Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain | सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं

Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain इसी टॉपिक पर इस लेख में विस्तार से चर्चा की गयी है. सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं इसे समझने के लिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें. यह अंग्रेजी विषय का बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है यदि आप इसे समझ जाते हैं तो आपकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है तो चलिए शुरू करते हैं लेख को.

Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

sentence kitne prakar ke hote hain

सेंटेंस के प्रकार को समझने से पहले आइये समझते हैं कि सेंटेंस किसे कहते हैं. इसके बाद हम सेंटेंस के प्रकार को देखेंगे.

सेंटेंस किसे कहते हैं – सेंटेंस की परिभाषा

इसको हिंदी में वाक्य कहते हैं. शब्दों का एक ऐसा समूह जो एक अर्थ प्रदान करता है उसे सेंटेंस कहते हैं. सेंटेंस शब्दों से मिलकर बना होता है और शब्द वर्णमाला से मिलकर बनते हैं.

सेंटेंस के उदाहरण

राम स्कूल जाता है

Ram goes to school.

मैं आज क्रिकेट मैच खेलने जाऊंगा

I shall go to school today.

आईपीएल का मैच शुरू होने वाला है.

IPL match is about to start.

उपर्युक्त सेंटेस को ध्यान पूर्वक देखे तो जैसे राम स्कूल जाता है. इस सेंटेस में राम, स्कूल , जाता,  ये सभी शब्द हैं. अतः शब्दों का एक ऐसा समूह जो एक अर्थ प्रदान करता है उसे सेंटेंस कहते हैं. सेंटेंस किसे कहते हैं को समझने के बाद आइये सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं (Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain) को समझते हैं.

सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं – Kinds of sentence in hindi 

Sentence को दो प्रकार से विभाजित किया जा सकता है. पहला सेंटेंस के बनावट के आधार पर और दूसरा सेंटेंस के अर्थ के आधार पर. Sentence को बनावट के आधार पर तीन भागों में बाटा गया है और अर्थ के आधार पर पांच भागो में बाटा गया है. आइये इनको बारी-बारी से विस्तार पूर्वक पढ़ते हैं.

बनावट के आधार पर- Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

सेंटेंस को बनावट को आधार पर तीन भागों में बाटा गया है जो निम्न हैं

  1. Simple Sentence (सरल वाक्य)
  2. Compound Sentence (संयुक्त वाक्य)
  3. Complex Sentence (मिश्रित वाक्य)

Simple Sentence meaning in Hindi (सरल वाक्य)

सिंपल सेंटेस शब्दों का एक समूह होता है जिसमें एक केवल एक ही क्लॉज़ होती है और वह पूर्ण अर्थ प्रदान करता है.

कैसे पहचाने simple sentence 

इसमें केवल एक ही क्लॉज़ होती है

इस प्रकार के सेंटेंस में केवल एक ही सब्जेक्ट भी होता है. जैसे अर्पित भूखा है.

कभी- कभी आप इस प्रकार के सेंटेंस में एक से अधिक सब्जेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं लेकिन वों सेंटेंस में एक ही कार्य कर रहे होंगे. जैसे राम और टॉम स्कूल जा रहे हैं. इस वाक्य में राम और टॉम दो सब्जेक्ट है लेकिन उनका सेंटेंस में काम एक ही है,  वो दोनों स्कूल जा रहे हैं.

Simple Sentence के उदाहरण 

मैं स्कूल जाता हूँ.

I go to school.

मैं तैरना जानता हूँ.

I know, how to swim.

मैं कार चलाना जनता हूँ.

I know, how to drive a car.

Compound Sentence (संयुक्त वाक्य)

इस प्रकार के सेंटेंस में दो-दो से अधिक Co-ordinate Clauses होते हैं और ये किसे conjection के द्वारा जुड़े होते .

कैसे पहचाने Compound Sentenc को 

इसमें एक से अधिक क्लॉज़ होते हैं

क्लॉज़ किसी conjection के द्वारा जुड़े होते हैं.

इसमें Clause independent होती हैं.

Compound Sentence के उदाहरण 

The lightning flashed but the rain did not fall.

Every day the moon rises and everything looks bright in the light.

Complex Sentence (मिश्रित वाक्य)

मिश्रित वाक्य में एक मुख्य वाक्य और एक या एक से अधिक आश्रित उपवाक्य होते हैं.

Complex Sentence की पहचान – 

इसमें एक independent clause होती है और दूसरी depended clause होती है.

Depend क्लॉज़ independed क्लॉज़ के बैगर वाक्य के सम्पूर्ण अर्थ को प्रादार्शित नही कर पाता है.

इसमें एक क्लॉज़ दूसरे क्लॉज़ से conjection के द्वारा जुड़ा होता है.

इसमें अधिकतर  becausesince, or until conjection का उपयोग किया जाता है.

उदाहरण – When I grow up, I will want to be a doctor.

बनावट के आधार पर Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain को समझने के बाद आइये सेंटेंस को अर्थ के आधार पर समझने का प्रयास करते हैं.

अर्थ के आधार – Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

सेंटेंस को अर्थ के आधार पर पांच भागों में बाटा गया है जो निम्नलिखित हैं.

  1. Assertive Sentences -कथानात्मक वाक्य
  2. Interrogative sentences (Question) -प्रश्नवाचक वाक्य
  3. Imperative sentences -आज्ञा सूचक वाक्य
  4. Optative Sentence -इच्छा बोधक वाक्य
  5. Exclamatory Sentences -विस्मयादी बोधक वाक्य

आइये इन सबको को समझने का प्रयास करते हैं.

Assertive Sentences- असर्टिव सेंटेंस की परिभाषा

इस सेंटेंस में हाँ या ना के अर्थ को प्रकट किया जाता है. इस प्रकार के सेंटेंस साधारण सेंटेंस होते हैं. आइये इसको उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं.

विशाल स्कूल जाता है – Vishal goes to school.

डेविड आज मैच नही खेलेगा.- Today Devid will not play match.

राम और टॉम एक साथ में स्कूल जाते हैं- Ram and Tom go to school together.

Assertive Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

इसको दो भागों में बाटा गया है

  1. Affirmative sentences
  2. Negative sentences

Affirmative sentences-  इस प्रकार के सेंटेंस में हाँ का अर्थ प्रकट किया जाता है. इस प्रकार के सेंटेंस में नही का प्रयोग नही होता है.

उदाहरण 

राम स्कूल जाता है – Ram goes to school.

बच्चें मैदान में खेलते हैं- The children play in the ground.

डेविड एक अच्छा खिलाड़ी है – Devid is good player.

Interrogative sentences

इस प्रकार के सेंटेंस को प्रश्नवाचक सेंटेंस कहा जाता है क्योंकि इसमें किसी प्रश्न को पूछा जाता है. आइये इसके उदाहरण को देखते हैं इससे आपको Interrogative sentences स्पष्ट हो जायेगा. इसके वाक्य के अंत में ? लगा होता है.

क्या तुम आज स्कूल जाओगे? – Will you go to school today?

तुम क्यों कानपुर जा रहे हो?- why are you going to kanpur?

तुम कानपुर क्यों नही जा सकते हो? why can you not go to kanpur?

Interrogative Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

इसको भी दो भागों में विभाजित किया गया है

  1. ऐसे सेंटेंस जो हिंदी वाक्यों में क्या से शुरू होते हैं और इनको अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सबसे पहले सहायक क्रिया का उपयोग किया जाता है. इसका जवाब हाँ या ना में उत्तर दिया जाता है.
  2.  दूसरे प्रकार में प्रश्न वाचक शब्दों के साथ जुड़ा होता है. यह प्रश्न वाचक शब्द सेंटेस के बीच में भी हो सकता है.

Interrogative sentences के उदाहरण

तुम क्यों कानपुर जा रहे हो – why are you going to kanpur?

सुमित क्या खा रहा है- what are sumit eating?

मेरी मदद कौन करेगा- who will help me?

Imperative sentences

इस तरह के सेंटेंसों में आज्ञा, निवेदन, सलाह, प्रार्थना, सुझाव आदि को व्यक्त किया जाता है.

आइये इन सबको उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं.

Imperative sentences की पहचान

इस तरह के सेंटेंस में कर्ता हमेशा तुम होता है और यह वाक्य में छिपा रहता होता. जैसे बाहर मत जाओं.

इसमें क्रिया की frist form का उपयोग किया जाता है जैसे Dont go out side.

सेंटेंस के अंत में फुल स्टॉप (.) का उपयोग किया जाता है.

Imperative sentence 10 examples

  • Pass the ball.
  • Move out from my house.
  • Shut all the windows.
  • Find my bat.
  • Be there in the morning.
  • Clean your all clothes.
  • Complete these all work by tomorrow.
  • Consider the green shirt.
  • Wait for him.
  • Get out from the home.
  • Please be quiet in the classroom.

मुझे क्रिकेट मैच खेलने दो.

किसी से कभी झूठ मत बोलो.

बरसात में मत खेलों.

लिखना बंद करो समय समाप्त हो गया है.

हमेशा गरीबों की मदद करों.

Please let me play a cricket match. (request-विनय)
Never tell a lie to any person. (advice-परामर्श)
Do not play in the rain. (prohibition – निषेध)
Stop writing the time is over. (command – आदेश)
Always help the poor. (sermon – उपदेश)

 

Optative Sentence

इस प्रकार के सेंटेंस में ईश्वर से कमाना, इच्छा या अभिशाप को प्रकट किया जाता है. जैसे – भगवान करें आप की उम्र लम्बी हो.

बहुत से सेंटेंस में जिनमें ईश्वर से कामना की जाती है, उसमें सेंटेंस की शुरुआत MAY से होती है. जैसे –May God give you long life.

Exclamatory Sentences

इस प्रकार के सेंटेंस में आश्चर्य (wonder), शोक (sorrow) प्रशंसा (admiration), हर्ष (joy) आदि को व्यक्त किया जाता है.

इनकी शुरुआत अधिकतर निम्नलिखित शब्दों के माध्यम से होती है.

  • Exclamatory Sentences में आश्चर्य, शोक, हर्ष, प्रशंसा आदि भावों को सेंटेंस में व्यक्त किया जाता है.
  • इन सेंटेंस की शुरुआत  How, What, Alas, Bravo, Hurrah आदि शब्दों से आरम्भ होते है.
  • कभी-कभी Exclamatory Sentences में verb  का स्पष्ट प्रयोग नहीं होता है.
  • Exclamatory Sentences के अंत में Exclamatory Mark (!) लगाया जाता है.

People also ask

सेंटेंस कितने तरह के होते हैं? Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain

Sentence -सेंटेंस को बनावट के आधार पर तीन भागों में बाटा गया है और अर्थ के आधार पर पांच भागो में बाटा गया है.

सेंटेंस कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन से?

वाक्य को अंग्रेजी में सेंटेंस कहते हैं जो निम्न हैंसेंटेंस को अर्थ के आधार पर पांच भागों में बाटा गया है जो निम्नलिखित हैं.

  1. Assertive Sentences -कथानात्मक वाक्य.
  2. Interrogative sentences (Question) -प्रश्नवाचक वाक्य.
  3. Imperative sentences -आज्ञा सूचक वाक्य.
  4. Optative Sentence -इच्छा बोधक वाक्य.
  5. Exclamatory Sentences -विस्मयादी बोधक वाक्य.
असर्टिव सेंटेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?
असर्टिव सेंटेंस को हिंदी में कथानात्मक वाक्य कहते हैं.
सेंटेंस की डेफिनेशन क्या है?
शब्दों का एक ऐसा समूह जो एक अर्थ प्रदान करता है उसे सेंटेंस कहते हैं.
एक्सक्लेमेटरी सेंटेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?
एक्सक्लेमेटरी सेंटेंस को हिंदी विस्मयादी बोधक वाक्य कहते हैं
उम्मीद हैं आपको सेंटेंस किसे कहते हैं (Sentence Kitne Prakar Ke Hote Hain) समझ में आ गया होगा. यदि आपको इस लेख को समझने में कोई मुश्किल आ रही हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment