Present Continuous Tense in Hindi | प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस

आज इस लेख में एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक Present Continuous Tense in Hindi प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान और परिभाषा पर विस्तार से चर्चा होगी. यदि आप अंग्रेजी लिखना या बोलना चाहते हैं तो टेंस आपको जरुर आना चाहिए. इस लेख को पूरा पढने के बाद आप प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस ( Present Continuous Tense in Hindi) से जुड़े अनुवाद को बड़ी आसानी से हल कर पायेंगें. तो चालिए साथ में शुरू करते हैं इस लेख को.

Present Continuous Tense in Hindi

यह  टेंस दो शब्दों प्रेजेंट और कंटीन्यूअस से मिलकर बना है. इस टेंस को समझने के लिए सबसे पहले हमको प्रेजेंट शब्द यानी की प्रेजेंट टेंस के बारे में समझना होगा. प्रेजेंट टेंस के वाक्य में है शब्द अवश्य ही आता है. जिस भी वाक्य में आपको है शब्द वाक्य के अंत में दिखे तो आप समझ जायें की यह प्रेजेंट टेंस है. जैसे – वह एक लड़का है.  प्रेजेंट टेंस को समझने के बाद चलिए कंटीन्यूअस को समझते हैं. कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के वाक्य के अंत में रहा, रही, रहें अवश्य ही आएगा ,जैसे – वह स्कूल जा रहा है. प्रेजेंट और कंटीन्यूअस को अलग – अलग समझने के बाद अब Present Continuous Tense in Hindi के बारें में विस्तार से समझते हैं.

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहें हैं, आदि शब्द आते हैं. उदाहरण के तौर पर देखे जैसे – वह स्कूल जा रहा है. इस वाक्य के अंत में रहा है शब्द आ रहा है तो इस तरह से, वह स्कूल जा रहा है प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस हुआ.

नीचे दिए गये वाक्यों में Present Continuous Tense in Hindi की पहचान करें.

  1. वह खाना बना रही है.
  2. वे मैदान में खेल रहे हैं.
  3. हम सब कल स्कूल नही जायेंगें.
  4. उसकी माता जी रामायण पढ़ रही हैं.
  5. वह स्कूल जाती है.
  6. हम मेले में धूम रहे हैं.
  7. नदी में पानी बह रहा है.
  8. पक्षी आकाश में उड़ जायेंगें.
  9. पक्षी आकाश में उड़ रहे हैं.
  10. मैं बचपन में स्कूल जाता था.

उत्तर – उपरोक्त वाक्यों में 1 2 4 6 7 9 प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस हैं.

Present Continuous Tense in Hindi की परिभाषा

इस टेंस को अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है अर्थात एक ऐसा कार्य जो भुतकाल में शरू होकर वर्तमान काल में चल रहा है. उदारहण के रूप देखे तो जैसे – रमेश स्कूल जा रहा है. इस वाक्य को पढने पर पता चलता है कि रमेश स्कूल बहुत पहले से जा रहा है यानी की उसका स्कूल जाना भूतकाल से शुरू हुआ है. अतः इस टेंस को कुछ इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है. एक ऐसा कार्य जो भूतकाल में शुरू हुआ है और वर्तमान काल में चल रहा है जो अभी पूरा नही हुआ प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की श्रेणी में आता है.

अनुवाद करने के नियम- Present Continuous Tense in Hindi

इस टेंस में is, am, are सहायक के रूप में प्रयोग होते हैं. अंग्रेजी अनुवाद करते समय मुख्य क्रिया में ing लगाते हैं. एकवचन के जितने भी कर्ता यानी की सब्जेक्ट होते है उन सभी के साथ IS का उपयोग होता है. बहुवचन कर्ता के साथ ARE का उपयोग होता है. मैं यानी की I के साथ AM का उपयोग होता है.

कर्ता + सहायक क्रिया ( is, am, are ) + क्रिया (ing ) + कर्म.

एकवचन एवं बहुवचन  कर्ता  – Singular and prural subject

एकवचन कर्ता दो शब्दों से मिलकर बना है, एकवचन और कर्ता. एकवचन का सरल अर्थ है कि जो कुछ भी अकेला हो एकवचन कहलाता है. वाक्य में जिसके बारें में बताया जाता है उसे कर्ता कहते हैं. एकवचन कर्ता के साथ is का उपयोग किया जाता है. कर्ता केवल संज्ञा (noun ) आया या सर्वनाम (pronoun) ही हो सकता है.

जैसे एकवचन कर्ता -HE, SHE, IT, NAME

बहुवचन कर्ता – i, we, you, they आदि. इन सभी के साथ are का उपयोग किया जाता है. I के साथ Am का उपयोग किया जाता है.

 Present Continuous Tense in Hindi Exercise

  • मैं स्कूल जा रहा हूँ.
  • I am going to school.
  • तुम किताब पढ़ रहे हो
  • You are reading the book.
  • पिता जी खेत जा रहे हैं
  • The father is going to field.
  • माता जी रामायण पढ़ रही हैं.
  • The mother is reading the Ramayana.
  • वह स्कूल जा रही है.
  • She is going to school.
  • बच्चें मैदान में खेल रहे है.
  • The children are playing in the ground.
  • हम टीवी देख रहे हैं.
  • We are watching television.
  • मेरा भाई कानपुर जा रहा है.
  • My brother is going to Kanpur.
  • मोर नाच रहा है.
  • The peacock is dancing.
  • चिड़िया आकाश में उड़ रही है.
  • The bird is flying in the sky.
  • बारिश हो रही है.
  • It is raining.

नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्यों का उदाहरण

  • मैं स्कूल नही जा रहा हूँ.
  • I am not going to school.
  • तुम किताब नही पढ़ रहे हो
  • You are not reading the book.
  • पिता जी खेत क्यों जा रहे हैं
  • Why are the father going to field.
  • माता जी रामायण कब पढ़ रही हैं.
  • When is The mother reading the Ramayana.
  • वह स्कूल जा क्यों जा रही है.
  • Why is she going to school.
  • बच्चें मैदान में खेल नही रहे है.
  • The children are not playing in the ground.
  • हम टीवी कहाँ देख रहे हैं.
  • Where are we watching television.
  • मेरा भाई कानपुर नही जा रहा है.
  • My brother is not going to Kanpur.
  • मोर नाच क्यों रहा है.
  • Why is the peacock dancing.
  • चिड़िया आकाश में नही उड़ रही है.
  • The bird is not flying in the sky.
  • बारिश नही हो रही है.
  • It is not raining.

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस एक्सरसाइज

  1. वह अपना काम समय से कर रहा है.
  2. मोहन और सोहन खेत जोत रहे हैं.
  3. वीरेंदर क्रिकेट खेल रहा है
  4. डेविड इतिहास पढ़ रहा है.
  5. महक साइकिल बहुत तेज दौड़ा रही है.
  6. मोहक बहुत अच्छा खेल रहा है.
  7. इण्डिया टीम विश्वकप जीत रही है.
  8. यज्ञनारायण स्कूल में अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं.
  9. तुम इंजीनियरिंग की की पढाई कर रहे हो
  10. गूंजा क्लास में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर रही है.
  11. शिमला में बर्फ गिर रही है.
  12. अर्जुन तेंदुलकर इस बार के आईपीएल में खेल रहा है.
  13. क्या तुम आज कानपुर से आ रहे हो
  14. तुम क्यों मैदान में क्रोधित हो रहे हो.

Present Continuous Tense in Hindi to English

  1. He is doing his work on time.
  2. Mohan and Sohan are plowing the field.
  3. Virender is playing cricket
  4. David is reading history.
  5. Mehek is running the cycle very fast.
  6. Mohawk is playing very well.
  7. India team is winning the world cup.
  8. Yagyanarayan is teaching English in the School.
  9. you are studying engineering
  10. Gunja is getting the highest marks in the class.
  11. It is snowing in Shimla.
  12. Arjun Tendulkar is playing in this time IPL.
  13. Are you coming from Kanpur today?
  14. Why are you getting angry in the field?

Present Continuous Tense in Hindi –  इंटेरोगेटिव

हिंदी के वाक्यों में यदि क्या से शुरुआत होती है तो अंग्रेजी अनुवाद करते समय सहायक क्रिया पहले लगाते हैं. यदि वाक्य के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आता है तो अंग्रेजी अनुवाद करते समय सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द से शुरुआत करते हैं.

नियम 1 – IS/ AM /ARE +Subject + verb ( ing ) + object.

नियम 2 – Question word + helping verb + subject + verb (ing ) + object.

  • क्या यह आदमी बहुत गरीब है?
  • Is this man very poor?
  • क्या तुम्हारे पिता ईमानदार हैं?
  • Are your father honest?
  • क्या कावेरी एक बड़ी नदी नही है?
  • Is Kaveri not a big river?
  • तुम खुश क्यों हो?
  • Why are you happy.
  • तुम्हारा कुत्ता कहाँ है?
  • Where is your dog?
  • तुम्हारी माता जी कौन हैं?
  • Who is your mother?

प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस एक्सरसाइज

  1. क्या सूर्य बहुत गर्म नही होता
  2. क्या कुत्ता एक वफादार जानवर होता है?
  3. पृथ्वी गोल क्यों होती है?
  4. समुन्द्र इतना गहरा क्यों होता है?
  5.  तुम्हारी क्या समस्या है?
  6.  डाकू गरीब क्यों होते हैं?
  7. क्या तुम परेशान हो?

प्रेजेंट टेंस और प्रेजेंट कंटीन्यूअस में अंतर

इन दोनों टेंसों के हिंदी के वाक्यों में केवल रहा शब्द का अंतर होता है. यह तो आपको पता ही होगा कि प्रेजेंट कंटीन्यूअस, प्रेजेंट टेंस का ही भाग है. इस लेख के ऊपर के भाग में प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस से सम्बन्धित सभी नियमों को विस्तार पूर्वक देख चुके हैं. तो आइये अंत में प्रेजेंट के बारे में भी कुछ अनुवाद देख लें ताकि इन दोनो को लेकर कोई कंफ्यूजन न रहे.

प्रेजेंट टेंस

इस टेंस में भी वही सहायक क्रिया का उपयोग होता है जो प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस में उपयोग होती थी. इसके हिंदी वाक्यों के अंत में है, हूँ, हो आदि शब्द आते हैं.

कर्ता + सहायक क्रिया (is am are ) + क्रिया + कर्म

उदाहरण Affirmative sentence

  • तुम्हारा भाई आलसी है
  • Your brother is lazy.
  • वह एक सफ़ेद भालू है
  • It is a white bear.
  • तुम कायर हो
  • You are coward.
  • हम अच्छे नागरिक हैं
  • We are good citizen.
  • वे भूखे और थके हुए हैं
  • They are hungry and tired.
  • सभी लडके कक्षा में उपस्थित हैं.
  • All the boys are present in the class.
  • मैं आपका विश्वास पात्र हूँ.
  • I am reliable to you.
  • सूर्य गर्म होता है.
  • The sun is hot.
  • फूल सुंदर होता है.
  • The flowers are beautiful.

एक्सरसाइज 

वह तुम्हारा घनिष्ठ मित्र है. मेरा कुत्ता कला है. मैं एक अवकाश प्राप्त  टीचर हूँ. कानपुर एक प्रसिद्ध नगर है. मथुरा भगवांन कृष्ण की जन्मस्थली है. मैं अब बिलकुल ठीक हूँ. इस गली के बच्चे बहुत सैतान हैं.मेरे मित्र स्वस्थ्य और सुंदर हैं.

Negative Sentence

नियम 1 – is am are के बाद not का उपयोग किया जाता है.

नियम 2 – is, am, are के बाद never का उपयोग किया जाता है.

उदाहरण 

  • पिता जी इस समय घर पर नही हैं.
  • The father is not in the home at this time.
  • एक झूठा व्यक्ति कभी विश्वसनीय नही होता है.
  • A liar is never reliable.
  • तुम अपने काम में मेहनती नही हो.
  • You are not industrious in your work.
  • वे इतने लापरवाह कभी नही हैं.
  • They are never so careless.
  • मैं तुम्हारा कोई दुश्मन कभी नही हूँ.
  • I am not an enemy to you.
  • आतंकवाद किसी भी समाज के लिए कभी भीअच्छे नही होते हैं.
  • Terrorists are never good to any society.

प्रैक्टिस सेट 

  • मनुष्य अमर नही होता है.
  • चमगादड़ पक्षी नही होता है.
  • रौनिक अब स्कूल में नही है.
  • अध्यापक कभी भी निर्दयी नही होते हैं.
  • मेरे भाई मुझसे खुश नही हैं.
  • तुम ईमानदार नही हो.
  • राजेश मेरा सच्चे मित्र नही हैं.

TENSE के प्रकार

समयावधि के अनुसार टेंस 3 प्रकार के होते हैं, तथा उन सभी के 4 – 4 भाग होते हैं। यदि टेंस के भाग के बारे में बात करें तो टेंस के 12 भाग होते हैं. तो आइये सबसे पहले टेंस के प्रकार को देखते हैं उसके बाद टेंस के भाग को देखेंगे.

टेंस के प्रकार-kinds Of Tense

Present Continuous Tense in Hindi to English

  1. वर्तमान काल – Present tense
  2. भूतकाल – Past tense
  3. भविष्यकाल- future tense

लेकिन अंग्रेजी विषय के बहुत से जानकार भविष्यकाल को स्वीकार नही करते हैं। उनके अनुसार टेंस केवल दो ही प्रकार के हो सकते हैं। ये सभी अंग्रेजी विषय के विद्वान वर्तमान काल और भूतकाल को टेंस के रूप मान्यता देतें हैं।

प्रेजेंट टेंस के प्रकार

वर्तमान काल को चार भागो में विभाजित किया गया है.

पास्ट टेंस के प्रकार

  • (1) Past indefinite tens
  • (2) Past continuous tense
  • (3)Past Perfect Tense
  • (4) past perfect continuous tense.

फ्यूचर टेंस के प्रकार

इस फ्यूचर टेंस के भी 4 प्रकार हैं जो निम्नलिखित हैं।

(1)Future indefinite tense,

(2)Future continuous tense,

(3) Future perfect tense

(4) Future perfect continuous tense.

प्रश्न- टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर – मुख्य रूप से टेंस तीन प्रकार के होते हैं जो निम्न हैं

  1. प्रेजेंट टेंस- इस टेंस में जिस कार्य का वर्णन किया जाता है वो वर्तमान में होता है. उदाहरण के तौर पर एक वाक्य को देखें जैसे – राम स्कूल रोज जाता है. इस टेंस के में है हूँ हो आदि शब्द वाक्य के अंत में अवश्य आते हैं.
  2. पास्ट टेंस- पास्ट टेंस में जो कार्य पूरा हो जाता है उसके बारें में बताया जाता है. इसके वाक्य के अंत में था, थी, थे आदि शब्द आतें हैं. जैसे राम स्कूल जाता था. इस वाक्य में बताया जा रहा है कि राम स्कूल जाता था जो भुतकाल के बारें में बताया जा रहा है इसलिए इसे भूतकाल भी कहा जाता है.
  3. फ्यूचर टेंस- इसमें भविष्यकाल के बारें में बताया जाता है. इसके वाक्य के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द आते हैं. इन तीनो टेंसों के चार – चार भाग होते हैं.

पूछे गये प्रश्न 

प्रश्न- कंटीन्यूअस क्या होता है?

उत्तर – कंटीन्यूअस एक अंग्रेजी शब्द है जिसका शब्दिक अर्थ जारी रहना होता है. कोई भी कार्य जो भूतकाल में शुरू होता है और वर्तमान में चल रहा होता है और यह कार्य कब पूरा होगा इसकी अवधि का पता नही होता है, कंटीन्यूअस कहलाता है.

प्रश्न – काल कितने प्रकार के होते हैं इंग्लिश में?

टेंस एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में शाब्दिक अर्थ काल होता है और यह तीन प्रकार (प्रेजेंट टेंस ,पास्ट टेंस ,फ्यूचर टेंस) का होता है.

प्रश्न – प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की हेल्पिंग वर्ब क्या है?

इस टेंस में is, am, are सहायक क्रिया होती हैं. इस टेंस के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, आदि शब्द आते हैं. इस टेंस में किसी का जारी रहना बताया जाता है लेकिन उस कार्य का ना तो शुरुआत की पता होती है और न ही अंत का.

प्रश्न – प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस कैसे बनाते हैं?

उत्तर – subject + helping verb ( is, am, are ) + verb ( ing ) + object

निष्कर्ष

उम्मीद है यह आर्टिकल आपकी पढायी में बहुत मदद कर रहे होंगे. यदि प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस, (Present Continuous Tense in Hindi) परिभाषा और पहचान को समझने में कोई भी समस्या आ रही हो तो कमेंट करके हमसे अपने सवाल पूछ सकते हैं. इस लेख में लगभग सभी नियमो को अच्छे से बताया गया है, यदि एक बार में समझ में ना आये तो इस लेख को दोबारा पढ़े जरुर आपको समझ में आ जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment