इस पोस्ट में आपको टेंस की पहचान करना बताया जायेगा. अनुवाद करने के लिए tense की पहचान होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपको सभी टेंसों की पहचान हो जाएगी तो आप किसी भी वाक्य का अनुवाद बहुत आसानी से कर लेंगे. तो चलिए टेंस की पहचान करना सीखते हैं जिसमें हम पास्ट टेंस , प्रेजेंट टेंस और फ्यूचर टेंस के बारे में देखते हैं.
Table of Contents
प्रेजेंट टेंस की पहचान – definition
प्रेजेंट टेंस के वाक्य के अंत में है, हूँ, हो शब्द जुड़े होते हैं. जैसे ईशु एक लड़की है. इसे वाक्य के अंत में है शब्द जुड़ा है इसलिए यह tense प्रेजेंट टेंस है.
उदाहरण –
कमरे में एक कुर्सी रखी है.
यह एक मंदिर है.
तुम मेरे भाई हो.
मैं बैठा हूँ.
उपरोक्त वाक्यों (sentence) के अंत में है, हूँ, हो शब्द जुड़े हैं इसलिए ये सभी प्रेजेंट टेंस हैं.
प्रेजेंट टेंस के चार भाग होते हैं, आइये इसके भाग की पहचान को देखते हैं.
Present indefinite tense की पहचान
इस टेंस में वाक्य के अंत में ता है, तें हैं, ती है आदि शब्द आते है। इस टेंस को इन्ही शब्दों के द्वारा पहचाना जाता है।
जैसे-
- राहुल स्कूल जाता है.
- अंश प्रतिदिन कोचिंग पढ़ाने जाती है.
- श्रध्दा कक्षा 4 में पढ़ता है.
- प्लीस तीस किलोमीटर रोज साइकिल चलाता है।
- हम सभी कानपुर में रहते हैं.
- डीएवी कॉलेज की क्रिकेट टीम हर बार फ़ाइनल मैच जीत लेती है.
उपर्युक्त वाक्यों को देखें तो सभी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, तें हैं शब्द आयें हैं इसलिए यह सभी Present indefinite tense हैं.
Present continuous Tense की पहचान
इस टेंस के वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहें हैं, आदि शब्द आते हैं। इन्ही शब्दों को देखकर इस टेंस की पहचान की जाती है। ये सभी शब्द ( रहा, रही, रहें) वाक्य में क्रिया के साथ जुड़ें होते हैं।
जैसे- examples –
- वह खाना खा रहा है,
- वह स्कूल जा रहा है.
- दिवेश अच्छा खेल रहा है
- राहुल तेज दौड़ रहा है रोमंशु पढाई कर रहा है
- सभी बच्चें स्कूल से लौट रहे हैं
Present Perfect tense की पहचान
इस टेंस के वाक्य के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं आदि शब्द क्रिया के साथ जुड़े होते हैं. इन शब्दों (word) को देखकर आप Present Perfect tense की पहचान कर सकते हैं.
उदाहरण in hindi
- मोहन किताब पढ़ चूका है.
- आरती स्कूल जा चुकी है
- करन खाना खा चूका है.
- सभी बच्चें खेलने जा चुके हैं
Present Perfect continuous tense की पहचान
इन वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रही है और समय भी दिया होता है। उदाहरण- राकेश यह किताब पिछले तीन दिनों से पढ़ रहा है।
उदाहरण
हिमांशु तीन घंटे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा है.
पास्ट टेंस की पहचान- Past tense
इस टेंस के वाक्य के अंत में था थी थे आदि शब्द जुड़े होते हैं. जैसे वहां मैं बैठा था.
Types of past tenses
पास्ट टेंस भी चार प्रकार के होते हैं आइये इनके पहचान को देखते हैं.
Past indefinite tense की पहचान
इसके वाक्यों के अंत में ता था, ती थी, ते थी आदि शब्द आते हैं.
उदाहरण –
सुभाष कानपुर में रहता था.
गोलू क्रिकेट अच्छा खेलता था.
Past continuous tense की पहचान
इस वाक्य के अंत में रहा था, रही थी, रहें थे आदि शब्द आतें है. इन शब्दों को देखकर इस टेंस की पहचान कर सकते हैं.
जैस-
मोहन स्कूल जा रहा था.
गोलू मैच खेल रहा था.
रोहित किताब पढ़ रहा था.
Negative वाक्य के उदाहरण
मैं स्कूल नही जा रहा था
Past Perfect Tense की पहचान
इस टेंस के वाक्य के अंत में चूका था , चुकी थी, चुके थे आदि शब्द आते हैं. इस शब्दों को देखकर आप पास्ट परफेक्ट टेंस की पहचान कर सकते हैं.
आइये इस टेंस के कुछ उदाहरण को समझते हैं
राम खाना खा चूका चूका था.
मैं कानपुर से आ चूका थे.
उपरोक्त सभी टेंस के वाक्यों में चूका था चुके थे चुकी थी शब्द आये हैं इसलिए वाक्य पास्ट परफेक्ट टेंस है.
interrogative वाक्य के उदाहरण – तुम मेरे आने से पहले वह अपना कार्य क्यों नही समाप्त कर चूका था.
सभी टेंसों की इस लेख में केवल पहचान बतायी जा रही है, आप टेंस बनाने के सभी नियम (Translation rules) के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं टेंस कितने प्रकार के होते हैं एवं टेंस बनाने के नियम
Past perfect continuous की पहचान
इस टेंस में भुतकाल में किसी काम का जारी रहना बताया जाता है एवं उसका समय भी दिया जाता है.
इस टेंस में सहायक क्रिया had been का उपयोग किया जाता है। इसमें verb में ing जोड़ा जाता है।
जैसे – वह दो घंटे से अपना कम कर रहा था.
Future indefinite tense
इसके वाक्य के अंत में गा, गी गे आदि शब्द आते हैं
वह स्कूल जायेगा.
future continuous tense
इस टेंस के वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहें होंगे आदि शब्द आते हैं.
वह स्कूल जा रहा होगा.
future perfect tense
इस टेंस के वाक्यों के अंत में चूका होगा, चुके होंगे, चुकी होगी आदि शब्द आते हैं.
वह स्कूल जा चूका होगा.
future perfect continuous
पहचान – वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द आते हैं.
वह दो घंटे से पढ़ रहा होगा.
पूछे गये प्रश्न
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में अनुवाद बनाने का नियम बताइए
formula- subject+ helping verb ( is / am / are) + verb+ ing+ obj
राम क्रिकेट खेल रहा है का अनुवाद करो
Ram is playing cricket.
Is का प्रयोग कितने वचन कर्ता के के साथ किया जाता है
singular noun या एक वचन कर्ता के साथ किया जाता है.
माता जी कल खाना खायेंगी
The mother will eat food tomorrow.
Tense कैसे पहचाने?
टेंस को पहचानने के लिए वाक्य के अंत में लगे शब्दों को देखना पड़ता है.
प्रजेंट टेंस की क्या पहचान है?
इसके वाक्य के अंत में है हूँ हो शब्द आते हैं.
टेंस कितने प्रकार के होते हैं
टेंस तीन प्रकार के होते हैं एवं उनके चार चार प्रकार हैं.
वह लिखता है यह कौन सा टेंस है?
इसमें वाक्य के अंत में ता है शब्द जुड़ा है इसलिए यहPresent indefinite tense है.
इन्हें भी पढ़ें
पढ़िए भविष्य काल किसे कहते हैं | भविष्य काल के वाक्य
भूतकाल कितने प्रकार के होते हैं | Bhutkal ke prakar
क्या आपका भी प्रश्न है कि Diploma Kya Hai देखिये पूरे लेख को