वर्तमान काल किसे कहते हैं एवं वतर्मान काल के भेद

वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद के बारे में पूरे  विस्तार से इस लेख में चर्चा की गयी है. यदि आप अंग्रेजी अनुवाद या हिंदी अनुवाद करना चाहते हैं तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है.

वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद को समझने के लिए सबसे पहले काल को समझना होगा तो आइये समझते हैं, काल किसे कहते हैं और काल के भेद कितने प्रकार के होते हैं.

वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद

वर्तमान काल, काल का ही भेद होता है. काल को तीन भागो में बाटा गया है. इसी तीन भागो में से एक वर्तमान काल भी है.

वर्तमान काल दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें से एक वर्तमान और दूसरा काल है. इसलिए वर्तमान काल को  समझने से पहले काल को समझना होगा.

काल किसे कहते हैं

क्रिया की तीन अवस्थाएं होती हैं और इनके द्वारा ही काल की जानकारी प्राप्त होती है. अतः क्रिया के द्वारा किसी कार्य के होने या ना होने के समय के जानकारी को काल कहा जाता है.

आइये काल को उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं.

  1. राम और श्याम दोनों साथ में स्कूल जाते हैं. वर्तमान काल
  2. मोहनी पिछले साल से ही कानपुर में रहती है. वर्तमान काल
  3. पाकिस्तान कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था. – भूतकाल
  4. तुम्हें कानपुर में कुछ काम हो तो मुझे बताना मैं काल कानपुर जाऊंगा. भविष्यकाल
  5. बारिश के कारण क्रिकेट मैच ड्रा हो गया है. वर्तमान काल
  6. 1983 में पहली बार भारत ने विश्वकप को जीता था. भूतकाल

साधारण शब्दों में कहे तो काल का सम्बन्ध समय से होता है.

काल के भेद

types to tense, काल के प्रकार

काल को मुख्य रूप से तीन भागो में बाटा गया है जो निम्नलिखित हैं.

  1. वर्तमान काल
  2. भूतकाल
  3. भविष्यकाल

वर्तमान काल

वह समय जो वर्तमान स्थिति को प्रदर्शित करता है तो उसे वर्तमान काल कहा जाता है. वर्तमान काल के द्वारा किसी कार्य का जारी रहना बताया जाता है.

आइये वर्तमान काल को उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं.

वर्तमान काल Example in Hindi

  1. राम स्कूल जाता है
  2. मोहन साइकिल चला रहा है
  3. बारिश हो रही है
  4. मैं किताब पढ़ रहा हूँ
  5. जनवरी का माह चल रहा है.
  6. मेरा भाई कानपुर गया हुआ है.
  7. स्कूल की बिल्डिंग में निर्माण का काम चल रहा है.
  8. उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी जी हैं.
  9. मेरा छोटा भाई गाने अच्छा गा लेता है.
  10. मैं अपने माता-पिता की आदर और सेवा दोनों करता हूँ.
  11. तुम्हारे पिता जी तुम्हें  क्यों पिटते रहते हैं.

वर्तमान काल के कितने भेद होते हैं

(i)सामान्य वर्तमान काल
(ii)अपूर्ण वर्तमान काल
(iii)पूर्ण वर्तमान काल
(iv)संदिग्ध वर्तमान काल
(v)तात्कालिक वर्तमान काल
(vi)संभाव्य वर्तमान काल

सामान्य वर्तमान काल

जिस वाक्य के अंत में ता है, ती है, तें है, आदि शब्द आते हैं तो उसे सामान्य वर्तमान काल कहा जाता है.

आइये सामान्य वर्तमान काल के कुछ उदाहरण को देखते हैं.

  1. सोनम स्कूल जाती है.
  2. राहुल स्कूल नही जाता है.
  3. मोहन रोज मैच खेलने जाता है.
  4. मेरा भाई रोज कोचिंग समय पर जाता है.
  5. पतंग आकाश म उड़ती है.
  6. भूमि का जल प्रतिदिन घटता है.
  7. सोनी हमेशा कक्षा में प्रथम आती है.
  8. धोनी अच्छी विकेट कीपरिंग करते हैं.
  9. जनसँख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है.

अपूर्ण वर्तमान काल

इस काल में किसी कार्य का जारी रहना बताया जाता है. इसमें कार्य के ना तो शुरू होने के समय का जानकारी होती है और ना ही पूर्ण होनी की.

इसीलिए इस काल को अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है.

इस तरह के वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहें हैं, आदि शब्द आते हैं.

अपूर्ण वर्तमान काल के वाक्य

आइये इस काल के कुछ उदाहरण को समझते हैं.

राम स्कूल जा रहा है.

मोहन किताब पढ़ रहा है.

माता जी खाना बना रही हैं.

वर्षा हो रही है.

पिता जी कानपुर जा रहे हैं.

मैं कॉलेज जा रहा हूँ.

तुम अपना काम क्यों नही कर रहे हो.

पानी बहुत तेजी से बह रहा है.

आसमान में काले बादलों का आना शुरू हो रहा हैं.

घर के बाहर बूंदा बांदी हो रही है.

धीरे धीरे सूरज निकाल रहा रहा.

पूर्ण वर्तमान काल

इस तरह के काल में किसी कार्य के पूर्ण होने की जानकारी दी जाती है. इसलिए इस काल को पूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है.

इसके वाक्य के अंत में गया है, गयी है, गये हैं, चूका है, चुके हैं, चुकी हैं शब्द आते हैं. इन शब्दों के द्वारा ही इस काल की पहचाना की जाती है.

पूर्ण वर्तमान काल उदाहरण in Hindi

सुमित खाना खा चूका हैं.

माता जी  जी रामायण पढ़ चुकी हैं .

पिता जी स्नान कर चुके हैं.

किसान खेत में काम कर चूका है.

पिता जी कानपुर पहुच गये हैं

टीचर क्लास में पढ़ा चुके हैं.

संदिग्ध वर्तमान काल

इस काल में कार्य के होने या ना होने में संदेह होता है. शब्दों में कहे तो वह क्रिया जिसके होने में अथवा ना होने में संदेह होता है तो उस काल को संदिग्ध वर्तमान काल कहा जाता है. आइये इस काल को उदाहरण से समझते हैं.

माता जी खाना बना रही होंगी. इस वाक्य का विश्लेषण करें तो ज्ञात होता है की माता जी हो सकता है की खाना बना रही हो या ना बना रही हो.

  1. कानपुर में बारिश हो रही होगी.
  2. मेरी बहन पढ़ाई कर रही होगी.
  3. पिता जी ऑफिस से आ गये होंगे.
  4. भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जा रहा होगा.
  5. अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहे होंगे

तात्कालिक वर्तमान काल

यह काल अपूर्ण काल से मिलता जुलता है. इस काल में क्रिया के द्वारा किसी कार्य का वर्तमान में जारी रहना बताया जाता है.

  1. मैं खाना खा रहा हूँ.
  2. मैं गाना सुन रहा हूँ.
  3. माता जी खाना बना रही हैं.
  4. पिता जी अभी स्नान कर रहे हैं.
  5. मेरे बड़े भाई किताब पढ़ रहे हैं.

उपर्युक्त सभी वाक्यों में क्रिया का वर्तमान में जारी रहना बताया जा रहा है.

संभाव्य वर्तमान काल

इस काल में प्रयुक्त संभाव्य शब्द का अर्थ संभावना से है. अतः जिस क्रिया के माध्यम से वर्तमान काल में किसी कार्य के होने की संभावना को व्यक्त किया जाता है तो वह काल संभाव्य वर्तमान काल कहा जाता है.

  1. शायद बारिश हो रही हो.
  2. शायद आज पिता जी कानपुर से आये हो.
  3. शायद बारिश के कारण मैच बंद हो गया हो.

भूतकाल

इस काल के द्वारा क्रिया के द्वारा किसी कार्य के पूर्ण होने या ना होने को भूतकाल में बताया जाता है. इस काल के वाक्य के अंत में था, थी, थे, आदि शब्द आते हैं.

  1. मैं खाना खा रहा था.
  2. मैं बचपन में साइकिल से स्कूल जाता था.
  3. तुम्हारे आने से पहले ट्रेन जा चुकी थी.
  4. सुबह से आज वर्षा हो रही थी.
  5. मैं रोज हॉकी मैच खेलने जाया करता था.
  • मैं स्कूल जाता था.
  • कल भारत का मैच खेला गया था.
  • तुम्हारे आने के पहले मैं खाना खा चूका था.

उपरोक्त सभी वाक्यों में कार्य का पूर्ण होना बताया जाता है इसलिए यह भूतकाल के वाक्य हैं.

भूतकाल के प्रकार

भूतकाल को अंग्रेजी में 4 भागों में विभाजित किया गया जबकि हिंदी भाषा में इसे 6 भागों में विभाजित किया गया हैं. भूतकाल के 6 भागों को आइये देखते हैं.

  • सामान्य भूत (Past Indefinite Tense) …
  • आसन्न भूत (Recent Past Tense) …
  • पूर्ण भूत (Past Perfect Tense) …
  • अपूर्ण भूत (Past Continuous Tense) …
  • संदिग्ध भूत (Doubtful Past Tense or Presumptive Perfect) …
  • अभ्यस्त भूत (Habitual Past Tense)
  • हेतुहेतुमद् भूतकाल

भविष्य काल

इस काल के माध्यम से आने वाले समय के कार्य को बताया जाता है. अर्थात वो क्रिया जो भविष्य में किसी कार्य के पूर्ण होने को बताती है तो उसे भविष्य काल कहा जाता है.

इस काल के अंत में गा है, गी है, गें हैं आदि शब्द आते हैं

भविष्य काल के वाक्य

  1. सोमवार से स्कूल खुलेगा.
  2. मैं कल मंदिर जाऊंगा.
  3. तुम मेरे साथ कल लखनऊ चलोगे.
  4. शुक्रवार से लॉकडाउन के कारण सभी विद्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
  5. सभी पवित्र स्थल अगले महीने से भक्तों के लिए अगले महीने से खोल दिए जायेंगे.

भविष्य काल के भेद

भविष्य काल मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं.

  1. सामान्य भविष्य काल
  2. संभाव्य भविष्य काल
  3. आज्ञार्थ भविष्य काल

पूछे जाने वाले प्रश्न

वर्तमान काल के कितने भेद?

इसके कुल 6 भेद होते हैं.

वर्तमान काल की परिभाषा क्या है?

वह क्रिया जिसके द्वारा वर्तमान स्थिति के बारे में पता चलता है तो वर्तमान काल कहते हैं.

उम्मीद है कि यह पोस्ट आपकी मदद की होगी और आपके वर्तमान काल एवं वर्तमान काल के भेद के सवाल का जवाब मिल गया होगा. यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें.

इन्हें भी पढ़ें

पॉलिटेक्निक पेपर (PDF) डाउनलोड करें | Polytechnic Syllabus

टेंस कितने प्रकार के होते हैं- Tense Ke Prakar, How Many Types Of Tense

उत्तल लेंस और अवतल लेंस की परिभाषा, उपयोग, अंतर और चित्र

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस | Present Perfect Tense in Hindi to English

 

 

 

Leave a Comment