हम जिस दौर से गुजर रहें हैं बहुत ही मुश्किल भरा है खासकर विद्यार्थियों के लिए. अब विद्यार्थियों के लिए Online Padhai App, Padhne Wala Apps, पढ़ाई करने वाले एप्स को जानना बहुत बहुत ज़रूरी हो गया है.
इस लेख में इन्हीं सबसे जुड़े सवालों के बारे में जानेंगे. जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ तभी से शिक्षा का क्षेत्र भी बहुत अधिक प्रभावित हुआ है.
अब Online Padhai App के द्वारा करना ही एक मात्र विकल्प रह गया है तो चलिए इस लेख में आपको ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले एप्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं.
Table of Contents
Online Padhne Wala Apps, ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले एप्स
इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले एप्स बहुत से उपलब्ध हो गये हैं.
यहाँ पर हम कुछ अच्छे एप्स के बारे में चर्चा कर रहें है जो निम्नलिखित हैं.
Unacademy Online Padhai App
यह एप्स सबसे प्रसिद्ध एप्स है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी.
इसके द्वारा क्लास 6 से 12 तक और लगभग सभी प्रसिद्ध प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
इस संस्थान में देश के उच्चतम अध्यापक जुड़ें हुए हैं. इस एप में ऑनलाइन क्लास ली जाती हैं और बच्चों के पढ़ायी के लिए नोट्स भी दिया जाता है.
इस एप से पढ़ायी करने के लिए आपको कोर्स को खरीदना पड़ेगा उसके बाद ही इसके ऑनलाइन क्लास से जुड़ सकते हैं.
शुरुआत में इसकी कुछ क्लास आप टेस्ट करने के लिए ले सकते हैं. इसमें कुछ फ्री क्लास भी होती हैं जिसे आप कभी भी देख सकते हैं.
यदि आप इसकी फ्री के विडियों इसके youtube चैनल से भी देख सकते हैं.
BYJU’S online Padhai app
यह भी बहुत ही प्रसिद्ध संस्था है जो बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास देते हैं.
यहाँ से पढ़ायी करने के लिए आपको एक निश्चित पैसा देना होता है जिसके बाद आप क्लास को देख सकेंगे.
इस एप पर छोटे बच्चों की कक्षाएं और साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की भी पढ़ायी करायी जाती हैं.
इस एप पर क्लास 4 से 12 तक की तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जाती है.
BYJU’S यूटूब चैनल पर फ्री के भी विडियो देख सकते हैं.
Vedantu
इस app से आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विषयों की पढ़ायी कर सकते हैं.
इस app पर आपको एक शुल्क देना होता है जिसके बाद आप 1 साल तक इस app से पढ़ायी कर सकते हैं.
यह भी ऑनलाइन पढ़ायी करने वाले एप्स में पसंद किया जाने वाला एप्स है.
Wifistudy
इसके माध्यम से लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है.
Wifistudy का एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
इससे पढाई करने के लिए आपको एक धनराशि देनी होगी.
यदि आप इस एप का उपयोग मुफ़्त में करना चाहते हैं तो इसके युटुब चैनेल से देख सके हैं.
EPATHSHALA Online Padhai App
इस एप के द्वारा बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी की जा सकती है. इसमें एनसीआर टी की सभी किताबें ई बुक के रूप में उपलब्ध हैं. इनको आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसमें यूपी बोर्ड के लिए भी किताबें दी हुई हैं. इतना ही नही इस एप में किताबें आडियों के रूप में भी सुनी जा सकती हैं.
जब आपको पढ़ने के मन ना करें तो आप इसे सुन भी सकते हैं.
YOUTUBE
यूट्यूब से ऑनलाइन पढ़ायी बहुत ही आसानी से की जा सकती है. इस पर पढ़ायी करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नही होती है.
आपको इस एप से पढ़ायी करने के लिए अपने कोर्स से संबंधित चैनेल या विडियो को सर्च करना पड़ता है.
इसके विडियो को आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इस एप पर बहुत से टीचर लाइव क्लास भी लेते हैं जहाँ से आप प्रश्न भी पूछ सकते हैं.
यह एप बड़े बच्चों के ज्यादा उपयुक्त है जो 10वी कक्षा या इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ रहें हों.
मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें
जब आप मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ायी कर रहें हो तो निम्न बातों का ध्यान रखें
मोबाइल सन्देश और नोटिफिकेशन को बंद रखें- यदि आपके मोबाइल में सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन बंद नही रहेगा तो आपके मोबाइल में बार रिंग करेगा और आपका ध्यान पढ़ायी से हट जायेगा.
पढ़ायी से समय आपके सन्देश आयेंगे तो आप एकाग्र होकर पढ़ायी नहीं कर पाएंगे जिसके कारण आपको पढ़ा हुआ कुछ भी याद रखने में बहुत मुश्किल होगा.
यदि आप एकाग्र होकर पढ़ायी करना चाहतें हैं तो आप app के नोटिफिकेशन को ऑफ़ करके ही पढ़ायी करें.
मोबाइल के प्रकाश को कम रखें – मोबाइल की ब्राइटनेस अधिक होने की वजह से आँखों को कुछ समय के पश्चात परेशानी होने लगती है.
यदि आप कई घंटे लगातार पढ़ायी करना चाहते हैं तो मोबाइल की ब्राइटनेस को कम पर रखें.
सोशल मीडिया के उपयोग को कम करें- यदि आप सोशल मीडिया का उपयोग अधिक करते हैं तो आप धीरे-धीरे कम कर दें या एक निश्चित समय पर ही उपयोग करें.
टाइम टेबल के आधार पर पढ़ायी करें- हमेशा पढ़ायी निश्चित समय पर ही करना चाहिए. आपको अपने अनुसार एक टाइम टेबल बना लेना चाहिए उसी के आधार पर ही पढ़ायी करना चाहिए.
ऑनलाइन क्लास में जो आप रोज पढ़ते हैं उसको ज़रूर दोहराएँ .
क्या Youtube से पढ़ायी करना सही है?
आज के दौर में youtube से पढ़ायी करना एक अच्छा विकल्प है. हजारों चैनल youtube पर उपस्थित है. उन पर अच्छे-अच्छे विडियो भी हैं लेकिन यदि आप नियमित क्रमवार पढ़ायी करना चाहते हैं तो आपको किसी app पर कोर्स खरीदकर पढ़ायी करना चाहिए.
ऑनलाइन पढ़ायी के फायदे – Online Padhai App
पिछले कुछ सालों से पढ़ायी का स्वरूप पूरी तरह से बदल गया है.
ऑनलाइन पढ़ायी के फायदे और नुकसान दोनों हैं आइये इसके फायदे को देखते हैं.
सामान्यतः ऑनलाइन पढ़ायी की लागत कम होती है.
इसके रिकॉर्ड विडियो को कई बार देख सकते हैं
इसमें कक्षा में जाने की ज़रूरत होती है इसलिए समय की भी बचत होती है
क्लास को अपने समय के अनुसार भी देखा जा सकता है.
इसमें भी आप कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं.
बच्चों को ऑनलाइन पढ़ायी में स्कूल जाने की ज़रूरत नही होती है. जिसके कारण बच्चे शारीरिक थकान से बचते हैं.
बच्चे अपने घर में ही रहकर पढ़ायी करते हैं इसलिए अपने माता-पिता के नजरों के सामने रहते हैं.
ऑनलाइन पढ़ायी सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा है.
ऑनलाइन पढ़ायी के नुकसान
दुनिया में हर किसी के कुछ फ़ायदे होते हैं तो कुछ नुकसान होते हैं. इसी तरह ऑनलाइन पढ़ायी के भी अपने फ़ायदे और नुकसान हैं.
आइये देखते हैं ऑनलाइन पढ़ाई के क्या नुकसान हो सकते हैं.
बच्चे इसमें सभी पढ़ायी मोबाइल या टेबलेट के द्वारा करते हैं इसलिए उन्हें कक्षा का माहौल नहीं मिल पाता है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग अधिक करने से बच्चों की आँखों और ब्रेन पर अधिक ज़ोर पड़ता है.
इसमें टीचर अपने घरों में रहकर पढ़ते हैं इसलिए बच्चों के अंदर डर बिलकुल भी नहीं होता है.
स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ायी करते हैं तो उनके अंदर अनुशासन की कमी हो सकती है.
बच्चे स्कूल जाते हैं तो ज्यादा नियमित होते हैं.
उम्मीद है यह पोस्ट आपकी Online Padhai App, Padhne Wala Apps, पढ़ाई करने वाले एप्स जैसे प्रश्नों के उत्तर को देने में समर्थ हुआ होगा.
जो समय चल रहा है उसमें स्कूल और कोचिंग के नयमित रूप से खुलने के बहुत कम ही आसार दिखते हैं.
इस स्थिति में आप भी ऑनलाइन पढ़ायी को अपनाकर अपनी पढ़ायी को जारी रख सकते हैं.
इन्हें भी पढ़े
- उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण में अंतर तथा इनके उपयोग
- पॉलिटेक्निक पेपर (PDF) डाउनलोड करें | Polytechnic Syllabus
- 24 जंगली जानवरों के नाम | Name Of Wild Animals In Hindi
- मानव नेत्र में निकट दृष्टि दोष और दूर दृष्टि दोष होने का क्या कारण है |
- संज्ञा की परिभाषा एवं उसके भेद को जानना जरुरी है
Nice post thanks for share This valuble knowledge
धन्यवाद योगिता