploma kya hai जानने के बाद आइये डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है इसको जान लेते हैं?
Diploma ka full form kya hota hai – डिप्लोमा का फुल फॉर्म क्या होता है?
डिप्लोमा का फुल फॉर्म :- Diploma 7 शब्दों से मिलकर बना है और प्रत्येक शब्द का अपना एक विस्तार रूप और अर्थ है तो आइये देखते है डिप्लोमा के शाब्दिक अर्थ को full form of diploma
- D – Development,
- I – Improvement,
- P -preparation,
- L- Leadership,
- O- organizational,
- M – Management,
- A – Achievement.
इन शब्दों को एक साथ कुछ इस प्रकार लिखा जा सकता है.
Diploma – Development, Improvement, Preparation for Leadership, Organizational, and Achievement.
डिप्लोमा कब करना चाहिए
मुख्य रूप से 10 वी कक्षा के बाद संस्थानों में डिप्लोमा की शुरुआत हो जाती है. दसवी के बाद बहुत से ट्रेड में डिप्लोमा किया जा सकता है. लेकिन 12वी पास करने के पश्चात डिप्लोमा करना बेहतर माना जाता है.
12वी कक्षा के पश्चात कई डिप्लोमा जो तीन वर्षीय हैं उन कोर्सो में सीधे द्वितीय वर्ष में सीधे दाखिला मिल जाता है. इतना ही नही जिस डिप्लोमा के दाखिलें के लिए न्यूनतम योग्यता 10 वी पास होती है उस डिप्लोमा में 12 वी कक्षा का भी सेलेबस पढाया जाता है. इसलिए 12वी के पश्चात डिप्लोमा करना ज्यादा बेहतर माना जाता है.
नयी शिक्षा पद्धति के अनुसार स्नातक और डिप्लोमा एक साथ भी किया जा सकता है.
डिप्लोमा के तहत कोर्स – diploma course list
इसके तहत निम्नलिखित डिप्लोमा कोर्स को शामिल किया गया है.
1 Diploma in Computer Science And Engineering | 42 Diploma Digital Finance |
2 Diploma Electrical And Electronics Engineering | 43 Diploma Elementary Education – Deled |
3 Diploma in Electrical Engineering | 44 Diploma in Environmental Engineering |
4 Diploma in Electronics & Communication Engineering | 45 Diploma Fashion Design |
5 Diploma Electronics & Telecommunication Engineering | 46 Diploma in Fashion Technology |
6 Diploma Electronics Instrumentation Engineering | 47 Diploma in Food Technology |
7 Diploma in Food Technology | 48 Diploma Formation Technology |
8 Diploma in Mechanical Engineering | 49 Diploma House Keeping |
9 Diploma Mechatronics Engineering | 50 Diploma in Industrial & Production Engineering |
10 Diploma in Mining Engineering | 51 Diploma in Information Technology |
11 Diploma in Petroleum Engineering | 51 Diploma Instrumentation & Control Engineering |
12 Diploma Accounting | 52 Diploma International Fashion Styling |
13 Diploma Agriculture | 53 Diploma Jewelry Technology |
14 Diploma Anesthesia | 54 Diploma Makeup And Hairstyle Artistry |
15 Diploma Anesthesiology | 55 Diploma in Manufacturing Engineering |
16 Diploma Animation And Film Making | 56 Diploma in Marine Engineering |
17 Diploma in Architecture Engineering | 57 Diploma in Mechanical Engineering |
18 Diploma Artificial Intelligence And Data Science | 58 Diploma Mechatronics |
19 Diploma Artificialtelligence And Machine Learning | 59 Diploma Medical Laboratory Technology DMLT |
20 Diploma Automobile Engineering | 60 Diploma Metallurgical And Materials Engineering |
21 Diploma Aviation | 61 Diploma in Mining Engineering |
22 Diploma Bakery And Confectionery | 62 Diploma Nanotechnology |
23 Diploma in Banking & Finance
diploma course list |
63 Diploma Nursing |
24 Diploma Banking And Finance | 64 Diploma Nursing Care Assistant |
25 Diploma Bioinformatics | 65 Diploma Occupational Therapy |
26 Diploma Biomedical Engineering | 66 Diploma OT Technician |
27 Diploma Biotechnology | 67 Diploma Otorhinolaryngology |
28 Diploma Business Administration | 68 Diploma Petrochemical Technology |
29 Diploma in Business Management | 69 Diploma Physiotherapy |
30 Diploma in Chemical Engineering | 70 Diploma Polymer Engineering |
31 Diploma Child Health DCH | 71 Diploma in Power Engineering |
32 Diploma in Civil Engineering | 72 Diploma Printing Technology |
33 Diploma Clinical Pathology | 73 Diploma in Production Engineering |
34 Diploma in Community Medicine | 74 Diploma Rural Health Care |
35 Diploma Computer Application DCA | 75 Diploma in Software Engineering |
36 Diploma in Computer Engineering | 76 Diploma Telecommunication Engineering |
37 Diploma in Computer Science | 77 Diploma in Textile Chemistry |
38 Diploma Cyber Security | 78 Diploma in Textile Engineering |
39 Diploma Dairy Technology | 79 Diploma X-Ray Technology |
40 Diploma Data Science | 80 Diploma Wood Carving Design |
41 Diploma Data Science And Artificialtelligence | 81 International Diploma Design |
82 International Diploma Interior Design |
Diploma courses after 8th
बहुत से विधार्थी जब 8 वी कक्षा में पढ़ रहे होते हैं तो उनको पता ही नही होता कि डिप्लोमा क्या है diploma kya hai.
देखिये 8 वी के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स किये जा सकते हैं. 8वी कक्षा पास लोगो के लिए भी रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए इनके लिए भी कई डिप्लोमा उपलब्ध हैं.
आइये देखते हैं 8वी पास व्यक्ति कौन कौन से डिप्लोमा कर सकते हैं –
- कारपेंटर
- प्लंबर
- प्लास्टिक प्रिंटिंग ऑपरेटर
उपर्युक्त तीनो ट्रेड से डिप्लोमा करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. प्लास्टिक प्रिटिंग मशीन संचालक भी एक भविष्य हो सकता है.
प्रिंटिग का स्कोप प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हम सुबह से जिन चीजो का इस्तेमाल करते हैं सभी के पैकिट में प्रिटिंग की होती है.
Diploma courses after 10th- डिप्लोमा कोर्स 10 वीं के बाद
हाईस्कूल की परीक्षा पास अभ्यार्थी पोलिटेक्निक डिप्लोमा और आईटीआई कर सकते हैं. ये दोनों जूनियर इंजीनियरिंग से संबंधित है.
पालिटेक्निक डिप्लोमा के तहत 50 से अधिक ट्रेड शामिल है. दसवी के बाद मेडिकल क्षेत्र में डी फार्मा की पढाई की जा सकती है.
डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद
कई ऐसे डिप्लोमा कोर्स 12 वी के बाद ही किये जा सकते हैं जो निम्नलिखित हैं
1 डिप्लोमा इन ज्वैलरी डिजाइनिंग
2 डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
3 डिप्लोमा इन वेव डिजाइनिंग
4 डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग
5 डिप्लोमा इन ग्राफिक्स डिजाइनिंग
6 डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस
7 डिप्लोमा इन फोर्मेसी
8 डिप्लोमा इन जर्निलिम
केवल उपर्युक्त डिप्लोमा कोर्स 12 के बाद ही नही है इसके आलावा भी बहुत से कोर्स हैं. आप अपने इंटरेस के आधार पर चयन कर सकते हैं
पॉलिटेक्निक Diploma kya hai – डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स
यह डिप्लोमा 1 वर्ष से लेकर 3 वर्षो तक का होता है. इनमे से कई एक वर्ष में पूर्ण हो जाता है कुछ को 2 साल का समय लगता और कुछ डिप्लोमा तीन साल में पूर्ण होते हैं. पालिटेक्निक डिप्लोमा सरकारी कालेज और प्राइवेट संस्थान दोनों कराते हैं. इसके तहत कई ट्रेड आते हैं जो ऊपर बताया गया है.
इसमें दाखिला लेने के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ता है. इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर कॉलेज और ट्रेड प्राप्त होता है. जिसके पश्चात तय समय तक प्रशिक्षण लेना पड़ता है.
कोर्स के अंत में संबंधित ट्रेड में किसी कंपनी में ट्रेनिंग भी लेनी पड़ती है. ये ट्रेनिंग ट्रेड के आधार पर एक महीने या दो महीने तक की होती है. इसके बाद ही डिप्लोमा पूर्ण माना जाता है.
पालिटेक्निक डिप्लोमा करने के लिए पालिटेक्निक एंट्रेंस पेपर देना पड़ता है जिसके बाद रैकिंग के आधार पर कॉलेज मिलता है.
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के बाद प्राप्त होनी वाली जॉब
डिप्लोमा के पूर्ण होने के बाद प्राइवेट सेक्टर में जॉब पाने में ज्यादा मुश्किल नही होता है. कोर्स के पूर्ण के बाद आसानी से 15k से 20k की नौकरी मिल जाती है.
सरकारी नौकरी मिलना अब थोड़ा मुश्किल हो गया है लेकिन आप इसके लिए परीक्षा देते हैं तो सरकारी नौकरी भी मिल सकती है.
इस डिप्लोमा के द्वारा विदेशों में भी आपार सम्भावनाये पिछले कुछ सालों में विकसित हुई हैं. प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद 2 से 3 साल का अनुभव होने के बाद आप विदेश में नौकरी के लिए आवेदन कर सकतें हैं.
विदेशों में सैलेरी आपकी की योग्यता के अनुसार प्राप्त होती है लेकिन औसतन 2 साल के अनुभव के साथ 50 हजार या इससे अधिक हर महीने प्राप्त किया जा सकता है.
डिप्लोमा फीस
किसी भी डिप्लोमा के लिए कितनी फीस विधार्थियों को देनी पड़ेगी? इसके लिए सरकार ने एक राशि तय की हुई है. सरकारी संस्थानों में 7 से 20 हजार रूपये डिप्लोमा के लिए फीस ली जाती है जबकि प्राइवेट संस्थानों में सरकारी संस्थानों से बहुत ज्यादा फीस ली जाती है.
प्राइवेट संस्थानों में 50 हजार से 100000 रूपये तक की फेस ली जाती है. एक ही डिप्लोमा के लिए अलग अलग प्राइवेट संस्थानों में अलग अलग फीस वसूली जाती है. प्राइवेट संस्थानों में ज्यादा फीस इसलिए ली जाती है वहां पर प्रैक्टिकल की व्यस्था अच्छी होती है.
प्राइवेट और सरकारी संस्थानों तुलना करें तो सरकरी संस्थानों से डिप्लोमा करना ज्यादा अच्छा माना जाता है.
डिप्लोमा के बाद करियर आप्शन
किसी भी व्यक्ति के लिए डिप्लोमा करने के बाद दो रास्तें होते हैं चाहे तो वह नौकरी कर लें या फिर पढाई कर लें. जिस ट्रेड में डिप्लोमा किया हो उसी में ट्रेड में अभ्यार्थी एक डिग्री कोर्स भी कर सकता है.
डिग्री कोर्स 3 वर्ष और 4 वर्ष दोनों तरह के होते हैं. जिस व्यक्ति ने डिप्लोमा किया होता है उसे डिग्री के कोर्स में सीधे द्वितीय वर्ष में दाखिला मिलता है. इंजीनियरिंग डिप्लोमा 3 वर्षों के होते हैं.
इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद बी टेक करने के लिए अभ्यार्थी का दाखिला सीधे द्वितीय वर्ष में होता है लेकिन दाखिले के लिए टेस्ट जरुर देना पड़ता है.
ऐसे लोग जिन्होंने आईटीआई किया होता है वो बी टेक के दाखिले के लिए पात्र नही होते हैं. यदि उन्होंने 12वी की परीक्षा पास की होती है तो वो पात्र माने जाते है लेकिन उनका दाखिला प्रथम वर्ष में ही होता है.
आईटीआई करने के बाद अभ्यार्थी इंजीनियरिंग डिप्लोमा के द्वितीय वर्ष में सीधे दाखिला ले सकता है.
Degree और diploma मैं अंतर क्या है?
डिप्लोमा क्या है ? ये तो अब तक स्पष्ट रूप से समझ में गया होगा. डिप्लोमा के एक पायदान आगे बढ़ने पर डिग्री कोर्स आता है तो आइये अब जानते है डिग्री और डिप्लोमा में क्या अंतर है?
- डिग्री कोर्स करने के बाद अभ्यार्थी को स्नातक की डिग्री मिलती है जबकि डिप्लोमा करने के पश्चात एक प्रमाणपत्र प्राप्त होता है जिसकी महत्व डिग्री से छोटा होता है.
- डिग्री की पढाई करने के लिए आपको कम से कम 12वी की परीक्षा जरुर पास करना चाहिए जबकि डिप्लोमा 10वी की परीक्षा होना चाहिए.
- परास्नातक की पढाई करने लिए स्नातक की जरुरत होती है डिग्री कोर्स करने के बाद परास्नातक की पढाई की जा सकती है. लेकिन डिप्लोमा के बाद, पहले स्नातक करना जरुरी होता है.
- इनके बीच अवधि का भी अंतर होता है. जितने भी डिग्री कोर्स है वो सभी 3 साल या 4 साल का होता है जबकि डिप्लोमा कोर्स 3 महीने से लेकर 3 साल तक के होते हैं.
डिप्लोमा के फायदे
इस कोर्स को करने के बाद आसानी से प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल सकती है लेकिन सरकारी नौकरी के लिए कुछ मुश्किलें जरुर सामने आती हैं.
जिन व्यक्तियों को जीवनयापन के लिए किसी रोजगार की जरुरत होती है तो एक जॉब आधारित डिप्लोमा का कोर्स करने के बाद आसानी से अपने करियर की शुरुआत कर सकतें हैं.
भारत सरकार की ओर से लगातार औधोगिक क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए स्किल लोग की जरुरत होती है. इसी कारण से डिप्लोमा करने के बाद अभ्यार्थी स्किल प्राप्त कर लेता है और उसे आसानी से प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल जाती है.
People also ask
डिप्लोमा कोर्स क्या होता है?
यह जॉब आधारित कोर्स होता है जो 3 महीनें से 3 साल तक का होता है. डिप्लोमा करने के बाद उससे संबंधित क्षेत्र में आसानी से रोजगार प्राप्त किया जा सकता है.
डिप्लोमा करने में कितना पैसा लगेगा?
यह पूरी तरह से संस्थान पर निर्भर करता है कि वो कितनी फीस वसूल करते हैं. सरकारी संस्थानों में लगभग 7 हजार से 15000 रूपये तक फीस लगती है.
पॉलिटेक्निक करने में कितना खर्चा आएगा?
सरकारी संस्थानों में लगभग 10 से 15 हजार रूपये तक की फीस लगती है. यह तीन साल का कोर्से है इसलिए लगभग 30 से 45 हजार रूपये तक का पालिटेक्निक डिप्लोमा करने में फीस लगेगी. यह डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद और 10 वी के बाद किया जा सकता है.
उम्मीद है यह लेख आपके सभी प्रश्नों का जैसे Diploma kya hai, कौन से डिप्लोमा कोर्स 12 वीं के बाद कर सकते हैं और डिप्लोमा में फीस कितनी लगती है, का जवाब मिल गया होगा. यदि डिप्लोमा से सम्बन्धित कोई भी आपका प्रश्न हो तो आप कमेंट के द्वारा अपना प्रश्न पूछ सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें
उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण में अंतर तथा इनके उपयोग
टेंस कितने प्रकार के होते हैं- Tense Ke Prakar, How Many Types Of Tense
पॉलिटेक्निक पेपर (PDF) डाउनलोड करें | Polytechnic Syllabus