आप भी देश के सेवा करना चाहते हैं. सेना में अच्छी जॉब करना चाहते हैं तो भारतीय वायुसेना में भर्ती होने का बहुत सुनहरा मौका आया है. कैसे आप फॉर्म भर सकते हैं, आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, इन सबके बारे में इस लेख में बताया गया है. आप फॉर्म भरने से पहले लेख को पूरा पढ़े, उसके बाद ही फॉर्म को भरें.
Table of Contents
महत्वपूर्ण सूचना
फॉर्म भरने की शुरूआत | 08/07/2024 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 28/07/2024 |
परीक्षा शुल्क पूर्ण की तिथि | 28/07/2024 |
परीक्षा तिथि | 18/10/2024 |
फॉर्म भरने का शुल्क | 550 रुपए |
आयुसीमा
ऐसे छात्र जिनका जन्म 03/07/2024 से लेकर 03//01/2008 के बीच हुआ है वो सभी छात्र फॉर्म को भर सकते हैं.
उम्र – 17.5 से 21 साल.
योग्यता- जो कोई छात्र 12 की परीक्षा पास किया हो वह इस फॉर्म को भरने के लिए सक्षम है.
सैलेरी
दोस्तों यह नौकरी 4 साल की है. जिसे अग्निवीर नाम दिया गया है. इसमें हर साल की सैलरी अलग अलग होती है.
1st साल सैलेरी =30000 प्रति माह
2nd साल सैलेरी= 33000 प्रति माह
3rd साल सैलेरी= 36500 प्रति माह
4rth साल सैलेरी= 40000 प्रति माह
छुट्टी
प्रत्येक साल 30 दिनों की छुट्टियां अग्नि वीर में दी जाती है जिसकी सैलरी से कोई कटौती नहीं की जाती है। इन 30 दिनों में आप अपने घर आ सकते हैं. साथ ही अगर ड्यूटी के दौरान अचानक से कोई स्वास्थ्य संबंधी बीमारी हो जाती है तो उसके लिए मेडिकल छुट्टी का भी प्रावधान किया गया है.
फॉर्म को कैसे भरें
अभी फिलहाल फॉर्म भरने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा लेकिन हम आपको एयरफोर्स के ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक करके 8 जुलाई से आप इस फॉर्म को भर सकते हैं.
ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक- https://agnipathvayu.cdac.in/AV
हमें उम्मीद है भारतीय वायु सेवा की इस वैकेंसी के बारे में जानकर और हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने और जानने का मौका मिला होगा. अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेन्ट करके जरुर पूछिए.