Flowers Name in Hindi and English | भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है

10 Flowers Name in Hindi and English ,भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है,  , 40 flowers name in hindi, 10 flowers name in hindi,

10 Flowers Name in Hindi and English – दुनिया में अनेको प्रकार के फूलों की प्रजातियाँ पायी जाती हैं. फूलों का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. इनके द्वारा कई प्रकार की औषधियां और इत्र का भी निर्माण किया जाता है फूलों का प्रयोग अक्सर खुसी के मौके पर देखने को मिलता है.

इस लेख में हम कई प्रकार के फूलों के नाम हिंदी और साथ इंग्लिश में बता रहे हैं जिनको पढ़कर आप फूलों के बारें में जानकरियां इकठ्ठा कर सकते हैं.

इस दुनिया में तमाम तरह की फूलों की प्रजाति इस पृथ्वी पर मौजूद हैं. फूलों के द्वारा हम जीवन के खुबसूरत वक्त को प्रदर्शित करते हैं. ये फूल हमारे जीवन में खुशियों के भी प्रतीक होते हैं. अक्सर हम टीवी में फिल्मों में और सीरियल में एक लड़के को अपनी प्रेमिका को फूल देते देखा होगा.

यहाँ पर फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में और आपको इनको समझने में आसानी हो इसलिए उनके फोटो दिया गया हैं. 

जब भी हम उदास होते हैं तो फूलों की बाग़ में जाकर उनकी खुशबु से अपने मन को बदल सकते हैं. 

एक तरफ फूलों का निर्माण चिकित्सा विभाग में किया जाता है तो वहीँ दूसरी ओर सौन्दर्य में भी किया जाता है.

स्कूलों में बच्चों को पहली क्लास से ही फूलों के नाम हिंदी में और फूलों के नाम अंग्रेजी में याद कराया जाने लगता है. 

बच्चों को उनके स्कूलों में उनके होम वर्क में भी, फूलों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखने के लिए दिया जाता हैं. जैसे – Flowers Name in Hindi and English, Flowers Name English to Hindi, 10 Flowers Name in Hindi आदि.

flower name in hindi

 

10 Flowers Name in Hindi and English – 20 फूलों के नाम- भारत का राष्ट्रीय फूल

 

क्र.सं. English  Hindi 
1. Rose- रोज गुलाब- का फुल
2. Lotus- लोटस कमल का फूल

कमल का फूल ही भारत का राष्ट्रीय फूल है.

3 Crossandra- क्रॉसेंड्रा अबोली
4 Yellow Marigold- येलो मैरीगोल्ड गेंदे का फूल
5 Blue Water Lily ब्ल्यू वाटर लिली नीलकमल
6 Jasmine- जस्मीन चमेली के फूल
7 Star Jasmine स्टार जैसमीन कुंद पुष्प
8 Night Blooming Jasmine नाईट ब्लोम्मिंग जैसमीन रात की रानी
9 Jasminum Sambac- जैसमीन सम्बैक मोगरा
10 Crape Jasmine कृप जैसमीन चांदनी फूल
11 Sunflower सनफ्लावर सूरजमुखी का फूल
12 Common White Frangipani गुलैन्ची
13 Hibiscus- हिबिस्कस गुड़हल का फूल
14 Peacock Flower पीकाक फ्लावर गुलेतूरा फूल
15 Daisyडेज़ी गुलबहार का फूल
16 Scarlet Milkweed काकतुण्डी
17 Black Turmeric Flower ब्लैक तर्मरिक काली हल्दी का फूल
18 Tulip तुलिप कन्द पुष्प
19 Magnolia मंगोलिया चम्पा
20 Cobra Saffron कोबरा सफफ्रोन नाग चम्पा

 

आइये अब कुछ फूलों के फायदे के बारे में पढ़ते हैं.

गुलाब का फूल

शायद जिस फूल को हम सबसे ज्यादा अपने आसपास देखते हैं, वह गुलाब का फूल है. इस गुलाब के फूल के पौधों  में कांटे भी होने के बावजूद, यह बहुत ही सुंदर होता है. और सब को अपने सुंदरता से अपनी ओर आकर्षित कर लेता है.

गुलाब के फूल की पत्तियों को पीसकर पलकों के ऊपर लगाने से, पलकों की सूजन कम हो जाती है. यदि इन गुलाब के फूल की पत्तियों को दांत पर रगड़ने से दांत से संबंधित, कई समस्याओं से फायदा पहुंचा सकता है. इसके अलावा यदि, आप गुलाब के रस को अपनी आंखों में डालते हैं, तो इसका भी बहुत फायदा हो सकता है. इतना ही नहीं यदि आप को चोट लगी हो और उस चोट की जगह पर घाव बन गया हो तो आप उस घाव में भी इन गुलाब के फूल की पत्तियों को पीसकर लगा सकते हैं. जिससे घाव जल्दी भर जाता है.

कमल के फूल के फायदे

कमल का फूल भारत के कई प्रदेशों में पाया जाता है. जिसमें भारत के हिमालय, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल बिहार, उड़ीसा, महाराष्ट्र, आदि  प्रमुख प्रदेश हैं. इसके अलावा भी कमल के फूल तलाब में और पंकयुक्त स्थानों  पर भी पाया जाता है.

दाद की समस्या में कमल के फूल की जड़ को पीसकर पानी के साथ इसका लेप बनाकर लगाने से दाद की समस्या में फायदेमंद साबित होता है.

गेंदे के फूल के फायदें 

यह भी हमारे दैनिक जीवन में बहुत फायदेमंद होता है. गेंदे के फूल का उपयोग से हमारी त्वचा को कई प्रकार के लाभ पहुंचते हैं. यदि उम्र से पहले हमारी त्वचा सिकुड़ने लगती है, अर्थात उम्र से पहले बुढ़ापे के लक्षण सामने आने लगते हैं. तो यह फुल के रस  स्किन को हाइड्रेटेड करते हैं. रूखी त्वचा से आप परेशान हैं तो आप इस गेंदे के फूल से बनी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं.

40 Scientific Name Of Flowers in Hindi and English with pronunciation – फूलों का वैज्ञानिक नाम 

 

English Hindi Scientific
Rose रोज  गुलाब Rosa
Lotus लोटस  कमल Nelumbo nucifera
Jasmine जैसमीन चमेली  Jasminum
Sunflower सनफ्लावर  सूरजमुखी Helianthus
Daisy डेज़ी  गुलबहार Bellis perennis
Tulip तुलिप  कन्द पुष्प Tulipa
Magnolia मंगोलिया  चम्पा Magnolia grandiflora
Lavender लवेंडर लैवेंडर  Lavandula
Balsam ब्लासम  गुल मेहँदी Impatiens
Flax फल्क्स पटसन Linum usitatissimum
Butterfly Pea बटरफ्लाईपी  अपराजिता Clitoria ternatea
Crossandra अबोली infundibuliformis
Golden Shower गोल्डन शोवेर अमलतास Cassia fistula
Forest Ghost फारेस्ट घोस्ट  आँकुरी बाँकुरी Aeginetia indica
Yellow Marigold येलो मेरीगोल्ड  गेंदे का फूल Tagetes
Pot Marigold पॉट मैरीगोल्ड  गुले अशर्फ़ी Calendula officinalis
Star Jasmine स्टार जैसमीन कुंद पुष्प Trachelospermum jasminoides
Night Blooming Jasmine नाईट ब्लोमिंग जैसमीन रात की रानी Cestrum nocturnum
Primrose  बसन्ती गुलाब Primula vulgaris
Crape Jasmine चांदनी फूल Tabernaemontana divaricata
Common White Frangipani गुलैन्ची Plumeria rubra
Hibiscus हिबस्कुस  गुड़हल का फूल rosa-sinensis
Peacock Flower पीकाक फ्लावर  गुलेतूरा फूल Caesalpinia pulcherrima
Zombi Pea जोम्बी पि  जंगली मूंग Vigna vexillata
Scarlet Milkweed काकतुण्डी Asclepias curassavica
Black Turmeric ब्लैक टरमरिक काली हल्दी Curcuma caesia
Bluestar Flower असोनिया Amsonia

 

तुलिप फ्लावर का हिंदी नाम क्या है, इससे जुड़े तथ्य 

  1. Tulip flower को हिंदी में कंद पुष्प कहते हैं. 
  2. पूरी दुनिया में तुलिप की 3,000 से अधिक प्रकार के फूल की किस्में मौजूद हैं और इनकी लगभग 150 से ज्यादा की प्रजातियां हैं. जिनका उपयोग कई रूपों में किया जाता है.
  3. तुलिप ’ शब्द का जन्म फ़ारसी भाषा के ‘डेलबैंड’ शब्द  से हुई है, जिसका सामान्य अर्थ पगड़ी होता है, क्योंकि इस फूल का आकार भी पगड़ी के आकार के  जैसा होता है. इसकी एक वजह और भी हो सकती है, दरअसल प्राचीन काल में टर्की के लोकल यानी की स्थानीय लोग, हमेशा अपने पगड़ी में तुलिप के फूल के तनों का इस्तेमाल करते थे. जिससे पगड़ी सुन्दर दिखें.
  4. आप यह आप जानकर हैरान हो जायेंगे की पूरी दुनिया में गुलाब के फूल के बाद तुलिप सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला पुष्प है.
  5. ये फूल लगभग हर रंगों में पाया जाता है.
  6. तुलिप के एक ताने में केवल एक पुष्प यानी की एक फूल ही खिलता है.

10 Flowers Name in Hindi

  1. Rose – गुलाब का फुल 
  2. Lotus – कमल का फूल 
  3. Yellow Marigold – गेंदा का फूल 
  4. Tulip – तुलिप का फूल 
  5. Jasmine- चामेली का फूल 
  6. Sunflower- सूरज मुखी का फूल 
  7. Hibiscus गुडहल का फूल 
  8. Night Blooming Jasmine – रात रानी 
  9. Star Jasmine- कंद पुष्प 
  10. Daisy – गुलबहार 

भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है

कमल के फूल को भारत का राष्ट्रीय फूल माना जाता है. यह भारत में बहुत प्रसिद्ध है. ये भारत में कई स्थानों पर पाए जाते हैं.

उम्मीद है इस पोस्ट के माध्यम से दी गयी जानकारी में जैसे Flowers Name in Hindi and English, भारत का राष्ट्रीय फूल क्या है , 40 flowers name in hindi,10 flowers name in hindi सब समझ में आ गये होंगे.

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment