सर्वनाम के कितने भेद होते हैं | Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain, Sarvnam Kise Kahate Hain

Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain, Sarvnam Kise Kahate Hain, Sarvanam Ki Paribhasha, सर्वनाम के कितने भेद होते हैं, इन सभी पर पूरे विस्तार से चर्चा की गयी है.

सर्वनाम संज्ञा के स्थान पर आता है और सर्वनाम संज्ञा के सम्बन्ध को बताता है आइये पूरे विस्तार से पढ़ते है.

Table of Contents

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं-Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain

Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain

यदि आप सर्वनाम के भेद को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो सर्वनाम के कितने भेद होते हैं, इसको पढ़ने से पहले आइये समझते हैं सर्वनाम किसे कहते हैं इसके बाद हम सर्वनाम के भेद को पढ़ेंगे.

सर्वनाम की परिभाषा – Sarvnam Kise Kahate Hain ( सर्वनाम किसे कहते हैं)

छोटे- छोटे वे शब्द जो किसी वाक्य में संज्ञा के स्थान पर उपयोग कियें  जाते हैं तो उनको सर्वनाम कहा जाता है. सर्वनाम का प्रयोग उन संज्ञा का स्थान के लिए किया जाता है जिनका वाक्य में पहले से चर्चा की जा चुकी होती है या फिर उस संज्ञा के नाम बारे में बताने की ज़रूरत नहीं होती है. हम अक्सर बोलचाल की भाषा और लेखन में भी अधिकतर पर्सनल प्रोनाउन का प्रयोग करते हैं. तो आइये देखते हैं सर्वनाम के कितने भेद होते हैं(Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain) 

सर्वनाम का उदाहरण

रमेश आज लखनऊ जायेगा इस वाक्य को यदि कुछ इस प्रकार कहे कि वह आज लखनऊ जायेगा. इस वाक्य में वह शब्द एक सर्वनाम का उदाहरण है.

रमेश के पिता जी हाईकोर्ट में एक वकील हैं. यदि इसको कुछ इस प्रकार कहें की उसके पिता जी हाईकोर्ट में एक वकील हैं. इस वाक्य में उसका शब्द भी सर्वनाम का उदाहरण हैं.

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं -Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain

सर्वनाम का उपयोग संज्ञा के स्थान पर कर्ता के रूप में तथा कर्म के रूप में किया जाता है. सर्वनाम को मुख्यतः 6 भागों में विभाजित किया गया है जिनको आइये विस्तार से पूर्वक पढ़ते हैं.

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा वक्ता अपनी बात कहने के लिए खुद के लिए उपयोग करता या फिर किसी दूसरे के लिए उस शब्द का उपयोग करता है तो उस सर्वनाम शब्द को पुरुषवाचक सर्वनाम के नाम से जाना जाता है. जैसे वह, मैं, उसने, तुम आदि.

आइये पुरुषवाचक सर्वनाम को उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.

पुरुषवाचक सर्वनाम का उदाहरण

मैं कल ही तो अमेरिका से वापस हूँ.

इस वाक्य में मैं शब्द का उपयोग कर्ता स्वयं के लिए कर रहा है इस लिए मैं शब्द पुरुषवाचक शब्द होगा.

तुम्हें उसकी मदद ज़रूर करनी चाहिए थी.

यह वाक्य में  भी तुम्हें शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम के रूप में उपयोग किया गया है.

वह रोज घर के कामों को पूरा करके स्कूल जाती है.

इस सेंटेंस में वह शब्द भी पुरुषवाचक सर्वनाम के लिए उपयोग किया गया है.

मैंने उसकी मदद करनी चाही थी लेकिन उसने मदद लेने से इनकार कर दिया था.

इस वाक्य में दो शब्दों का उपयोग मैंने और उसने का पुरुषवाचक के लिए उपयोग किया गया है.

नोट- एक वाक्य में कई पुरुषवाचक सर्वनाम का उपयोग किया जा सकता है.

पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं (PURUSH VACHAK Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain)

पुरुष वाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते

  1. उत्तम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष
  3. अन्य पुरुष

आइये देखते के PURUSH VACHAK  Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain

उत्तम पुरुष 

वे शब्द जिसका उपयोग कर्ता स्वयं को व्यक्त करने के लिए  करता है वे उत्तम पुरुष कहलाते हैं. जैसे मैं, मुझे आदि.

आइये इसको भी उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.

मैं आज कानपुर नही जा सकता हूँ.

मुझे पता था की आज स्कूल बंद है फिर भी मैं गया था स्कूल, क्योंकि मुझे स्कूल से प्यार बहुत है.

मध्यम पुरुष

जिस सर्वनाम का उपयोग बोलने वाला वक्ता सुनने वाले व्यक्ति के लिए उपयोग करता है तो उस शब्द को मध्यम पुरुष के नाम से जाना जाता है. मध्यम पुरुष में आप, तुम, तुमको, तुझको, तुझे आदि शब्द शामिल हैं.  आइये इनको वाक्यों के रूप में प्रयोग करके देखते हैं.

आपको मेरी बात पर ध्यान देना चाहिए था.

तुमको मना करने के बावजूद तुम क्रिकेट खेलने चले जाते हो.

तुझे मैंने बुलाया था पर तुम आये नहीं थे, सब लोग तुम्हारा इंतज़ार कर रहे थे.

तुम अगर कल कानपुर जाना तो मेरा काम ज़रूर कर देना.

मैं आपको कुछ दिखाना चाहता हूँ।

तुम मुझे पसंद नहीं करते हो।

तेरा माता – पिता क्या नाम है.

तुमको मेरे पास आना चाहिए पर तुम आये ही नहीं थे.

जो मैंने तुझे जो कुछ भी बताया था उसे किसी से ना कहना.

तू जो बोल रहा है उसमें गलतियाँ भी तो हो सकती है।

आप थके हुए लग रहे हो मैं आपके लिए पानी लता हूँ.

तुम अगर थक गये हो तो मेरे कमरे में जाकर आराम कर सकते हों.

आप कहाँ रहते हैं ?

आजकल आप कहाँ कहाँ घूम रहे हो ?

तुम तीन घंटे से कहाँ थे?

तुम इतनी देर करोगे तो जहाज चली जाएगी.

पुरुषवाचक शब्द के लिस्ट 

मैं, वह, तुम, उसने, आप, मैंने, वे, हम, आदि.

निश्चयवाचक सर्वनाम

वो शब्द जो किसी वस्तु की स्थिति को बताते हैं अर्थात जिन शब्दों से किसी वस्तु के पास या दूर होने का पता चलता है तो उन शब्दों को निश्चयवाचक सर्वनाम के नाम से जाना जाता है.

उदाहरण के तौर पर देखें तो जैसे वह यह जैसे शब्द किसी वस्तु के बारे के बारे में हमें उसकी स्थिति का बोधा कराते हैं.

निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण

जैसे – आज यह बस ख़राब है, कही नहीं जाएगी.

वह अभी अभी तो कानपुर से वापस आया है.

1 यह एक बकरी है.

2 यह शब्द का द्वारा निकटवर्ती वस्तुओं का बोध होता है. आइये इनको उदाहरण से समझते हैं.

3 यह मेरी कार है.

4 यह मेरा घर है.

5 यह मेरी साइकिल है.

6 वह शब्द के द्वारा दूर की वस्तु को प्रदर्शित किया जाता है. आइये इनको उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं.

7 वह जो लड़का खड़ा है वो मेरा भाई है.

8 वह मेरी कार है.

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जैसा की इसके नाम से ही ज्ञात है की ये किसी अनिश्चित वस्तु या व्यक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. जब हमको किसी चीज़ के बारे में स्पष्ट नहीं होता है तो अनिश्चय वाचक सर्वनाम का प्रयोग करते हैं.

अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा

वो सर्वनाम के शब्द जो किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु की जानकारी देते हैं तो उन शब्दों को अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है.

अथवा

ऐसे शब्द जिनसे किसी चीज़ के बारे में तो पता चलता है लेकिन वो कौन से चीज़ है इसकी स्पष्ट जानकारी नही प्राप्त होती है. जैसे तुम्हें याद नहीं है तुमने मेरा कुछ लिया था.

अनिश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण

कोई तुम्हारा दरबाजा कई घंटे से खटखटा रहा है.

खाने में किसी चीज़ की कोई कमी तो नहीं है.

कोई आज मेरे जाने के बाद आया था क्या?

खाने में कुछ कमी तो नहीं है.

सम्बन्ध वाचक सर्वनाम

ऐसे शब्द जिनके द्वारा किसी व्यक्ति या वस्तु से सम्बन्ध बताया जाता है तो उन शब्दों को सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहा जाता है. जब हमको किसी से सम्बन्ध को बताना होता है तो हम सम्बन्ध वाचक सर्वनाम का उपयोग करते हैं. अर्थात दो वस्तुओं के बीच में सम्बन्ध को बताता है.

सम्बन्ध वाचक सर्वनाम के शब्द

जिसका, जो , जितना, उतना

सम्बन्ध वाचक सर्वनाम का उदाहरण

जो दौड़ेगा वो जीतेगा

इस वाक्य में जो शब्द सम्बन्ध वाचक सर्वनाम है जो वाक्य में दौड़ना और जीतना को आपस में जोड़ता है.

उसने मेरा  फोन  चुरा लिया है , जो मुझे जन्मदिन पर मिला था।

इस वाक्य में जो शब्द सम्बन्ध वाचक सर्वनाम का उदाहरण है जिसके द्वारा फोन और जन्म दिन को आपस में जोड़ता है

जितना अधिक मेहनत करोगे, उतना जल्दी सफ़लता को प्राप्त कर सकोगे.

इस वाक्य में उतना और जितना शब्दों के द्वारा मेहनत और सफलता को आपस में जोड़ा गया है.

प्रश्नवाचक सर्वनाम

वो सर्वनाम शब्द जिनके द्वारा किसी प्रश्न वाचक शब्द का बोध होता है तो उन शब्दों को प्रश्नवाचक  शब्द कहा जाता है . इन शब्दों के द्वारा हम किसी से प्रशन पूछते हैं

प्रश्नवाचक शब्द के उदाहरण

क्या, कौन, किसे, किससे, किसको, कहाँ, कैसे, कब आदि शब्द

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण

तुम मेरे क्या लगते हों?

तुम्हें किससे से समस्या है?

तुम्हारे यहाँ कौन आया है?

मुझे कब कानपुर जाना होगा?

तुम किससे मिलने के आये हों?

कानपुर से तुम क्यों लौट आये हों?

वह कौन सी पुस्तक की बात कर रहा था?

निजवाचक सर्वनाम

वो सर्वनाम शब्द जिनके द्वारा स्वयं का किसी वस्तु से सम्बन्ध को स्थापित किया जाता है तो उसे निजवाचक सर्वनाम कहा जाता है. इन शब्दों के द्वारा  स्वयं पर ज़ोर दिया जाता है.

जैसे – मेरी, तुम्हारी, हमारी,

तुम मेरी पुस्तक वापस कर देना.

वह मेरी गाडी खाड़ी है.

मैं स्वयं ही कानपुर चला जाऊंगा.

अभी तक हमने  Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain को पढ़ चुके हैं.

पूछे गये प्रश्न

सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं.

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  4. सम्बन्धवाचक सर्वनाम
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
  6. निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं नाम बताइए?

इसके 6 भेद होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार के हैं

  1. उत्तम पुरुष
  2. मध्यम पुरुष
  3. अन्य पुरुष

हम उम्मीद करते हैं इस लिख में दी गयी जानकारी आपकी तैयारी में ज़रूरी मदद करेगी. इस लेख में हमने Sarvanam Ke Kitne Bhed Hote Hain, Sarvnam Kise Kahate Hain, Sarvanam Ki Paribhasha, सर्वनाम के कितने भेद होते हैं, इन सभी पर पूरे विस्तार से चर्चा की है. किसी भी टॉपिक पर कोई भी कन्फ्यूजन होने पर आप हमसे कमेंट बॉक्स के ज़रिये ज़रूर पूछे.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment